वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए कई सारे युवा इसके तरफ आकर्षित हो रहे है। ऐसे में यदि आप भी इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर Film Director के तौर पर बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है। इस लेख में हम आपको Film Director Kaise Bane, Film Director बनने के लिए कोर्स, जरुरी योग्यता, फीस आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनते है (Film Director Kaise Bane)
Film Director बनने के लिए सबसे जरुरी चीज है आपमें रचनात्मक सोच का होना यानि आपका क्रिएटिव होना। भले ही आप कम पढ़े लिखे हो लेकिन आपके अंदर क्रिएटिविटी का होना बहुत जरुरी है। देखा जाए तो creativity फिल्म डायरेक्टर बनने की पहली योग्यता मानी जाती है। दोस्तों फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास दो रास्ते होते है। जिसमे से पहला, आप किसी भी अच्छे फिल्म इंस्टिट्यूट से Film Direction Course कर सकते है और कोर्स के पूरा हो जाने के बाद आप किसी भी फिल्म या टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत कर सकते है।
वही Movie Director बनने का दूसरा रास्ता होता है कि आप 12वी कक्षा या अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद सीधे की किसी प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर सकते है।
अब यहाँ बात आती है कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स जरुरी है कि नहीं। आपको बता दूँ डायरेक्शन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कोर्स करना जरुरी नहीं होता बिना कोर्स किये भी डायरेक्शन में अपना करियर बना सकते है।
लेकिन कोर्स करने एक बड़ा फायदा होता है कि जब आप किसी डायरेक्टर के निचे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्य करते है तो फिल्म बनाने तथा डायरेक्शन करने में जो चीजे जरुरी होती है वो आपको आसानी से समझ में आती है। क्योंकि फिल्म डायरेक्शन कोर्स के अंतर्गत आपको Film Making, Film Direction करने के बुनियादी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है।
वही जब आप बिना कोर्स किये डायरेक्शन में आते है तो आपको Film Making और Film Direction करने में जो चीजे जरुरी होती है उसे समझने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। बस इतना सा ही फर्क है कोर्स करने और ना करने में।
दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नही है की आप डायरेक्शन कोर्स करेंगे तो सीधे सीनियर डायरेक्टर या डायरेक्टर बन जायेगे। हर किसी की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर होती है चाहे व्यक्ति में डायरेक्शन कोर्स किया हो या न किया हो।
Film Director बनने के बाद करियर अवसर
आप सभी अच्छे से जानते है फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोगो को फिल्म तथा सीरियल देखा बहुत ज्यादा पसंद है। देखा जाए तो फिल्म और टीवी प्रोग्राम मनोरंजन का प्रमुख स्रोत है। जो दिनभर की भागा दौड़ी करने के बाद लोगो का थोड़ा सा माइंड फ्रेश कर देता है।
फिल्म निर्देशक के तौर पर आप बॉलीवुड, साउथ सिनेमा, टीवी सीरियल आदि में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर सकते है इसके अतिरिक्त आप एडवरटाइजिंग फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म आदि में भी डायरेक्टर के रूप में अपना करियर बना सकते है।
वर्तमान समय में काफी ज्यादा संख्या में फिल्म बन रही है साथ ही टीवी सीरियल का निर्माण भी तेजी से हो रहा है जिसके कारण फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में काम की कमी नहीं है। ऐसे में यदि आप भी डायरेक्शन के क्षेत्र में जाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। क्योंकि ये ऐसा क्षेत्र है जहा पैसा, नाम, शोहरत की कोई कमी नहीं है। डायरेक्टर के तौर पर आप निम्न क्षेत्र में काम पा सकते है –
- फिल्म इंडस्ट्री
- टीवी सीरियल
- डॉक्यूमेंट्री फिल्म
- एडवरटाइजिंग फिल्म
- वेब सीरीज
- यूट्यूब आदि
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स (Film Direction Course)
दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया है कि डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन आप डायरेक्शन से जुड़ी अच्छी जानकारी चाहते है तो आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स कर सकते है। निचे हम कुछ कोर्स के नाम बता रहे है जो लोगो के द्वारा काफी ज्यादा किया जाता है –
- Bachelor in Film Direction
- B.Sc in Cinema
- Bachelor in Cinematic
- PG in Film Direction
- PG Diploma in Film and TV Direction
- PG Diploma in Media and Communication
फिल्म डायरेक्शन कोर्स कैसे करे? (Film Direction Course kaise kare)
