आज के इस पोस्ट में हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।आप सभी Instagram के बारे में जानते ही होंगे, और आपने कभी न कभी इसका इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन क्या आप जानते है इंस्टाग्राम के जरिये आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। ऐसे कई सारे तरीके है जिसके माध्यम से आप Instagram से पैसे कमा सकते है। आज के दौर में लगभग हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करता है, साथ ही कई सारे लोग है जो इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे भी कमा लेते है।
कई लोग है जो अपनी 1-2 सालो की मेहनत से इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे है। हालाँकि ऑनलाइन पैसा कामना आसान नहीं होता है लेकिन अगर आप मेहनत से काम करेंगे तो आप एक दिन अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन आपको उससे पहले कुछ बातो को अच्छे से समझना होगा, इस पोस्ट में हम कई सारे तरीके बताएँगे जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके। इसलिए इस लेख को ध्यान से आखिरी तक जरूर पढ़े।

2023 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)
निचे इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा से आप पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके इस प्रकार है –
- Affiliate Marketing करके
- sponsored post करके
- अकाउंट प्रमोट करके
- Physical Product Sell करके
- Digital Product Sell करके
- इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर
- फोटो बेचकर
ये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे तरीके है चलिए हम इनके बारे में विस्तार से जान लेते है।
#1. Affiliate Marketing करके
यदि आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते तो आपके जानकारी के लिए बता दूँ, यह एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जिसमे आपको किसी भी कंपनी के product का प्रचार करना होता है, इसके लिए कंपनी आपको एक लिंक उपलब्ध कराती है अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से सामान को खरीदता है तो आपको उसके कुछ पैसे मिलते है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना होता है।
आप Amazon के बारे में जानते ही होंगे, Amazon का Affiliate Program भी है जो काफी ज्यादा मशहूर है। आप Amazon Affiliate Program से जुड़ सकते है और वहां से आप आपने Instagram पेज से संबंधित प्रोडक्ट को उठाकर उसका प्रमोशन कर सकते है। आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक के माध्यम से अगर कोई भी व्यक्ति सामान खरीदता है, तो कमीशन के तौर पर आपको Amazon कुछ पैसे देता है।
मानलो आपका इंस्टाग्राम पर Skin Care से जुड़ा कोई पेज है तो आप amazon से किसी अच्छे skin care प्रोडक्ट के लिंक को उठाकर अपने इंस्टाग्राम पेज के Bio या stories के माध्यम से प्रमोशन कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके सामान को खरीदता है तो आपको कुछ पैसे कमिशन के रूप में मिलेगा।
दोस्तों इंस्टाग्राम followers आपके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट पर काफी ज्यादा ध्यान देते है इसलिए आप Affiliate Link के बारे में लोगो को अपने caption में जानकारी दे सकते है ऐसा करने से उनका ध्यान लिंक पर बहुत जल्दी पड़ेगा। साथ ही साथ आप अपने followers को किसी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु भी दे सकते है कि, किस वजह से आपको ये प्रोडक्ट अच्छा लगता है, ऐसा करके आप और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सकते है।
जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है
#2. Sponsored Post के जरिये
यह Instagram से पैसे कमाने का काफी मशहूर तरीका है। यदि आप अपने इंस्टाग्राम पेज को किसी अच्छे niche में grow कर लेते है तो कई सारे Brands आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पैसे देंगे। उदाहरण के लिए यदि आपका skin care से जुड़ा कोई पेज है जिसे आपने अच्छे से grow कर लिया है। तो कई सारे Skin Care से जुड़े Brand आपको Sponsored करेंगे।
