IRS अधिकारी कौन होता है कैसे बने, योग्यता, वेतन की जानकारी

 
IRS Officer Kaise Bane : आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के बाद IRS प्रशासनिक सेवा का चौथा सबसे बड़ा पद है, जिसके कारण कई सारे अभ्यार्थी इस पद का अधिकारी बनने की चाहत रखते है। आईआरएस (IRS) अधिकारी बनने के लिए छात्र को काफी ज्यादा परिश्रम करना पड़ता है क्युकी इस पद के अधिकारी को अच्छी तनख्वा के साथ साथ मान सम्मान भी मिलता है। 
 
IRS अधिकारी को मुख्य रूप से प्रत्यक्ष आय, कॉर्पोरेट, धन, एफबीटी आदि का संग्रह तथा प्रशासन और नीति निर्माण से जुड़े कार्य करने होते है। इस पद पर जो भी व्यक्ति कार्यरत होता है वह भारत का कर प्रशासक माना जाता है। ऐसे में यदि आप भी आईआरएस (IRS) अधिकारी बनने की चाहत रखते है तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। 

इस लेख में हम आपको IRS Full Form, IRS अधिकारी क्या होता है. IRS Officer Kaise Bane, आईआरएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, आईआरएस अधिकारी का वेतन आदि के बारे में विस्तार से जानकरी देंगे। 
 
IRS Full Form, IRS Officer Kaise Bane

 

IRS Full Form in Hindi

IRS का फुल फॉर्म Indian Revenue Service होता है। आईआरएस भारतीय प्रशासनिक सेवा के उच्च पद IAS, IPS, IFS के समान  ग्रुप ‘A’ पद है। 
 

आईआरएस  क्या है? (What is IRS in Hindi )

Indian Revenue Service भारतीय सिविल सेवा के उत्कृठ पदों में से एक है जो भारत में कर प्रशासन का निर्माण करते है। आईआरएस भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग के अधीन कार्य करता है। आईआरएस अधिकारी प्रत्यक्ष (आय, कॉर्पोरेट, धन, एफबीटी आदि ) तथा अप्रत्यक्ष (केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, सीमा शुल्क आदि) कर का संग्रह करना और प्रशासन और नीति निर्माण करने के लिए जिम्मेदार होते है। सरल शब्दो में कहे तो डायरेक्ट टैक्स तथा इनडायरेक्ट टेक्स को वसूलने की जिम्मेदारी IRS Officer को सौपी जाती है।
 
IRS भारतीय प्रशासनिक सेवा का ग्रुप A पद है, जिसका चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से करता है। इस पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को IRS (Income Tax) या IRS (Customs and Certral Excise) के लिए नियुक्त किया जाता है। 
 

आईआरएस के कार्य व जिम्मेदारियां 

  • इस पद पर तैनात अधिकारी आर्थिक सीमाओं के संरक्षक के तौर पर कार्य करते है। उन्हें कानून प्रवर्तन, ख़ुफ़िया संगठनों जैसे CBI, NCB, DRI आदि में नियुक्त किया जाता है। 
  • आईआरएस अधिकारी को केंद्रीय कर नीति के समक्ष कार्य करना होता है जिसमे उन्हें डायरेक्ट टैक्स, इन डायरेक्ट टैक्स, एक्ससाइज ड्यूटी आदि से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श और कार्यवाही करने की जिम्मेदारी होती है। 
  • भारत में होने वाले अवैध रूप से तस्करी, टैक्स की चोरी करने वाले की खिलाफ कार्यवाही करने की जिम्मेदारी होती है साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी जिम्मेदारी एक आईआरएस अधिकारी के पास होती है। 
  • आईआरएस अधिकारी को भारत सरकार के लिए कई प्रकार के समझौते तथा डील पर कार्य करना होता है। 
  • भारत सरकार की टैक्स नीति की जमीनी रिपोर्ट शासन तक पहुँचाना जिससे टैक्स नीति में सुधार या नए नियम बनाए जा सके। 
  • इसके अलावा देश में होने वाले घोटाले को जाँच कर उनका पर्दाफास करने में भी IRS Officer महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 
 

IRS officer कैसे बने 

इस प्रशासनिक पद पर चयन होने के लिए छात्रों को कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा से गुरजना होता है जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में जो भी छात्र अच्छे रैंक हासिल करता है उसे ही IRS का पद मिलता है। आईआरएस अधिकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) और वित्त मंत्रालय के केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के अंतर्गत कार्य करते है। जिसके कारण यह पद काफी ज्यादा जिम्मेदारियों वाला हो जाता है इसलिए जो उम्मीदवार कठिन परिश्रम करके इस पद को हासिल कर लेते है उन्हें यह सम्मानजनक पद प्राप्त हो जाता है। 
 

आईआरएस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 

IRS अधिकारी बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपना स्नातक डिग्री यानि ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र जो अपने डिग्री कोर्स के अंतिम वर्षो में है वो भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ तक की जिन छात्रों में अपना स्नातक डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये पूरा किया है वह भी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के योग्य है। 
 

आयु सीमा 

IRS Officer बनने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षण प्राप्त छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल जाती है। जहाँ ST/SC वर्ग के छात्रों को आयु में पांच साल की छूट मिलती है वही OBC वर्ग के छात्रों को तीन सालो को छूट मिलती है। रक्षा सेवा कार्मिक यानि सेना, BSF आदि में कार्यरत छात्रों को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है। 
 

IRS का परीक्षा प्रारूप 

IRS बनने की चाहत रखने वाले छात्रों को यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। यह परीक्षा साल में एक बार यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाती है। यानि आप ऊपर बताई गयी पात्रता को रखते है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। 
 
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती  है –
  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
जो भी पहले दोनों चरणों की परीक्षा में सफल हो जाता है उन्हें अंतिम चरण की परीक्षा यानि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार के दौरान बड़े बड़े अधिकारियो के द्वारा आपके व्यक्तित्व तथा मानसिक क्षमता का परीक्षण लिया जाता है। साक्षात्कार में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनके रैंक के आधार पर चयन किया जाता है और उन्हें 3 महीने का मूलभूत प्रशिक्षण दिया जाता है।

IRS की ट्रेनिंग 

तीनो चरण पूरा हो जाने के बाद एक मेरिट सूची तैयार की जाती है, जिन छात्रों का नाम उस मेरिट सूची में आता है उन्हें उसके रैंक के आधार पर सिविल सेवा के पद पर नियुक्त किया जाता है जिसके बाद  आईआरएस की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। सभी चयनित उम्मीदवारों को LBSNAA के कैम्पस में ले जाया जाता है जहाँ उनको ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को JNU विश्वविद्यालय के द्वारा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित 2 साल की post graduation की डिग्री उपलब्ध कराई जाती है। यहाँ की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को फील्ड पर किसी सीनियर अधिकारी के अधीन कार्य ट्रेनिंग करनी होती है। जिसके बाद उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के स्थायी पद पर नियुक्त कर दिया जाता है। 
 

IRS Officer Salary

सरकार ने सभी आईआरएस अधिकारी के लिए एक निश्चित वेतन रखा है, जहाँ हर आईआरएस अधिकारी को उनके पद के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाता है। 
  • सहायक आयकर आयुक्त – 15,600-39,100 रुपये,  ग्रेड पे – 5,400
  • उपायुक्त आयकर – 15,600-39,100 रुपये , ग्रेड पे – 6,600
  • संयुक्त आयकर आयुक्त – 15,600-39,100 रुपये,  ग्रेड पे – 7,600
  • अतिरिक्त आयकर आयुक्त – 37,400-67,000 रुपये,  ग्रेड पे – 8,700
  • आयकर आयुक्त – 37,400-67,000 रुपये,  ग्रेड पे – 10,000
  • प्रधान आयकर आयुक्त – 75,500-80,000
  • मुख्य आयकर आयुक्त – 75,500-80,000
  • प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त – 80,000 
वेतन के अलावा आईआरएस अधिकारी को सरकार के तरफ से अनुमोदित्त भत्ते भी प्रदान किये जाते है जिसमे महंगाई भत्ता, HRA, मेडिकल सुविधा आदि शामिल है। वेतन और भत्ते के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए सिविल सर्विस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
 
इसे भी पढ़े – IB Officer कैसे बने
 
निष्कर्ष 
 
यदि आप एक आईआरएस अधिकारी बनने के इच्छुक है तो अपनी तैयारी अच्छे से करनी होगी क्युकी इस परीक्षा में आवेदन करने वालो में से बहुत कम छात्र ही ऐसे होते है जिनका आईआरएस अधिकारी के पद पर चयन होता है। 
 
तो दोस्तों अब आप अच्छे से IRS Officer के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको IRS Officer Kaise Bane, योग्यता, आयु सीमा, जिम्मेदारियां तथा वेतन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया है। मुझे आशा है हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताये। धन्यवाद..

Leave a Comment