RAS Full Form : हर छात्र अपने जीवन में कामयाब व्यक्ति बनने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इनमे से कई सारे छात्र ऊंचे पद का सरकारी अधिकारी बनने के लिए दिन रात एक कर देते है। आज का हमारा यह लेख RAS अधिकारी के ऊपर है, कई सारे छात्र है जो अपने जीवन में RAS अधिकारी बनने का सपना संजोकर रखते है। ऐसे में यदि आप भी एक RAS अधिकारी बनना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा।
इस पोस्ट में हम आपको RAS Full Form in Hindi, RAS क्या होता है, RAS बनने के लिए योग्यता क्या होती है आदि RAS से संबंधित बातो के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे लेख पर अंत तक बने रहे।

RAS Full Form in Hindi
RAS का फुल फॉर्म ‘‘Rajasthan Administrative Service (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस)” होता है। हिंदी में RAS को राजस्थान प्रशासनिक सेवा कहते है।
आर.ए.एस क्या होता है (What is RAS in Hindi)
जिस तरह हर राज्य की अपनी अलग प्रशासनिक सेवा होती है। उसी तरह राजस्थान राज्य की राजस्थान प्रशासनिक सेवा है। यह प्रशासनिक सेवा सन 1950 से लेकर अब तक राजस्थान राज्य में कार्यरत है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बहुत सारे अलग अलग पद होते है और उन पदों के हिसाब से ही RAS अधिकारी की नियुक्ति sub-district level पर की जाती है। राजस्थान सरकार के द्वारा एक RAS अधिकारी को राजस्व प्रशासन का सही तरिके से संचालन करना साथ ही कानून व्यवस्था को सुचारु ढंग से बनाये रखना आदि कई प्रकार के जिम्मेदारियों को करने के लिए सौपा जाता है।
राजस्थान सरकार के द्वारा हर साल राजस्थान प्रशासनिक सेवा विभाग के अंतर्गत रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया जाता है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन RAS परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। जो भी छात्र इस परीक्षा को अच्छे अंको से उत्तीर्ण करता है उसे राजस्थान प्रशासनिक विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्त कर दिया जाता है।
RAS बनने के लिए योग्यता
RAS अधिकारी बनने के लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यताओ का निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है।
- RAS बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- RAS बनने के लिए उम्मीदवार का स्नातक यानि ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 के मध्य होना चाहिए।
RAS Exam Pattern
आर.ए.एस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है जिसे उत्तीर्ण करने के बाद ही आर.ए.एस का पद मिलता है। यदि आप आर.ए.एस अधिकारी बनना चाहते है तो उसके लिए आपको तीनो चरणों की परीक्षा को पास करना होगा। तीनो चरणों के परीक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी हमने नीचे बताया है।
प्रारम्भिक परीक्षा (PRE exam)
यह आर.ए.एस परीक्षा का पहला चरण होता है जिसमे इतिहास, भूगोल, राजनितिक, अर्थशास्त्र, सामान्य ज्ञान से संबंधित 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। यह पेपर कुल 200 अंको का होता है। साथ ही साथ इस परीक्षा में negative marking भी होता है।
मुख्य परीक्षा (Mains exam)
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र मुख्य परीक्षा देने के पत्र हो जाते है। मुख्य परीक्षा में General Study के तीन और हिंदी व अंग्रेजी के एक प्र्श्न पत्रों को हल करना होता है यानि आपको मुख्य परीक्षा में 4 प्रश्न पत्रों को हल करना होता है। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंको का होता है तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 3 घंटे निर्धारित किये होते है।
साक्षात्कार (Interview)
यह RAS Exam का अंतिम चरण होता है, मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले छात्र इस परीक्षा को देने के पत्र हो जाते है। अंतिम चरण की परीक्षा यानि इंटरव्यू बड़े बड़े अधिकारियो के द्वारा लिया जाता है। इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवार के नॉलेज, कॉन्फिडेंस आदि चीजों को परखा जाता है, और उसी के हिसाब से अंक भी दिया जाता है। अंतिम चरण की परीक्षा के बाद मेरिट आधार पर उम्मीदवारों को RAS का पद आबंटित किया जाता है।
RAS अधिकारी का वेतन
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के कई अलग अलग पद होते है और पद के हिसाब से वेतन भी अलग अलग होता है। अगर औसतन वेतन की बात की जाए तो, एक RAS का वेतन 50,000 से 65,000 के मध्य होता है जिसमे सरकार के तरफ से मिलने वाले भत्ते भी शामिल होते है।
अन्य जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों अब आप अच्छे से RAS के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको RAS Full Form in Hindi, RAS क्या होता है, आरएएस बनने के लिए योग्यता क्या होती है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। मुझे आशा है हमारे इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे। और इससे जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताये। हमारा लेख अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
very useful information