#3. किसी दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके
इंस्टाग्राम में कई सारे यूजर ऐसे होते है जो अपने followers को बढ़ाना चाहते है। ऐसे में यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे followers है तो आप किसी दूसरे के अकाउंट का प्रमोशन भी कर सकते है। ऐसा करने के लिए आपका अपने followers के साथ engagement अच्छा होना चाहिए। यदि आपका followers के साथ engagement अच्छा है तभी आप किसी दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करे।
यह काम करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज के Bio में आप अकाउंट प्रमोशन करते है उसके बारे में लिखना होगा और अपना Contact number या email देना होगा। ताकि लोग अपने अकाउंट को प्रमोशन करने के लिए आपसे सम्पर्क कर सके। आपसे कई सारे लोग सम्पर्क करेंगे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने को कहेंगे, आप अपने हिसाब से अकाउंट को प्रमोशन करने के पैसे ले सकते है।
#4. Physical Product Sell करके
कई सारे लोग इंस्टाग्राम से प्रोडक्ट की खरीदी भी करते है यदि अपने Physical प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो आप आसानी से इंस्टाग्राम के जरिये बेच सकते है। इंस्टाग्राम ने ऐसा काम करने के लिए कई सारे Business Account Feature निकाल दिए है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।
अगर आप एक Entrepreneur है और आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट के जरिये उसे आसानी से बेच सकते है। हालाँकि शुरुआत में आपको थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन यदि आप अच्छे से strategy बनाकर काम करते है तो धीरे धीरे आपकी sell बड़ती जायेगी।
यदि आप इंस्टाग्राम पर Product बेचकर पैसे कमाना चाहते है, तो आप Print-on-demand सर्विस का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट बेचे। यानि आप t-shirt print, pillows, coffee mug या कोई दूसरा physical product बेचे। इससे फायदा यह होगा कि आप print या ship तभी करेंगे जब आपके पास कस्टमर का आर्डर आएगा।
#5. Digital Product Sell करके
इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, जब आप इंस्टाग्राम से फिजिकल प्रोडक्ट को बेच सकते है तो आप डिजिटल प्रोडक्ट को भी बेच सकते है। आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत अच्छा e-commerce स्टोर बन गया है। यदि आपके पास कोई ebook है, तो आप इंस्टाग्राम पर उसे बेच के अच्छे पैसे कमा सकते है। साथ ही आप अपने online course को भी बेच सकते है। यदि आप एक graphic designer है और आपके पास बहुत से अच्छे design templates है तो आप उसे भी बेच सकते है।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट में आपको कई फीचर मिलते है जिससे कस्टमर्स के लिए आपके प्रोडक्ट को खरीदना आसान हो जायेगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए प्रोडक्ट का advertise करना भी काफी ज्यादा किफायती है।
#6. Instagram अकाउंट बेचकर
यह तरीका आपके लिए अच्छा तभी होगा जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा followers होंगे। आप अकाउंट बेचकर लाखो रूपए कमा सकते है हालाँकि यह आपके इंस्टाग्राम पेज followers की संख्या पर निर्भर करता है। इंस्टाग्राम पर कई सारे यूजर मौजूद होते है जो ज्यादा followers वाले अकाउंट को खरीदना चाहते है।
यदि आपको पास Instagram account है जिसमे बहुत अधिक followers है और आपका अपने followers के साथ engagement काफी अच्छा है साथ ही आपका जो Niche है वो किसी पॉपुलर तथा अच्छे टॉपिक के ऊपर है। तो आप इस अकाउंट को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बस आपको engagement का अच्छे से ध्यान देना होगा।
