LIC Agent Kaise Bane : एलआईसी एजेंट कैसे बन सकते है

इस लेख में हम आपको LIC Agent Kaise Bane, एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या है, क्या क्या दस्तावेज लगते है, LIC Agent की कमाई कितनी होती है, LIC Agent बनने के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।  
आप सभी अच्छे से जानते है LIC भारत की एक भरोसेमंद और बहुत बड़ी बीमा कंपनी है। जो  IRDAI के अंतर्गत अपने बीमा उत्पादों को भारत के जनता को बेचती है। LIC बीमा कंपनी लोगो को अपने साथ जुड़कर काम करने और पैसे कमाने का मौका भी देती है। ऐसे में आप LIC एजेंट बनकर इस कंपनी के साथ काम कर सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है। LIC एजेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें काम का दायरा तय नहीं होता यानी आप अपने हिसाब से किसी भी समय काम कर सके है। 
 
LIC Agent Kaise Bane

 

LIC Agent Kaise Bane 

भारतीय जीवन बीमा निगम अपने साथ मिलकर आगे बढ़ने का मौका देती है। आप LIC Agent के रूप न सिर्फ अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को भी  सुरक्षित कर सकते है। LIC बीमा संस्था भारत की बहुत बड़ी जानी मानी संस्था है जो पिछले कई सालो से  लोगो के जीवन को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहे है। ऐसे में आप LIC Agent बनकर इस संस्था के साथ कार्य कर सकते है। LIC Agent बनने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले LIC Agent बनने की योग्यता और जरुरी दस्तावेजों के बारे में जान लेते है। 
 

LIC Agent बनने की योग्यता (Qualification)

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपका न्यूनतम 10वी कक्षा का पास होना अनिवार्य है। वही आपकी आयु  न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
 

LIC एजेंट बनने के लिए जरूरी दस्तावेज (Important Document)

LIC Agent बनने के लिए आपके पास निम्न दतावेजो का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
  • 10वी कक्षा का मार्कशीट 
  • पासपोर्ट साइज 6 फोटो 
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि 

एलआईसी एजेंट बनने की प्रक्रिया (LIC Agent Process)

  • LIC Agent बनने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र शाखा कार्यालय में सम्पर्क करे और वहां के  विकास अधिकारी से जाकर मिले। इसके बाद विकास अधिकारी के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दे। 
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेगा। यह इंटरव्यू ब्रांच मैनेजर के द्वारा लिया जाता है। यदि आप इंटरव्यू में सफल हो जाते है तब आपको प्रशिक्षण के लिए विभाग/एजेंसी में भेजा जाता है। 
  • यह ट्रेनिंग 25 घंटो की होती है जिसमें आपको बीमा के कई पहलुओं के बारे में बताया जाता है। 
  • ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद आपको भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को देना होता है। 
  • परीक्षा में सफल होने वालो का बीमा एजेंट का नियुक्ति पत्र और आइडेंटिटी कार्ड जारी कर दिया जाता है और एजेंट के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है। जिसके बाद आपको अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अंतर्गत कार्य करना होता है। 

LIC एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको LIC के वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाना होता है  और अपना पंजीयन करना होता है। 
  • पंजीयन करने के बाद एलआईसी के तरफ से मेल के माध्यम से आपको आगे की प्रक्रिया की पूरी जानकारी बताई जाती है। 
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको LIC  के तरफ से ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 
  • ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में पास होने के बाद आपको LIC Agent बना दिया जाता है।

LIC Agent की कमाई 

वैसे तो एलआईसी एजेंट का कोई तय वेतन नहीं होता, एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करता है, यानि LIC Agent की कमाई उसके द्वारा किये गए बीमा पर निर्भर करता है। एलआईसी एजेंट को प्रत्येक बीमा पॉलिसी करने पर कमीशन मिलता है यह कमीशन 35% तक होता है। LIC Agent जितना ज्यादा लोगो का बीमा करेगा उतना ही ज्यादा उसे कमीशन मिलेगा।
 

एलआईसी एजेंट बनने के फायदे 

देखा जाए तो एलआईसी एजेंट को कई तरह के फायदे होते है लेकिन सबसे बड़ा फायदा होता है उन्हें काम करने की आजादी। LIC Agent का काम करने का कोई समय तय नहीं होता। एलआईसी एजेंट अपने मर्जी के हिसाब से किसी भी समय काम कर सकते है। 
 
यदि आप कोई जॉब करते है या कोई बिज़नेस करते है तब भी आप एलआईसी एजेंट के तौर पर कार्य कर सकते है इसके लिए आपको कोई अलग से समय नहीं देना पड़ता। 
 
इसके अतिरिक्त LIC Agent कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते है वह जीवन भर एलआईसी एजेंट के तौर पर कार्य कर सकते है और लोगो का बीमा भी करे सकते है। वही एलआईसी एजेंट के लिए पेंशन की भी सुविधा होती है। 
 
LIC Agent को कई प्रकार की अन्य सुविधाएं जैसे कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी डायरी कैलेंडर आदि  कई सारे चीजे मिलते है। साथ ही उन्हें किसी जरूरत के लिए ब्याज मुक्त राशि भी दिया जाता है। 

सफल एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या गुण होने चाहिए ?

  • सफल एलआईसी एजेंट बनने के लिए व्यवहार में हमेशा शालीनता तथा कुशल होनी चाहिए। 
  • एलआईसी एजेंट की कम्युनिकेशन क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए ताकि ग्राहक को अच्छे से पॉलिसी के बारे में समझा सके और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बना सके।
  • कभी भी ग्राहक से झूठ नहीं बोलना चाहिए। हमेशा ईमानदार होना चाहिए। 
  • हमेशा कंपनी के नए नए उत्पादों के बारे में जानकारी रखे। 
  • कंपनी के नए नए उत्पादों सोशल मीडिया में शेयर करे और लोगो को बीमा के प्रति जागरूक करे 
अन्य जानकारी –
 
निष्कर्ष 
दोस्तों अब आप अच्छे से LIC Agent Kaise Bane, एलआईसी एजेंट बनने की योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और एजेंट को मिलने वाले कमीशन के बारे में जान गए होंगे। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव देना हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 

Leave a Comment