यदि आप डायरेक्शन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट या बैचलर इन फिल्म डायरेक्शन, बैचलर इन सिनेमैटिक आदि कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वी कक्षा पास होना पड़ेगा।
वही आप पीजी डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन, पीजी डिप्लोमा इन मीडिया एंड कम्युनिकेशन जैसे कोर्स करना चाहते है तो उसे लिए आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
फिल्म डायरेक्शन कोर्स की कितनी फीस होती है? (Film Direction Course Fees)
Film Direction कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए कोर्स और कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है। यदि आप फिल्म डायरेक्शन में सर्टिफिकेट कोर्स करते है जो 3 से 6 महीने का होता है। तो इस कोर्स को करने में आपको 40,000 से 80,000 तक सालाना फीस लग सकता है।
फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा कोर्स करते है जो की 1 से 3 साल का होता है। इस कोर्स को करने में आपको 80,000 से 5 लाख तक सालाना फीस सकता है।
वही आप Film Direction में UG और PG कोर्स करते है तो आपको इन कोर्स को करने में 50,000 से लेकर 2 लाख तक सालाना फीस लग सकता है। इन कोर्स की समय अवधि 3 साल तक की होती है।
दोस्तों फिल्म डायरेक्शन कोर्स के फीस के बारे में सही से जानकारी दे पाना मुश्किल है क्योंकि हर इंस्टिट्यूट में कोर्स की फीस अलग अलग होती है।
फिल्म निर्देशक (Director) का वेतन
शुरुआत में जब आप किसी फिल्म डायरेक्टर के अंतर्गत एक इंटर्न के तौर पर कार्य करते है तब आपको जेबखर्च करने जितने पैसे मिल जाते है। लेकिन जब आप एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कार्य की शुरुआत करते है तब आपको 30 से 40 हजार प्रतिमाह वेतन मिल जाते है।
वही टीवी सीरियल में ज्यादातर असिस्टेंट डायरेक्टर को 30 हजार के आस पास वेतन मिल जाता है। दोस्तों जब आपको डायरेक्शन के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव हो जायेगा तब आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
Film Director की नौकरी कैसे पाए
फिल्म डायरेक्टर के तौर पर नौकरी कैसे पाए यह एक महत्वपूर्ण सवाल हो जाता है। क्योंकि बहुत से लोग है जो अच्छे अच्छे इंस्टिट्यूट से डायरेक्शन का कोर्स करते है लेकिन उसके बावजूद उन्हें नौकरी मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
फिल्म डायरेक्शन में काम पाना आसान नहीं होता शुरूआती दिनों में आपको काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है। फिल्म डायरेक्शन में काम पाने का सबसे आसान तरीका है आप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगो से जान पहचान बनाये। आप उनके डायरेक्शन टीम से बात करे इसके अलावा आप जहा टीवी सीरियल की शूटिंग होती है वहा पर भी आप जाए और डायरेक्टर या असिस्टेंट डायरेक्टर को काम के लिए कहे। दोस्तों आपको काम मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है इसलिए आप अपनी हिम्मत न हारे।
इसके अलावा आप यूट्यूब में ऐसे क्रिएटर या चैनल को ढूंढ सकते है जो शार्ट मूवी बनाते हो। आप उनसे सम्पर्क करके उनके साथ मिलकर काम भी कर सकते है।
Film Direction course करने के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट
वैसे तो भारत में कई सारे इंस्टिट्यूट है जो डायरेक्शन का कोर्स करवाते है लेकिन आप बिना जानकारी के किसी भी संस्थान में प्रवेश न ले। डायरेक्शन कोर्स में प्रवेश लेने से पहले आप उस संस्थान के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल जरूर कर ले। निचे हम भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ संस्थान के बारे में बता है जहा से आप डायरेक्शन का कोर्स कर सकते है।
- National School of Drama (Delhi)
- सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट (कोलकाता )
- Whistling Woods International Institute of Film.(Mumbai)
- Film and Television Institute of India (FTII)
- एरीना एनीमेशन (बैंगलोर)
- National Institute of Film and Fine Arts (Kolkata)
- Asian Academy of Film and Television (AAFT) – Noida
- Film and Television Institute of India (Pune)
- मुंबई फील इंस्टिट्यूट
- ICE Institute
- MGR फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी, चेन्नई
- LV प्रशाद फ़िल्म एंड टेलीविजन एकेडमी, चेन्नई
- बीजू पटनायक फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ, उड़ीसा
Read More – Actor कैसे बने
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Film Director Kaise Bane? इस लेख में हमने आपको फिल्म निर्देशक कैसे बनने, फिल्म निर्देशक बनने के लिए कोर्स, कोर्स की फीस और डायरेक्टर को कितना वेतन मिलता है आदि चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये।