नमस्कार दोस्तों, हर किसी का सपना होता है कि वो अपने जीवन में एक सफल इंसान बने। इसी को ध्यान में रखते हुये सभी छात्र मेहनत करते हुए आगे बढ़ते है। कुछ छात्र अपने जीवन में एक सफल डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते है, वही कुछ छात्र ऐसे भी होते है जो अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते है। आज का हमारा लेख उन छात्रों के लिए है जो आसमान की ऊंचाइयों में उड़ना चाहते हैयानि एक पायलट बनना चाहते है। इस लेख में हम आपको Pilot Kaise Bane, पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, पायलट बनने की योग्यता क्या है, पायलट बनने में कितना समय और कितना खर्चा आता है आदि पायलट बनने से संबंधित विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Pilot कौन होता है?
जैसा की आप सभी जानते है जो व्यक्ति हवाई जहाज उड़ाता है उसे पायलट कहते है। दोस्तों पायलट कई प्रकार के होते है जैसे चार्टर पायलट, एयरलाइन पायलट, कॉर्पोरेट पायलट आदि पायलट आवागमन के विस्तार में तो अपनी अहम भूमिका निभाते ही है साथ ही साथ देश के प्रति अपना विशेष योगदान भी देते है। सामान्य जीवन में यात्रियों का सामान को उनके सही जगह तक पहुंचाना या फिर देश के बॉर्डर की रक्षा करने के लिए रणभूमि में अपना युद्ध कौशल दिखाना हो एक पायलट अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।
कई बार ऐसी भी परिस्थिति आ जाती है जहाँ पायलट अपने पेसेंजरो की रक्षा करते है और उन्हें मुसीबत आने से पहले सही सलामत सुरक्षित जगह पर पंहुचा देते है। यदि आप पायलट बनना चाहते है तो आपके अंदर हौसला और जुनून का होना बहुत जरुरी है क्योंकि पायलट बनना आसान नहीं होता, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना होता है।
पायलट बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
- Pilot बनने के लिए सबसे अनिवार्य योग्यता है आपका भारतीय नागरिक होना।
- पायलट बनने के लिए आपका 12वी कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित यानि PCM के साथ न्यूनतम 50% से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- पायलट के लिए आपकी लंबाई भी बहुत ज्यादा मायने रखती है आपकी लंबाई न्यूनतम 5 फुट होना अनिवार्य है।
- आपका शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना जरुरी है।
- आपको आँखों से जुड़ी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए यानि आपका आई साइट बहुत अच्छा होना चाहिए।
- इसके अलावा आपकी आयु न्यूनतम 16 वर्ष होना अनिवार्य है।
यदि आपमें ये सारी योग्यता है तो आप 12वी कक्षा के बाद पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकते है। यानि आप पायलट बनने के लिए किसी ट्रेनिंग संस्थान में प्रवेश ले सकते है।
एयर फोर्स पायलट कैसे बने (Air Force Pilot Kaise Bane)
जानकारी के लिए बता दूँ एयर फोर्स पायलट को फाइटर पायलट भी कहा जाता है। एयर फोर्स के पायलट साधारण विमान उड़ाने के साथ साथ लड़ाकू विमानों को उड़ाने में माहिर होते है। इसके अलावा युद्ध जैसे हालातो में दुश्मनों का सामना करने के लिए भी फाइटर पायलट पूरी तरह से प्रशिक्षित होते है। यहाँ तक की अंतर्राष्ट्रीय मिशन को अंजाम देने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते है।
यदि आप एयर फोर्स में पायलट बनने के इच्छुक है तो उसके लिए आपको सबसे पहले 12वी कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित यानि PCM विषय के साथ अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना होगा। इसके बाद NDA की परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना होगा। NDA की परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद आपको कोर्स का चयन करना होगा। याद रहे आपके NDA में आये अंक के हिसाब से ही आपको कोर्स दिया जाएगा।
NDA पायलट का कोर्स पूरा करने में तीन साल समय लगेगा। कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग दी जायेगी। जैसे ही ट्रेनिंग समाप्त होती है वैसे ही आप भारत सरकार के ऑफिसियल फाइटर पायलट बन जाते है। फाइटर पायलट बनने के बाद आप सेना में फाइटर जेट, लड़ाकू हेलीकाप्टर आदि उड़ाने में सक्षम हो जाते है। याद रहे दोस्तों फाइटर पायलट की नौकरी बहुत जिम्मेदारी वाली होती है क्योंकि इसमें न केवल आपको लड़ाकू विमान उड़ाना होता है बल्कि युद्ध जैसे हालात में हमला करना और रेस्क्यू ऑपरेशन को भी अंजाम देना होता है।
कमर्शियल पायलट क्या होता है (Commercial Pilot Kaise Bane)
Commercial पायलट बनने के लिए भी आपको 12वी कक्षा PCM विषय से अच्छे अंको के साथ पास करना होगा। इसके बाद आपको किसी भी अच्छे फ्लाइंग क्लब में प्रवेश लेना पड़ेगा। याद रहे आप उसी फ्लाइंग क्लब में एडमिशन ले जो भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय (DGCA) के अंतर्गत आता हो। फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेने के बाद आपको पायलट बनने के लिए कुछ सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। चलिए हम उस सर्टिफिकेट के बारे में अच्छे से जान लेते है।
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (Student Pilot License)
स्टूडेंट पायलेट लाइसेंस को संक्षिप्त में SPL भी कहा जाता है। इसे हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले किसी फ्लाइंग क्लब में प्रवेश लेना होता है और अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है। इसके साथ ही आपको सिक्योरिटी क्लीयरेंस और बैंक गारंटी भी चाहिए होती है। यदि आप शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट है तभी आपको फ्लाइंग क्लब में प्रवेश मिलेगा।
फ्लाइंग क्लब में प्रवेश हो जाने के बाद आपको कुछ सब्जेक्ट जैसे इंजन, एविएशन, नेविगेशन आदि दिए जाते है जिसके बारे में आपको अच्छे से समझना होता है। इसके बाद आपको इन सभी परीक्षा को पास करना होता है। परीक्षा में पास हो जाने के बाद आपको SPL का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। SPL का सर्टिफिकेट प्रदान करने के बाद आपको आगे पायलट बनने के लिए PPL सर्टिफिकेट भी हासिल करना होता है।
प्राइवेट पायलट लाइसेंस (Private Pilot License)
SPL सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद आप PPL सर्टिफिकेट पाने के लिए आवेदन कर सकते है। PPL सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको करीब 60 घंटे की विमान यात्रा तय करनी होती है यानि आपको 60 घंटे विमान उड़ाना होता है। साथ ही साथ आपको कुछ टेस्ट भी देने होते है यदि आप अच्छे से सभी टेस्ट में सफल हो जाते है तब आपको PPL सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।
इन 60 घंटे के उड़ान में कई बार आपके साथ एक ट्रेनर भी होता है और कई बार आपको अकेले ही विमान को जिम्मेदारी से उड़ाना होता है। इसी 60 घंटो में आपके विमान उड़ाने और उसे सही तरीके से संभालने के लिए कई सारे टेस्ट लिए जाते है और जब आप इन सभी टेस्ट में सफल हो जाते है तब आपको PPL सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है।
प्राइवेट पायलट लाइसेंस हासिल कर लेने के बाद आप किसी भी व्यक्ति या एयर लाइन कंपनी के लिए निजी विमान उड़ा सकते है। लेकिन आप यात्री विमान नहीं उड़ा सकते क्योंकि यात्री विमान उड़ाने के लिए आपको CPL सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। बिना CPL सर्टिफिकेट हासिल किये आपको यात्री विमान उड़ाने का अनुमति नहीं दिया जाता। आप PPL सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद CPL सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है।
कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial Pilot License)
कमर्शियल पायलेट लाइसेंस हासिल करने के लिए आपको तकरीबन 250 घंटों की उड़ान पूरी करनी होती है। हालाँकि सबसे अच्छी बात यह ही की इन 250 घंटो में आपके PPL सर्टिफिकेट के दौरान भरी गयी 60 घंटो की उड़ाने भी शामिल होती है। यानी आपको CPL सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 190 घंटो की उड़ान भरनी होती है। उड़ान पूरा कर लेने के बाद आपका फिर से मेडिकल टेस्ट लिया जाता है और आपके फिटनेस को जांचा जाता है। मेडिकल सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद आपको आखिरी बाद एक और टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में सफल जो जाने के बाद आपको कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल जाएगा।
इस लाइसेंस को हासिल करने के बाद आप एक पायलट के तौर पर किसी भी एयर लाइन कंपनी में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है। इस लाइसेंस के बाद आप एक पायलट के तौर पर किसी भी विमान को उड़ाने में सक्षम हो जाते है।
पायलट बनने के लिए खर्चा कितना आता है?
