इस लेख में हम आपको Bank me job kaise paye से जुड़ी हर तरह की जानकारी देंगे। आज के समय में हर कोई युवा एक अच्छी नौकरी करना चाहता है जिसके कारण काफी सारे युवा बैंक में नौकरी करने के बारे में सोचते है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक की नौकरी में ज्यादा भागादौड़ी नहीं करना पड़ता। साथ ही बैंक के नौकरी में अच्छा वेतन भी मिल जाता है। अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।

Bank में जॉब कैसे पाए?
जैसे कि आप जानते है क्षेत्र कोई सा भी हो नौकरी पाने के लिए आपमें उस क्षेत्र से जुड़े योग्यताओं का होना अनिवार्य होता है। वैसे ही बैंक में नौकरी पाने के लिए भी योग्यताओं का निर्धारण किया गया है। सबसे पहले तो आप जान ले, बैंक में नौकरी 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी किया जाता है और स्नातक पूरा करने के बाद भी किया जा सकता है। दोनों में फर्क सिर्फ इतना होगा कि जब आप 12वी के बाद बैंक में नौकरी पर लगेंगे तो आपको छोटा पोस्ट मिलेगा। वही अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करते है तो आपको अच्छा पोस्ट मिलेगा।
बैंक में कई सारे अलग अलग पद होते है और उन पदों के लिए योग्यता भी अलग अलग होती है। हालाँकि 12वी के बाद बैंक में नौकरी के लिए पद बहुत कम होते है। 12 वी पास करने के बाद आप बैंक में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और टेलिकॉलर के पद पर नौकरी पा सकते है। वही यदि आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो आप क्लर्क, बैंक पीओ और भी कई सारे पदों में नौकरी पा सकते है।
12th के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए? (Bank jobs after 12th)
12वी के बाद बैंक में नौकरी करने के लिए आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं होता। अगर आप सोच रहे होंगे की 12वी के बाद हमें बैंक में क्लर्क या पीओ के पद पर नौकरी मिलेगी तो आप गलत है। बैंक में PO और क्लर्क के पद पर नौकरी करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पूर्ण करना होगा।
जैसा कि हमने ऊपर बताया आप 12वी के बाद स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और टेलिकॉलर के पद पर नौकरी पा सकते है। लेकिन, इन पद पर भी नौकरी करने के लिए आपको परीक्षा पास करना होगा साथ ही कुछ कौशल का होना भी जरूरी हैं
अगर आप 12वी के बाद बैंक में स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी चाहते है तो आपको SSC Stenographer जैसे परीक्षा को पास करना होगा।
वही डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी पाने के लिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपको भाषा का भी अच्छे से ज्ञान होना चाहिए।
अगर आप बैंक में टेलिकॉलर के पद पर नौकरी पाना चाहते है तो आपने communication skill का होना जरूरी है साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
Private Bank में जॉब कैसे पाए
देश में कई सारे प्राइवेट बैंक है जिसमे आप नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हर बैंक में नौकरी के लिए अलग अलग दिशानिर्देश होते है। प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए आपका ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहते है। साथ ही आपका Communication Skill अच्छा होना चाहिए।
प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने का रास्ता बहुत आसान है। आप जिस भी प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट के करियर में जाकर आवेदन करना होगा।
उदाहरण के लिए, अगर आप HDFC बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले HDFC Career पर जाना होगा। वहां जाकर अपना रिज्यूमे अपलोड करना होगा। रिज्यूमे अपलोड करने के बाद बैंक वाले आपके रिज्यूमे के हिसाब से आपको नौकरी प्रदान करेंगे। इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ दिनों का समय लगता है। यदि बैंक वालो को आपका रिज्यूमे अच्छा लगता है तो वे आपको ईमेल या SMS के माध्यम से संपर्क करेंगे। और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएँगे।
ये प्रक्रिया सभी प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए एक समान है। आप जिस भी प्राइवेट बैंक में नौकरी पाना चाहते है आपको उनके करियर ऑप्शन में जाकर आवेदन करना होगा।
सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए
सरकारी बैंक या जिसे पब्लिक सेक्टर बैंक भी कहा जाता है। ये पब्लिक सेक्टर बैंक आरबीआर के अंतर्गत संचालित किये जाते है यदि आपको इन बैंको में नौकरी पाना है तो आपको IBPS परीक्षा को पास करना होगा। आईबीपीएस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही आपको इन सरकारी बैंको में नौकरी मिलेगा।
वैसे तो बहुत से सरकारी बैंक है जिसमे IBPS परीक्षा के माध्यम से नौकरी दिया जाता है। सिर्फ SBI ही एक ऐसा बैंक है जो अपने हर एक पद के लिए खुद परीक्षा आयोजित करता है। अगर आप सिर्फ और सिर्फ एसबीआई बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको एसबीआई के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा जैसे SBI PO, SBI Clerk आदि को अच्छे नंबरों से पास करना होगा।
दोस्तों सरकारी बैंक की जितनी भी परीक्षा होती है उन सभी के लिए योग्यता एक समान है। अगर आप IBPS, SBI की परीक्षा में आवेदन करना चाहते है तो आपका ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है। अर्थात जिन छात्रों ने अपना स्नातक/ ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है वे छात्र इन परीक्षा में आवेदन कर सकते है।
ये परीक्षाएं तीन चरणों में आयोजित की जाती है PRE, Mains और Interview. आपको प्रत्येक चरण की परीक्षा को पास करना अनिवार्य है तभी आपको अगले चरण की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। तीनो चरण की परीक्षा में सफलता हासिल कर लेने के बाद आपको बैंक में नौकरी दे दिया जाता है।
बैंकिंग सेक्टर में करियर स्कोप
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाना आसान नहीं होता लेकिन यदि आप पूरे लगन के साथ मेहनत करेंगे तो आप अवश्य ही बैंक में नौकरी हासिल कर लेंगे। प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना बेहद जरुरी है। इसलिए यदि आपकी चाहत प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने की है तो आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना होगा।
सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको परीक्षा पास करना होता है जिसके बारे में मैंने बताया है। इन परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता इसके लिए आपको मन लगाकर मेहनत करना होता है। बैंक में कई सारे अलग अलग पद होते है जो इस प्रकार है –
- प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
- क्लर्क
- जूनियर एसोसिएट
- असिस्टेंट मैनेजर
- आरटीआई कंसलटेंट
- कंप्यूटर प्रोग्राम ऑफिसर
- अकॉउंटिंग कंसलटेंट
- साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर आदि
बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कैसे करे
बैंक में नौकरी पाने के लिए आपका क्वालिफिकेशन तथा कम्युनिकेशन स्किल्स महत्वपूर्ण रोल निभाता है प्राइवेट बैंक वाले क्वालिफिकेशन और कम्युनिकेशन स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देते है इसलिए प्राइवेट बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले इन दोनों में विशेष ध्यान दे। वही सरकारी बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालो को कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो इस प्रकार है –
- अगर आपने 12 वी के दौरान ही सोच लिया है की मुझे बैंक में नौकरी करना है तो आप अंग्रेजी, गणित और रीज़निंग जैसे विषय की तैयारी करना शुरू कर दे साथ ही अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को भी बेहतर करते जाए।
- आप इन विषयों की तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा ले सकते है यदि आप कोचिंग नहीं करना चाहते तो आप यूट्यूब के माध्यम से बैंकिंग की अच्छे से तैयारी कर सकते है। इसके अलावा आप कंप्यूटर के बारे में भी बेसिक जानकारी रखे।
अन्य जानकारी
निष्कर्ष
इस लेख में मैंने आपको प्राइवेट और सरकार बैंक में जॉब कैसे पाए, 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए? से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराई है। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस लेख से जुड़े सवाल या सुझाव देना हो तो हमने कमेंट करके जरूर बताए। धन्यवाद!