Fashion Designer Kaise Bane : फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या करें

 
आज इस लेख में हम आपको Fashion Designer Kaise Bane के बारे में जानकारी देंगे। आज की दुनिया में फैशन का बहुत बोलबाला है जिधर देखो उधर फैशन के बारे में सुनने को मिल  जायेगा ऐसे में यदि आप भी Fashion Designer बनने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है। जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे नए नए फैशन इजात होते जा रहे है। हर कोई व्यक्ति दूसरों से अलग दिखना चाहता है जिसके लिए वे तरह तरह के फैशन के तरीके ढूंढते रहते हैं और उसे आजमाते रहते है। दोस्तों फैशन किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि फैशन एक ऐसी चीज है जो कुछ ही पल में इंसान का हुलिया बदल देती है।  
 
आज के समय में जितने में फेमस सेलिब्रिटी है वो तरह तरह के फैशन ट्रेंड को फॉलो करते है। हर दिन आपको कोई न कोई अभिनेता या अभिनेत्री देखने को मिल जायेंगे तो नए नए फैशन को अपनाते रहते है। दोस्तों नए नए फैशन और डिजाइनर कपड़े किसी भी सेलिब्रिटी के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ सेलिब्रिटी कभी कभी ऐसे कपड़े पहन कर आ जाते है जिसे देखकर हम दंग रह जाते है कि ये क्या फैशन? इस तरह का भी डिजाइन हो सकता है।
अगर आपके  भी मन में नए नए फैशन को देखकर ख्याल आता ही कि काश मैं भी एक फैशन डिजाइनर होता/होती तो इससे भी अच्छे कपड़े डिजाइन करती/करता। तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस लेख में हम आपको Fashion Designer क्या होता?, Fashion Designer Kaise Bane, फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है, कितना खर्चा आता है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आपके मन में जो भी Fashion Designer Banne को लेकर दुविधा है वो दूर हो सके। 
 
Fashion Designer Kaise Bane
 

Fashion Designer किसे बनना चाहिए? 

Fashion Designer एक कला है जिसके प्रति रूचि होना बहुत जरुरी है। ऐसे कई सारे लोग होते है जो दूसरे की बात मान कर या फिर दूसरों को देखकर फैशन डिजाइनर बनने के लिए कोर्स करने लगते है। यदि आप भी किसी को देखकर या किसी के कहने पर इस क्षेत्र में आना चाहते है तो यह आपके लिए समय की सिर्फ और सिर्फ बर्बादी होगी।
क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के लिए आपने रूचि होनी चाहिए। इसलिए आप इस कोर्स को करने के पहले एक बार अच्छे से जरूर सोच ले कि यह कोर्स आपके लिए बना है की नहीं। 
 
यदि आपके अंदर सच में फैशन के प्रति रूचि है आप इस क्षेत्र में कुछ नया करना  चाहते है तो आप इसमें अपना अच्छा खासा करियर बना सकते है। फैशन डिजाइनिंग आज के वक्त में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है कि सारे युवा इसके तरफ आकर्षित हो जाते है कई बार ऐसा भी देखा गया है कुछ लोगो को शुरुआत में तो भले ही  कोर्स पसंद नहीं आता लेकिन धीरे धीरे समय के साथ इसके प्रति रूचि बढ़ते चली जाती है और वह अपना अच्छा करियर भी बना लेते है। 
 

Fashion Designer Kaise Bane

फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपमें कुछ गुणों का होना जरूरी है तभी आप एक सफल फैशन डिज़ाइनर बन पाएंगे। 

रचनात्मक सोच विकसित करे –

फैशन डिजाइनिंग में क्रिएटिव थिंकिंग बहुत जरूरी है, आपके पास जितनी क्रिएटिविटी होगी, आप इस क्षेत्र में उतनी ही तरक्की करेंगे। कई मायनों में फैशन डिजाइन का मतलब रचनात्मक सोच है। इसलिए एक सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए रचनात्मक सोच विकसित करना बहुत जरूरी है।
 
रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए, आपको हर दिन कुछ नया सीखते रहना होगा और अपने अनुभव को बढ़ाना होगा। क्योंकि कुछ नया करने और अनुभव से ही कोई व्यक्ति बाकियों से अलग सोच सकता है। इसके अलावा आप अपने आस पास के चीजों को देखकर भी अपने अंदर रचनात्मक सोच उत्पन्न कर सकते है जैसे मार्केट में कोई नयी चीज आयी है तो आप उसे और किस तरह से बेहतर बना सकते है ताकि वो और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे। 