पायलट बनने का खर्चा कितना होगा यह आपके ऊपर निर्भर होता है यदि आप किसी अच्छे फ्लाइंग इंस्टिट्यूट से एडमिशन लेते है तो आपको कमर्शियल पायलट बनने में 20 से 30 लाख का खर्चा लगेगा। पायलट बनने का कोर्स बहुत महंगा होता है और पायलट बनने में जितना भी खर्चा आता है उसे आपको खुद वहन करना होता है।
दोस्तों यदि आप कम खर्च में पायलट बनना चाहते है तो आपको एयर फोर्स में भर्ती होना पड़ेगा। क्योंकि एयर फोर्स में पायलट बनने का खर्चा एक कमर्शियल पायलट बनने ने लगने वाले खर्च से थोड़ा कम होता है।
पायलट का वेतन (Salary of Pilot)
जिस प्रकार एयर फोर्स में पायलट और कमर्शियल पायलट बनने में खर्चा अलग अलग होता है उसी तरह पायलट का वेतन में अलग अलग होता है। यदि आप एयर फोर्स में पायलट बनते है तो शुरुआत में आपकी सैलरी 80,000 से 1 लाख रूपए प्रति माह होगी। जो धीरे धीरे बढ़कर 2 लाख तक हो
जायेगी।
लेकिन यदि आप कमर्शियल पायलट बनते है तो शुरुआत में आपकी सैलरी 1 लाख से 2 लाख के बीच होगी। पायलट की सैलरी उनके अनुभव और विमान उड़ाने के क्षमता पर निर्भर करता है। एक अनुभवी पायलट की सैलरी 6 से 10 लाख तक की हो सकती है।
पायलट की नौकरी देने वाली कुछ विशेष कंपनियां
पायलट की नौकरी करने के लिए भारत में कई सारी एयर लाइन कंपनियां मौजूद है यदि आप पायलट बनने के लिए जरुरी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते है तो आप अपने करियर को एक पायलट को तौर पर नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। भारत में मौजूद कुछ प्रमुख एयर लाइन कंपनियों के नाम इस प्रकार है –
- Air India
- IndiGO
- Air Asia
- Spice Jet
- गो एयर
- विस्तार
- डेक्कन चार्टर्स
- एयर कोस्टा
- इंडिया जेट एयरवेज आदि
पायलट बनने के बाद करियर
पायलट की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपको पायलट बनने के लिए लाइसेंस मिल जाता है। लाइसेंस मिलने के बाद आप किसी भी एयर लाइन कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। शुरुआत में आपको एक Co-Pilot के तौर पर विमान उड़ाने की जिम्मेदारी मिलती है लेकिन धीरे धीरे आप एक मेन पायलट के सफर तक पहुंच सकते है।
कमर्शियल पायलट बनने के बाद आप मिलिट्री तथा पैरा मिलिट्री में अपनी सर्विस देने के पात्र हो जाते है इसके बाद आप इस क्षेत्र में जिम्मेदारी के साथ नौकरी कर सकते है और अपने करियर नई उड़ान दे सकते है।
पायलट बनने के लिए भारत के कुछ अच्छे संस्थान
वैसे तो भारत में कई सारे संस्थान है जहाँ से आप पायलट बनने की तैयारी कर सकते है लेकिन हम आपको कुछ संस्थान के नाम बता रहे है जहा से आप पायलट बनने की पढ़ाई अच्छे से पूरी कर सकते है।
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
- राजीव गाँधी अकेडमी फॉर एविएशन
- हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल एविएशन ( HICA)
- कारवार एविएशन अकादमी, महाराष्ट्र
- चीम्स एविएशन अकादमी, मध्य प्रदेश
- ओरियंट फ्लाइट स्कूल, पांडिचेरी
इसके अलावा भी भारत में कई सारे संस्थान है जहा आप पायलट बनने के लिए एडमिशन ले सकते है। लेकिन आप सिर्फ उसी संस्थान में प्रवेश ले जो DGCA और भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
इसे भी जरूर पढ़े –
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप अच्छे से पायलट बनने के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको Pilot Kaise Bane, पायलट बनने के लिए योग्यता, पायलट बनने में खर्चा कितना आता है साथ ही साथ पायलट बनने के बाद वेतन कितना मिलता है के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। मुझे आशा है हमारे द्वारा इस लेख में उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताये। धन्यवाद..