क्योंकि कोई भी buyer अगर आपका अकाउंट खरीदता है तो सबसे पहले वह आपके account के Insights का स्क्रीनशॉट मांगेगा। इसलिए आपको अपने follower के साथ engagement अच्छी रखनी होगी। आपके अकाउंट की कीमत followers और Engagement के ऊपर निर्भर करता है।
#7. Instagram Account Manager बनकर
आज के दौर में इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट के Sales का potential बहुत ज्यादा है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि small business और startups जिनके पास ज्यादातर लिमिटेड पैसे और resources होते है, वो इंस्टाग्राम के द्वारा अपने बिज़नेस को अच्छे से बढ़ा सकते है।
लेकिन यह बात जरुरी नहीं की हर Brand को सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में अच्छे से पता हो, इसलिए यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज करना जानते है साथ ही आप इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट के माध्यम से किसी बिज़नेस को Grow कैसे करते है उसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी है, तो आप Instagram Account Manager बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
Instagram Account Manager का काम इंस्टाग्राम अकाउंट को सही तरीके से मैनेज करने का होता है। यदि आप Instagram account manager बनकर पैसा कामना चाहते है तो आप small business या startups Brands से सीधे कांटेक्ट कर सकते है या फिर आप Brand के इंस्टाग्राम पेज पर सीधे मैसेज भी कर सकते है।
#8. Photo को बेचकर
यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आपको तरह तरह की फोटो खींचना अच्छा लगता है तो आप Instagram की मदद से अपने द्वारा खींची गयी फोटो को बेच भी सकते है। ऐसा करने के लिए आपको अपने फोटो के ऊपर अपना watermark डालकर इंस्टाग्राम में पोस्ट करना होगा और पोस्ट के Description में अपनी Contact Details देनी होगी। ताकि अगर किसी को आपकी फोटो पसंद आये तो वह आपसे सीधे संपर्क करके फोटो को खरीद सके।
दोस्तों ये कुछ तरीके है जिसके इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है हालाँकि इसके लिए कुछ सालो तक अच्छे से मेहनत करके अपने इंस्टाग्राम पेज को बढ़ाना होगा। आपने Instagram Se Paise Kaise Kamaye उसके बारे में तो जान लिया। अब हम इंस्टाग्राम पेज की शुरुआत और उसे Grow करने के तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
Instagram से पैसे कमाने की शुरूआत कैसे करे?
जैसा की आप सभी अच्छे से जानते है किसी पेड़ के बीज को लगाते ही तुरंत फल देना शुरू नहीं कर देता। इसके लिए आपको उस बीज को लगाने के बाद उसका अच्छे से देखभाल करना होता है तब जाकर वह बड़ा पेड़ बनकर आपको फल देगा। ऐसा ही इंस्टाग्राम में होता है, जब तक आप अपने इंस्टाग्राम पेज को अच्छे से मेहनत करके Grow नहीं करेंगे तब तक आपको परिणाम नहीं दिखेगा। एक और बात आप किसी भी ऐसे वैसे टॉपिक पर अपना इंस्टाग्राम पेज शुरू न करे वरना आपको रिजल्ट अच्छे से नहीं मिलेगा। चलिए अब इंस्टाग्राम पेज की शुरुआत और उसे ग्रो करने में किन बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए उसे भी जान लेते है।
सही Niche का चयन करना
Niche किसी भी इंस्टाग्राम पेज के लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए आपको किसी भी टॉपिक को उठाकर बिना सोचे समझे अकाउंट नहीं बनाना है। बल्कि आपको अच्छे से research करके अपने interest के हिसाब से Niche का चयन करना है। Niche का मतलब आपको अपने पसंद के हिसाब से छोटे से छोटे विषय को चुनना है। साथ ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आगे चलकर उस Niche का कितना ज्यादा महत्व है।
यदि आपको अच्छे से समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह का niche चुने तो हम आपको एक उदाहरण से समझाते है। मान लीजिए आप एक स्टूडेंट है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो आप एक general knowledge से संबंधित इंस्टाग्राम पेज बना सकते है जहाँ आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ दूसरों को भी ज्ञान दे सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपका interest योगा करने या GYM में बॉडी बनाने का है तो आप एक workout से जुड़े इंस्टाग्राम पेज बना कर लोगो को योगा के बारे में या फिर GYM में सही से कैसे workout करे उसके बारे में लोगो को tips दे सकते है।
