Bank Mitra Kaise Bane : बैंक मित्र कैसे बन सकते है

इस लेख हम आपको Bank Mitra क्या होता है, बैंक मित्र के कार्य क्या है, Bank Mitra Kaise Bane, बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता, बैंक मित्र बनने के लाभ आदि के बारे में विस्तार से जानेगे।
जैसा की आप जानते है देश में अब भी कई सारे क्षेत्र है जो शहरों के मुकाबले  कम विकसित है, इन क्षेत्रों में न तो दूर दूर तक कोई बैंक है और न ही कोई एटीएम है। जिसके कारण वहां के लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते। ऐसे में सरकार ने इन लोगो को बैंकिंग सुविधा देने के लिए एक उपाय निकाला जिसे Bank Mitra कहते है। बैंक मित्र लोगो तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करते है। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई सारे पब्लिक सेक्टर बैंक है तो आम  लोगो को अपने साथ काम करके पैसे कमाने के मौका देते है। यदि आप बैंक मित्र बनकर पैसा कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। 
 
Bank Mitra Kaise Bane

बैंक मित्र क्या होता है? (Bank Mitra in Hindi)

बैंक मित्र वे लोग होते है, जिनको सरकार के प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लोगो तक बैंकिंग सुविधा पहुँचाने का कार्य सौपा जाता है। Bank Mitra को उन जगहों की जिम्मेदारी सौपी जाती है जहा दूर दूर तक ना तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम है। बैंक मित्र इन क्षेत्रों ने पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देते है। साथ ही लोगो को धन राशि पहुंचाने का भी काम करते है। 
 

बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • पहचान पत्र के रूप में आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट में से किसी भी एक का होना अनिवार्य है। 
  • योग्यता के लिए आपके पास दसवीं कक्षा का रिजल्ट और चरित्र  प्रमाण पत्र होना चाहिए 
  • पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी या कैंसिल चेक 
  •  व्यावसायिक पते के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी 

Bank Mitra बनने के लिए जरूरत का सामान 

Bank Mitra बनने के लिए सिर्फ वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है, इंटरनेट की सुविधा है तथा प्रिंटर, स्कैनर है। इन सब के अलावा आपके पास कम से कम 100 वर्गफुट का एक ऑफिस होना चाहिए, यदि आपके पास ये सभी चीजे मौजूद है तो आप बैंक मित्र बन सकते है। 
 

Bank Mitra बनने के लिए योग्यता 

  • दसवीं कक्षा पास कोई भी व्यक्ति चाहे वयस्क हो या युवा जो कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी रखते है बैंक मित्र बनने के योग्य है।
  • इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जो रिटायर्ड बैंक कर्मचारी, शिक्षक, सैनिक है वो भी रोजगार के रूप में बैंक मित्र बनकर कार्य कर सकते है। 
  • वही किराना दुकानदार, केमिस्ट शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता केंद्र, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र बनने के लिए फॉर्म भर सकते है। 
बैंक मित्र बनने के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करके जानकारी ले सकते है। 
 

बैंक मित्र के कार्य (Work of Bank Mitra)

  •  बैंक मित्र का मुख्य कार्य प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लोगो को बैंकिंग सुविधा पहुँचाना। साथ ही अन्य सुविधाओं के बारे में लोगो को हर तरह की जानकारी देना और योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना।
  • लोगो कोबैंकिंग लोन से जुड़ी जानकारी प्रदान करना।
  • ग्राहकों की पहचान करना। 
  • लोगो से ली गयी जानकारी के बारे में सही से छानबीन करना। 
  • ग्राहक द्वारा दी गयी राशि को संभाल कर जमा करवाना। 
  • बैंक खाते से जुड़ी सुविधाओं के बारे में लोगो को जानकारी देना। 

Bank Mitra बनने के लाभ 

  • बैंक मित्र बनने के बाद किसी व्यक्ति का खाता खोलने, राशि जमा करवाने, पैसे निकालने, क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान करने पर बैंक आपको कमीशन देता है। 
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत बैंक मित्र को उपकरण, कार या वाहन आदि खरीदने के लिए बैंक से सवा लाख का लोन भी मिलता है।
  • जिसमे 50,000 रूपए का लोन सामान या उपकरण के लिए, 25,000 रूपए का लोन काम के लिए, 50,000 रूपए का लोन वाहन के लिए लागू किया जाता है। 
  • इस कर्ज को चुकाने के लिए बैंक मित्र को 35 से 60 महीने तक का समय दिया जाता है। हालाँकि इस स्कीम का लाभ सिर्फ वही ले सकते है जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष है।  
  • PMJDY  के तहत बैंक खाता खोलने वाले बैंक मित्र को सर्विस टेक्स नहीं देना पड़ता। 
  • बैंक मित्र को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए सेवा कर नहीं देना पड़ता। 

बैंक मित्र कैसे बने (bank mitra kaise bane)

बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास दसवीं का रिजल्ट होना अनिवार्य है साथ आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए क्योंकि इसमें जितने भी कार्य होते है वो अभी कंप्यूटर के जरिये किये जाते है। इसके अलावा हमने जो भी जरूरत के सामान के बारे में बताया है वो सब भी आपके पास होना चाहिए। बैंक मित्र के लिए आवेदन कैसे करे उसके बारे में जान लेते है –
  • सबसे पहले bankmitra.csccloud.in वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको VLE Registration पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे आपसे जरुरी जानकारी जैसे नाम, पता, जिला, मोबाइल नंबर आदि जो भी जानकारी पूछी जाती है उसे सही तरीके से भरे और आखिरी में Submit बटन पर क्लिक करे
आपके द्वारा सबमिट किये फॉर्म की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद विभाग की तरफ से आपको ईमेल में माध्यम से जानकारी भेज दिया जाएगा। जिसके बाद आप बैंक मित्र बन सकते है। 
 

Bank Mitra का वेतन 

Bank Mitra को महीने का 5000 वेतन प्राप्त होता है। इसके साथ ही नया खाता खोलने, राशि जमा करने आदि बैंकिंग सेवाओं पर बैंक मित्र को कमीशन भी मिलता है। यदि कोई बैंक मित्र नियमित रूप से कार्य करता है तो उसे कमीशन भी अच्छा मिलता है। 
 
 
Conclusion 
तो दोस्तों अब आप अच्छे से बैंक मित्र बनने के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको Bank Mitra कौन होता है, Bank Mitra Kaise Bane, बैंक मित्र बनने की योग्यता, बैंक मित्र के कार्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया है। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इससे जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिख कर जरूर बताये। धन्यवाद..  

Leave a Comment