खुद की डिजाइन बनाये –

जब आप क्रिएटिव तरीके से सोचने लगते हैं तो आपके मन में कई प्रकार के नए नए डिजाइन आते रहते है। जब भी आपके मन में किसी तरह के नए डिजाइन को लेकर आईडिया आये तो आप उसे किसी पेज पर जरूर बना ले, और उस बनाये गए डिजाइन को अपने दोस्तों को दिखाए।  डिजाइन दिखाने के बाद आप उनसे पूछे की उन्हें आपका डिजाइन कैसा लगा यदि उनको वह डिजाइन पसंद नहीं आया तो उनसे पूछे की इसके क्या चीज पसंद नहीं आया वही अगर डिजाइन पसंद आया है तो उनसे पूछे इसमें क्या पसंद आया। 
 
उसके बाद आप अपने दोस्तों के पसंद और ना पसंद को देखते हुए उस डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकते है और उस डिजाइनको बेहतर बना सकते है। आप हमेशा अपने डिजाइन को पेज में बना कर जरूर रखे इससे एक फायदा होगा है आप बाद में उस डिजाइन पर कुछ बदलाव करके उसे पहले से भी ज्यादा अच्छे से बना सकते है। 

निरीक्षण करे –

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहा हर दिन कुछ न कुछ नया आते रहता है ऐसे में फैशन डिजाइनर बनने के लिए निरीक्षण करना बहुत जरुरी है। आपको अपने आस पास के मार्केट को अच्छे से निरीक्षण करना होगा क्योंकि निरीक्षण करने के बाद ही आपको पता चलेगा की वर्तमान समय में कौन सा फैशन चल रहा है, लोग किस तरह के डिजाइन को पसंद कर रहे है और लोगो को द्वारा उस डिजाइन को क्यों पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा आप अपने दोस्तों से मिलकर इस बारे में बातचीत भी कर सकते है की उन्हें किस तरह के डिजाइन पसंद है। ऐसा करने से आपको किस तरह के नई डिजाइन पर काम किया जाए उस बारे में आपको एक आईडिया मिलेगा। 
 

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौशल (Skill For Fashion Designer)

Fashion Designer बनने के लिए एक उम्मीदवार मे कुछ कौशल का होना जरुरी है जो इस प्रकार है –
  • Good Drawing Skill
  • Creativity
  • Artist Thinking
  • Innovation Skill
  • Observation Skill etc
 

Fashion Designer बनने के लिए योग्यता (Eligibility)

फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा कोई भी कोर्स करने के लिए आपका 12वी कक्षा 50% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। आप 12वी किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण किये हो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है। 
 

Fashion Designing कोर्स 

फैशन डिजाइनिंग के कई सारे कोर्स होते है जो इस प्रकार है –

10वी कक्षा के बाद फैशन डिजाइन कोर्स 

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट एंड इमेज कंसलटेंट
  • डिप्लोमा इन फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइन
  • डिप्लोमा इन फैशन तकनीशियन
  • डिप्लोमा इन वोग फैशन सर्टिफिकेट
 

12वी के बाद फैशन डिजाइन कोर्स 

  • बैचलर इन फैशन डिजाइन 
  • बैचलर इन टैक्सटाइल डिजाइन 
  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग 
  • बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग बैचलर इन डिजाइन एंड फैशन मैनेजमेंट 
  • बैचलर इन फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट 
  • बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइन एंड क्रिएटिव डायरेक्शन 
  • बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी फैशन
  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी 
  • बीए ऑनर्स (फैशन जर्नलिज्म)
 

मास्टर कोर्स 

  • मास्टर इन फैशन डिजाइन 
  • मास्टर ऑफ़ फैशन मैनेजमेंट 
  • मास्टर इन सस्टेनेबल फैशन डिजाइन
  • मास्टर इन फैशन कलेक्शन मैनेजमेंट 
  • मास्टर प्रोग्राम इन फैशन, टेक्सटाइल एंड टेक्सटाइल डिजाइन
  • मास्टर इन स्टाइलिंग, इमेज एंड फैशन कम्युनिकेशन 
  • मास्टर इन फैशन ब्रांड मैनेजमेंट 
  • मास्टर इन फैशन टेक्नोलॉजी 
  • एमए फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 
  • एमए फैशन फोटोग्राफी 

Fashion Design Entrance Exam

  • National Institute of Fashion Technology Entrance Exam (NIFT)
  • Symbiosis Entrance Exam for Design (SEED)
  • United World Institute of Design Aptitude Test
  • All India Entrance Examination for Design (AIEED)
  • Indian Institute of Art and Design Entrance Exam (IIAD)
  • School of Fashion Technology Common Entrance Test (SOFT)
  • National Institute of Design Entrance Exam (NID)
  • Footwear Design and Development Institute All India Selection Test (FDDI AIST)
  • Indian School of Design and Innovation Challenge (ISDI)
  • The Design Village Entrance Exam (TDV)
ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम है जिसे देकर आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते है। 
 

Fashion Designer बनने में खर्चा 

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने में कितना खर्चा आएगा यह आपके द्वारा चुने गए कोर्स और कॉलेज या इंस्टिट्यूट के ऊपर निर्भर करता है। इसकी अनुमानित फीस की बात की जाए तो फैशन  डिजाइनिंग कोर्स की फीस 20,000 से 1 लाख तक सालाना हो सकता है। 
 

क्या फैशन डिजाइनिंग अच्छा करियर विकल्प है?

दोस्तों इसमें कोई शक की बात नहीं है फैशन डिजाइनिंग एक बहुत अच्छा करियर विकल्प है। देश के अलावा विदेशों में भी फैशन डिजाइनिंग की काफी ज्यादा मांग है। क्योंकि यह कला से जुड़ा क्षेत्र है इसलिए यहाँ आपको संस्कृति को आपस में मिलाने, ट्रेंडी फैशन डिजाइन बनाने, अलग अलग चीजों के साथ प्रयोग आदि और भी कई सारे चीजे करने का अवसर मिलता है। कई सारे ऐसे कारण है जो फैशन डिजाइनिंग को एक अच्छा करियर विकल्प बना देता है। 
  • आप चाहे को खुद का फैशन से जुड़ा ब्रांड बना सकते है। 
  • फैशन से जुड़े लगभग हर उत्पादों मे अच्छी खासी मार्जिन मिलती है। 
  • फैशन डिजाइनिंग में करियर आपको अपने काम में प्रसिद्धि प्राप्त करने और अलग पहचान बनाने का मौका देता है। 
  • फैशन डिजाइनिंग का करियर आपको काम के प्रति कई ज्यादा संतुष्टि प्रदान करेगा। 
  • आपके पास दुनिया को घूमने और उनके संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आपके डिजाइन किये प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति कही से भी हो सकता है। 
  • फैशन की डिमांड कभी भी कम नहीं हो सकती क्योंकि लोगो को हमेशा कुछ नया चाहिए होता है। 

Fashion Designer Career Opportunity and Job

भारत में फैशन डिजाइनर के लिए कई सारे नौकरी के अवसर होते है। फैशन डिजाइनर के तौर पर आप हैंडलूम  उद्योग, खादी उद्योग, जूट एवं क्राफ्ट डेवलपमेंट संस्थान, होजरी व होम फर्निशिंग एक्सपोर्ट फर्म आदि में नौकरी पा सकते है। इसके अलावा आप किसी फैशन से जुड़े कंपनी में भी जॉब पा सकते है। फैशन डिजाइनर के पास कई सारे करियर विकल्प होते है –
  • रिटेल मार्किट 
  • रिटेल मैनेजर 
  • फैशन स्टाइलिस्ट
  • ज्वेलरी एवं फुटवियर डिजाइनर
  • फैशन जर्नलिस्ट 
  • टेक्सटाइल डिजाइनर
  • फैशन शो आर्गेनाइजर 
  • फैशन मार्केटर 
  • क्वालिटी कंट्रोलर आदि 
 
यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप  खुद का रिटेल शॉप या बुटीक खोलकर अपने द्वारा डिजाइन किये गए चीजों को बेच सकते है। आप अपने प्रोडक्ट की पहुँच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकते है। यहाँ तक की आप अमेजन फिल्पकार्ट के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते है। 
 

Top Fashion Design College in India

वैसे तो भारत में कई सारे फैशन डिजाइन के कॉलेज है जहाँ से आप फैशन डिजाइन का कोर्स कर सकते है। इनमे से कुछ शीर्ष कॉलेज के नाम इस प्रकार है –
  • National Institute of Fashion Technology Delhi
  • National Institute of Fashion Technology, Mumbai
  • Pearl Academy Rajouri Garden
  • Symbiosis Institute of Design, Pune
  • Amity School of Fashion Technology, Noida
  • JD Institute of Fashion Technology, Brigade Road

फैशन डिजाइनर का वेतन (Fashion Designer Salary)

भारत में Fashion Designer को शुरुआत में 20,000 प्रति महीने तक का वेतन मिल सकता है। लेकिन जैसे जैसे आप फैशन डिजाइनिंग में महारत हासिल करते जाते है वैसे वैसे आपके वेतन में भी बढ़ोतरी होती जाती है। एक अनुभवी फैशन डिजाइनर महीने का 80,000 वेतन पा सकता है। 
 
 
निष्कर्ष 
 
दोस्तों अब आप अच्छे से Fashion Designer बनने के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको Fashion Designer Kaise Bane, फैशन डिजाइनर किसे बनना चाहिए, जरुरी कौशल क्या होता है, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम, फीस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको हमारे इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े आपके मन में किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है। धन्यवाद.. 

Leave a Comment