लगातार पोस्ट डालें
niche चुनने के बाद आपका काम यही खत्म नहीं हो जाता, आपको अपने इंस्टाग्राम पेज का नाम आदि अच्छे से चुनने के बाद लगातार पोस्ट डालने होते है। शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम पेज को अच्छे से grow करने के लिए आपको दिन में कम से कम 4 पोस्ट डालने होंगे। जब आपका पेज अच्छे से grow हो जायेगा तब आप रोज पोस्ट डालने की संख्या को कम भी कर सकते है।
इसके अलावा आपको एक बात का विशेष ध्यान जरूर देना होगा कि कोई भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जिस दिन आप पोस्ट न डाले। क्योंकि ऐसा करने से आपके पेज की पहुंच लोगो तक कम हो जाती है। आप चाहे तो आने वाले दिनों के लिए पोस्ट को Schedule करके रख सकते है।
Stories डालें
भले ही आप अपने पेज पर रोज पोस्ट डाल रहे हो लेकिन Stories डालना भी आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है। शुरुआत में आपको रोज 4-5 stories डालनी होगी। आगे जाकर यदि आपका पेज अच्छे से grow हो जाता है तो फिर आप stories की संख्या को कम भी कर सकते है।
Stories डालना किसी भी इंस्टाग्राम पेज के लिए बहुत जरुरी माना जाता है क्योंकि इससे आपके पेज की पहुंच बढ़ती है, साथ ही stories के माध्यम से आप अपने पेज को followers को जल्दी जल्दी बढ़ा सकते है। आप लोगो तक अपनी stories के पहुंच को बढ़ाने के लिए Hashtags का उपयोग जरूर करे
Engagement
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा से ज्यादा Engagement चाहिए तो उसके लिए Hashtags का सही से Use करना होगा। कुछ लोग ऐसे होते है जो लगातार रोज पोस्ट तो डालते है लेकिन अपने पोस्ट में hashtags का इस्तेमाल नहीं करते और यह उनकी एक सबसे बड़ी गलती होती है। इसलिए आप हर पोस्ट में Hashtags का उपयोग करे और अपने हर पोस्ट में अलग अलग हैशटैग डाले।
Hashtags हमेशा आपके पोस्ट से संबंधित होना चाहिए कहने का मतलब है आपको अपने पोस्ट में उन्ही हैश टैग का इस्तेमाल करना है जो पोस्ट के relevant हो तभी आपको quality followers मिल सकेंगे।
Cross Promotion करना
शुरुआत में आप cross promotion का उपयोग करके अपने इंस्टाग्राम पेज को grow कर सकते है। cross promotion से तात्पर्य है मानलो आपका सामान्यज्ञान से जुड़ा इंस्टाग्राम पेज है और आपके जैसा किसी दूसरे का भी सामान्यज्ञान से जुड़ा पेज है, और आप दोनों के followers की संख्या लगभग एक जैसी है।
आपने दूसरे सामान्यज्ञान पेज के owner से कहा की आप उसके इंस्टाग्राम पेज में अपना पोस्ट डालना चाहते है, बदले में वो भी आपके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट डाल सकता है। इसे ही Cross Promotion कहा जाता है। ऐसा करने से आप दोनों के इंस्टाग्राम पेज जल्दी जल्दी grow करते है क्योंकि दोनों पेज owner एक दूसरे को Tag कर देते है।
ये कुछ तरीके है जिसका पालन करके आप अपने पेज को अच्छे से grow कर सकते है और भविष्य में अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसे भी पढ़े –
तो दोस्तों अब आप अच्छे से Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। साथ ही हमने आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को grow करने में किन किन बात का ध्यान देना चाहिए उसके बारे में भी बताया है। मैं आशा करता हूँ इस लेख में उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपको यहाँ से कुछ सीखने को मिला होगा। इस जानकारी को आप अपने तक बस सीमित न रखे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इंस्टाग्राम से माध्यम से पैसे कमाने के बारे में जान सके। हमारा लेख अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद..