Mobile se Paise Kaise Kamaye (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)

 
आज के इस लेख में Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेंगे। पिछले कुछ वर्ष में भारत में इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ चुकी है अधिकतर काम अब इंटरनेट के मदद से ही किये जा सकते है और अब तो आप Mobile से पैसे भी कमा सकते है. काफी ऐसे काम है जिनको आप मोबाइल से ही करके हर महीने लगभग 50 हज़ार रूपए या इससे भी अधिक कमा सकते है
इसके लिए आपको केवल स्मार्टफोन और इंटरनेट की ही जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है तो ये बहुत ही अच्छी बात है और जिनके पास 2-3 GB RAM वाले फ़ोन है उनके लिए भी कुछ काम है जिनको करके वो पैसे कमा सकते है.
अगर आप भी Smartphone से पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते है तो उसके लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको हमारे द्वारा बताये गये सभी Mobile से पैसे कमाने के तरीके के बारे अच्छे से सीख पाए.

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Mobile से पैसे कैसे कमाए?

आप अपने स्मार्टफोन को रोजाना कम से कम 2 – 4 घंटे तक इस्तेमाल जरुर करते होंगे अगर मैं आपसे ये कहूँ कि इतना ही समय आप Smartphone से काम करके 50 हज़ार रूपए तक कमा सकते है तो शायद आपको मजाक लगेगा मगर ये हकीकत है.

बहुत से ऐसे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके है जिनका उपयोग करके आज 18 वर्ष या इसे भी कम उम्र के स्टूडेंट्स पैसे कमा रहे है. इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपमें कोई न कोई स्किल होनी चाहिए तभी आप इससे पैसे कमा सकते है.

यदि आपमें कोई भी स्किल नही है तो चिंता करने की कोई जरुरत नही है क्योंकि आपको जो कुछ भी सीखना है वो सभी YouTube पर Free Course मिल जायेंगे जिन्हें देखकर आप काफी कुछ सीख सकते है.

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके:- 

अगर Mobile से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताना शुरू किया जाए तो ये आर्टिकल बहुत ही बड़ा हो जाएगा इसी वजह से हम आपको केवल इन्हीं तरीकों के बारे में बताएं जिनका इस्तेमाल करके आप कम समय के अन्दर ही ज्यादा पैसा कमा सकते है.

1) Blogging से पैसे कमाना सीखे –

भले इस समय पर लोग Video देखना ज्यादा पसंद करते है मगर अभी भी अगर किसी चीज़ के बारे में जानकारी निकालनी हो तो वो गूगल पर ब्लॉग को पढना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी ही आप तक पहुचाई जाती है

ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट ही होता है, अगर आपको लिखना पसंद है तब आप अपना एक ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते है इसके साथ में आपको SEO (Search Engine Optimization) भी सीखना जरुरी होता है.

इसके बाद Google Adsense के लिए Apply कर दीजिये इससे आपके ब्लॉग पर Ads दिखने शुरू हो जायेंगे जिसका आपको पैसा मिलता है जैसे ही आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू होगा तब आपको पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे.

Google Adsense Account में $10 पूरा होने पर Document Verification करवाना होता है इसके बाद जब इसी तरह से जब $100 पूरे हो जायेंगे तो आप अपने बैंक डिटेल्स भर कर इन पैसो को अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है.

2) YouTube से पैसे कैसे कमाए?

इन दिनों काफी ऐसे लोग है जो YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे है जरुरी नही है आप अपने चेहरा दिखा कर ही वीडियो बनाये बहुत सारे ऐसे YouTube Channel Ideas है जिसमे आपको चेहरा दिखाने की जरुरत नही होती है.

Blogging के मुताबिक YouTube थोडा आसान है मगर इसमें आपको YouTube Video Record और Video Editing के साथ में आपको इसके बारे में अच्छे से समझ होनी चाहिए कि Audience क्या देखना ज्यादा पसंद करती है.

जब आपके चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हज़ार घंटो का Watch Time पूरा हो जाएगा तब आप Monetization On हो जाएगा जिसके बाद आपके YouTube Video पर Ads दिखना शुरू हो जायेंगे. इसी प्रकार जब आपके $100 पूरे होंगे तब आपको Payment भी मिल जाएगा.

मगर YouTube पर Creator Adsense से ज्यादा कमाई Brand Promotion से करते है काफी ऐसे लोग है जो एक वीडियो में Promotion करने का 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपए तक भी चार्ज करते है.

Read More –जानिए Youtube में कितने तरीकों से पैसे कमा सकते है

3) Instagram से पैसे कमाने का तरीका 

इंस्टाग्राम उन Social Media Application में से एक जिसने पिछले कुछ वर्ष में सबसे ज्यादा Growth की है Tik Tok Ban होने के बाद Instagram ने अपना Short Video Platform (Instagram Reels) को शुरू किया जिसके बाद अधिक लोग Instagram Reels Video बनाकर अपने पेज पर बहुत Followers Gain किये और Fame कमाया.

अगर आपको भी Instagram से पैसा कमाना है तो उसके लिए आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके रोजाना 3-4 Reels Video Upload करो और कुछ Instagram Photo Post भी कर सकते है.

अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को कुछ सीखा सकते है या उनका मनोरंजन कर सकते है इसके बदले वो आपके वीडियो देखेंगे और आपको Follow करेंगे

जब आपके पेज पर अच्छी संख्या में Follower हो जायेंगे तब आपको Brand कुछ ईमेल करेंगे और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कहेंगे इसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते है या आप चाहे तो खुद का ही कोई प्रोडक्ट प्रमोट करके भी कमा सकते है.

तो कुछ इस प्रकार से आप Instagram का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है जो कि आपको जरुर पसंद आया होगा.

हमारे द्वारा बताये गये इन 3 मोबाइल से पैसे कमाने वाले तरीके का उपयोग करने के लिए आपको केवल मोबाइल और इंटरनेट के ही जरुरत पड़ेगी. हाँ, इन सभी काम को सिखने के लिए आपको कुछ समय जरुर देना होगा तभी आप इनसे पैसा कमा पाएंगे. अब मोबाइल से ऐसे कमाने वाली बात हो या फिर कोई दूसरा काम अगर आप किसी भी चीज़ में सफलता पानी है तो आपको Consistent रहकर काम करना होगा तभी आप सफल हो पाएंगे.

Conclusion:- 

मैं उम्मीद करता हूँ आपका जो सवाल था कि “Mobile se paise kaise kamaye” इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुकी अगर आपका कोई सवाल है इसी से संबंधित है आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है आपके सवाल का जवाब जरुर दिया जाएगा. और अगर आपको पैसे कमाने से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस ब्लॉग के बाकी पोस्ट को चेक कर सकते है वहाँ पर आपको सभी जानकारी विस्तार से मिल जायेंगी.

Leave a Comment