यदि आपके मन में सीटीईटी क्या है, CTET Full Form in Hindi क्या होता है?, सीटीईटी परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करे, सीटीईटी का परीक्षा पैटर्न क्या है आदि CTET से संबंधित सवाल है तो यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा।
CTET एक परीक्षा है और इस परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनने के लिए कई सारे परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, जिनमें से सीटीईटी एक मुख्य परीक्षा है। जो भी व्यक्ति इस परीक्षा को पास कर लेता है वह केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गयी शिक्षक भर्ती में अपना आवेदन दे सकता है। साथ ही सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद आप कॉलेज में पढ़ाने योग्य भी बन जाते है। यदि आप भी सीटीईटी परीक्षा देने की सोच रहे है तो हमारा लेख अंत तक जरूर पढ़े।

CTET Full Form in Hindi
CTET का फुल फॉर्म “Central Teacher Eligibility Test” होता है। हिंदी में सीटीईटी में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते है। सीटीईटी की यह परीक्षा CBSE यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को वे सभी अभ्यार्थी दे सकते है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार से स्कूल में शिक्षक बनकर अपना भविष्य बनाना चाहते है।
CUET Exam kya hai?
प्राइमरी शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यदि आप एक प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते है तो उसके लिए आपका सीटीईटी परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। इस परीक्षा को करवाने का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों की मानसिकता तथा व्यवहारिकता को जांचना होता है। CTET परीक्षा को पास कर लेने के बाद आप केंद्र सरकार के स्कूल जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य हो जाते है। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार से शिक्षा मंत्रालय के द्वारा किया जाता है।
छात्रों के लिए एक अच्छा टीचर मिल सके उसके उद्देश्य से सरकार द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जानकारी के लिए बात दूँ CTET की परीक्षा दो भागो में होती है paper 1 और paper 2. पेपर 1 को जो भी उम्मीदवार पास कर लेता है वह कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य हो जाता है। वही पेपर 2 को पास करने वाला उम्मीदवार कक्षा 6 – 8 तक के बच्चो को पढ़ाने योग्य बन जाता है। यह परीक्षा CBSE Board के द्वारा नेशनल स्तर पर आयोजित किया जाता है इसलिए इस परीक्षा को पास करने के बाद आप पूरे देश के किसी भी स्कूल में पढ़ाने के योग्य हो जाते है।
CTET परीक्षा के लिए योग्यता
जैसा की हमने आपको बताया CTET Exam दो भाग यानि Paper 1 and Paper 2 के रूप में आयोजित होता है। इसलिए इन दोनों भागो की परीक्षा देने के लिए योग्यता भी अलग अलग निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है –
CTET 1st Paper Eligibility (Class 1 to 5)
- CTET के पेपर 1 को देने के लिए उम्मीदवार का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन यानि B.El.Ed (4 साल ) की परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- या फिर डिप्लोमा इन एजुकेशन (2 साल ) की परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ पास किया होना चाहिए।
- या फिर ग्रेजुएशन के साथ BEd करने वाले उम्मीदवार भी यह एग्जाम दे सकते है।
CTET 2nd Paper Eligibility (Class 6 to 8)
- इस परीक्षा को देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपका ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंको के साथ पास किया होना चाहिए साथ ही आपका B.Ed भी किया होना चाहिए।
जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन करने के साथ साथ B.Ed भी किया है वो CTET के दोनों पेपर को देने के योग्य है।
CTET परीक्षा की आयु सीमा
CTET परीक्षा देने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। वही इस परीक्षा के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है। आप सीटीईटी की अनिवार्य योग्यता को पूरा कर लेने के बाद जब चाहे इसकी परीक्षा दे सकते है।
CTET का परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है यानि प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होते है इन चारो में से सही विकल्प को चुनना होता है। पहले पेपर में सफलता हासिल करने के बाद आप कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को पढ़ाने के योग्य हो जाते है। वही दूसरे पेपर में सफलता हासिल करने के बाद आप कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो को पढ़ाने के योग्य हो जाते है। चलिए हम इसके परीक्षा पैटर्न को भी जान लेते है।
CTET 1st Paper Exam Pattern
- CTET1st Paper में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस पेपर को पूरा हल करने के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
- इस 150 प्रश्नो में हिंदी के 30 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न, अंग्रेजी के 30 प्रश्न, बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30 प्रश्न और पर्यावरण के 30 प्रश्न पूछे जाते है।
- इस परीक्षा को आप अपने सहूलियत के हिसाब से हिंदी, अंग्रेजी के अलावा और भी कई सारे भाषाओं में दे सकते है।
CTET 2st Paper Exam Pattern
- CTET 2st Paper में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस पेपर को पूरा हल करने के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
- इस 150 प्रश्नो में हिंदी के 30 प्रश्न, अंग्रेजी के 30 प्रश्न, बाल विकास के 30 प्रश्न, और 60 अंक के प्रश्न सामाजिक विज्ञान तथा गणित एवं विज्ञान के होते है। यहाँ आप सामाजिक विज्ञान तथा गणित एवं विज्ञान में से किसी भी विषय को चुन सकते है।
- यदि आपने अपना ग्रेजुएशन गणित और विज्ञान से किया है तो आप इस पेपर में गणित और विज्ञान के सवालों को हल कर सकते है। वही आपने ग्रेजुएशन सामाजिक विज्ञान से किया तो आप सामाजिक विज्ञान के सवालों को हल कर सकते है।
क्या CTET के पेपर में नेगेटिव मार्किंग होता है?
जी नहीं, CTET से पेपर में कोई Negative Marking नहीं होती है। आपके प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक दिए जाएंगे।
CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करे
CTET के बारे में जानने के बाद अब सवाल आता है कि सीटीईटी की तैयारी कैसे करे दोस्तों इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको सीटीईटी की अच्छी किताबें खरीदना चाहिए और उसे पढ़ना चाहिए। आप इसकी तैयारी घर बैठे कर सकते है। नीचे मैं आपको इस परीक्षा की तैयारी को लेकर कुछ टिप्स बता रहा हूँ जो आपके बहुत काम आ सकते है।
- CTET परीक्षा की तैयारी आपको परीक्षा के लगभग 4 से 5 महीने पहले शुरू कर देना चाहिए।
- सबसे पहले आपको CTET परीक्षा के सारे विषय की एक सूची बनानी चाहिए और उसके बाद पहले पेपर के जितने भी विषय है उसे बराबर बराबर समय देकर पढ़ना चाहिए।
- इसी प्रकार आपको दूसरे पेपर में भी करना है।
- आपको सबसे पहले पिछले सालो के प्रश्न पत्र को अच्छे से हल करना चाहिए, इससे आपको इस बात का अच्छे से अंदाजा हो जायेगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते है। आप पिछले सालो के प्रश्न पत्र को CTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- CTET परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के प्रश्न BEd, BTC, DLD लेवल के देखने को मिलेंगे।
- साथ ही अन्य प्रश्न आपको CBSE कोर्स के कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लेवल के मिलेंगे। आप 2nd paper की तैयारी करने के लिए कक्षा 6 – 8 तक की NCERT की किताबे भी ले सकते है।
- आप तैयारी करने के साथ साथ नोट्स भी बनाते जाए, उस नोट्स में मुख्य बिन्दुओ को लिखते जाए, और बाद में इसे पढ़ते रहे।
- इसके अतिरिक्त इसकी और भी अच्छे से तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब का भी सहारा ले सकते है जहाँ आपको कई सारे चैनल मिल जायेंगे तो फ्री में इस परीक्षा की तैयारी करवाते है।
CTET Exam के बाद करियर
- CTET परीक्षा में सफल हो जाने के बाद आप किसी भी CBSE बोर्ड के स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाने के योग्य हो जाते है।
- इसके अलावा आप केंद्र सरकार के स्कूल जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि में भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते है।
- आप प्राइवेट सेक्टर के स्कूल में भी बच्चो को पढ़ा सकते है।
जानकारी के लिए बता दूँ पहले CTET सर्टिफिकेट की मान्यता सिर्फ 7 साल थी, लेकिन सरकार ने इसकी वैधता को बढ़ाकर आजीवन कर दिया है। यानी आप इस परीक्षा में एक बार सफल हो जाते है तो आपको फिर से दोबारा इस परीक्षा को पास करने की जरूरत नहीं होगी।
CTET परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी
इस परीक्षा को आप जब भी देने जाए अपने साथ कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे परीक्षा का एडमिट कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अपना ओरिजिनल आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड इसके अलावा आप एक मास्क भी साथ लेकर जरूर जाए। इन डॉक्यूमेंट के बिना आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।
दोस्तों CTET की परीक्षा ऑनलाइन होती है, आपको कंप्यूटर में इस एग्जाम को देना होता। जब आप इस परीक्षा को देने जाए तो कुछ चीजों को अपने साथ लेकर ना जाए। जिसमे मोबाइल फ़ोन, हैंड बैग, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी, ईयरफोन, ब्लूटूथ आदि शामिल है। यदि आपके पास इन चीजों में से कोई भी चीज है तो उसे परीक्षा केंद्र में जमा करवा दे। इसके पश्चात ही परीक्षा देने के लिए परीक्षा हाल में प्रवेश ले।
Conclusion
अब आप अच्छे से CTET Exam के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको CTET Full Form in Hindi, CTET Exam Kya Hai?, सीटीईटी परीक्षा के लिए योग्यता, आयु सीमा, सीटीईटी का परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया है। मैं उम्मीद करता हूँ हमारे इस लेख की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको जानकारी अच्छे लगे तो शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल का सुझाव हो तो हमने कमेंट में बता सकते है। हमारा लेख अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद..