इस लेख के जरिये बेस्ट बिजनेस आईडिया( top business ideas in Hindi ) के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप कम पूंजी लगा कर शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है। आज के इस दौर में हर कोई अपना खुद का व्यवसाय (business) करना चाहता है लेकिन समस्या तब आती है जब लोगो के पास अपने पूंजी को मुनाफे में बदलने वाला बिजनेस आईडिया नहीं होता। क्योंकि जब कम लागत में व्यवसाय की बात होती है तो हर कोई यही सोचता है लागत कम यानी मुनाफा भी कम। देखा जाए तो यह बात कुछ मायने में सही भी है लेकिन यदि हम मेहनत से किसी व्यवसाय को करे तो उसे एक दिन बड़ा व्यवसाय बना सकते है।

Best Business Idea in Hindi
वैसे तो बिजनेस करने के लिए आईडिया की कमी नहीं है आपको कई सारे व्यापार करने के लिए आईडिया मिल जायेगे, निचे हम कुछ बेहतरीन बिजनेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिनमें से आप अपनी पसंद का चक्कर बिजनेस शुरू कर सकते है।
#1. घर सजावट का कार्य (Decoration business)
आज के समय में यह व्यवसाय काफी ज्यादा चलन में है अगर आपमें थोड़ी सी भी क्रिटिविटी है तो आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है इसमें लागत बहुत कम आएगी। बस आपको अपने क्रिएटिव दिमाग कर इस्तेमाल करके इस तरह से सजावट करना है की सामने वाले का दिल खुश हो जाए।
आज के समय में हर कोई अपने बर्थडे, सालगिरह आदि फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए सजावट करवाता है। ऐसे में यह बिजनेस आपने लिए बहुत ही अच्छा होगा। यदि डेकोरेशन का काम नहीं आता तो आप यूट्यूब से देखकर आसानी से सिख सकते है यहाँ तक की आप यूट्यूब के जरिये डेकोरेशन करने का आईडिया भी ले सकते है।
#2. मक्के का व्यवसाय (corn making)
अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते है जहाँ मक्के की खेती की जाती है तो आप मक्के का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते है।
यदि आपका खेत है तो आप खुद मक्के का उत्पादन कर सकते है और मक्के की पैकेजिंग करके अपने नाम के ब्रांड के साथ मार्केट में बेच सकते है। आप चाहे तो मक्के के चिप्स बनाकर उसकी पैकेजिंग करके भी बेच सकते है।
#3. ब्लॉगिंग (Blogging)
ब्लॉगिंग घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है। ब्लॉगिंग को कोई भी युवा यहाँ तक की 10 वी कक्षा में पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट भी कर सकता है। ब्लॉगिंग को करने के लिए आपको बस एक डोमेन और होस्टिंग लेना होता है फिर एक वेबसाइट बनाकर उसमे आर्टिकल लिखना होता है। आप ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है उसके बारे में यूट्यूब से सिख सकते है।
#4. ट्यूशन पढ़ने का व्यवसाय (Home tuition business)
यदि आपने अच्छी खासी पढ़ाई की है तो आपके लिए यह एक पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है। ट्यूशन पढ़ाने का काम आप पढ़ाई करते करते भी कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। ट्यूशन पढ़ाने के काम की शुरुआत आप छोटे बच्चे से कर सकते है इससे आपके अंदर की झिझक भी खत्म होगी और आप धीरे धीरे टीचिंग के माहिर भी होते जायेंगे।
इसके अलावा आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर टीचिंग के वीडियो अपलोड कर सकते है। और यूट्यूब से भी अच्छी कमाई कर सकते है।
#5. मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry farming business)
आप अच्छे से जानते है अंडा खाना हमारे सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है। ऐसे में आप एक बिजनेस करने की सोच रहे है तो आप मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं होगी। आपको सिर्फ एक बाड़े की जरूरत होगी जहा आप मुर्गी को रख सके। इसके बाद आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे।
#6. बल्ब रिपेरिंग बिजनेस (LED bulb repairing business)
अगर आपको इलेक्ट्रीशियन का थोड़ा बहुत काम आता है तो आप LED बल्ब रिपेरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको बहुत कम लागत आएगी। आप अपने एरिया में एक छोटी सी रिपेरिंग की दुकान खोल सकते है। और अच्छी कमाई कर सकते है। आप अच्छे से जानते है जब घर का led बल्ब खराब हो जाता है तो लोग उसे फेक देते है और उसके बदले में नया बल्ब ले आते है जो 100 रूपए से ज्यादा का ही आता है। ऐसे में यदि आप यह बिज़नेस शुरू करते है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस बिजनेस के बारे में मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि मेरे एरिया में ऐसा ही एक छोटा सा दुकान है जो सिर्फ LED बल्ब रिपेरिंग करता है वह एक बल्ब को रिपेरिंग करने का 20 से 50 रूपये लेता है।
#7. आइसक्रीम बिजनेस (ice-cream making business)
आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला व्यवसाय है। आप एक आइसक्रीम फ्रिज लेकर एक छोटा सा आइसक्रीम का व्यवसाय शुरू कर सकते है। कोशिश करे आप किसी ऐसे जगह पर अपना स्टॉल लगाए जहा पर बच्चो का आना जाना ज्यादा हो जैसे स्कूल। धीरे धीरे आप अपने आइसक्रीम बनाने की क्षमता को बढ़ा सकते है और ज्यादा कमाई कर सकते है।
#8. पेपर प्लेट और कप का व्यवसाय (Paper plate and cup making)
जब से सरकार ने प्लास्टिक के चीजों पर बैन लगाया है तब से पेपर प्लेट और कप बनाने की इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। आप थोड़े से पूंजी लगाकर एक छोटी मशीन खरीद सकते है और अपने घर से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। जैसे जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा आप मशीनों की संख्या को बढ़कर बड़े पैमाने में इस बिजनेस को कर सकते है।
#9. पेंटिंग बिजनेस (Painting business)
लोग त्योहारों में, शादियों में या किसी उत्सव में अपने घरो को पेंट करवाते है। खासकर दीवाली के त्यौहार से पहले लोग अपने घरो को पेंट करवाते है ऐसे में आपके लिए यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया हो सकता है। इस व्यवसाय के लिए आपको कुछ पेंटर की आवश्यकता होगी जिसके अब आप अपना खुद का पेंटिंग व्यवसाय शुरू कर सकते है।
अगर आपको पहले से पेंटिंग के बारे में अच्छा ज्ञान है आप दीवारों में तरह तरह के डिज़ाइन बना लेते है तो आप लोगो के घरो में जाकर सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
#10. पुराने सामान खरीदना और बेचना (Buying & selling household goods)
लोग त्योहारों में, शादियों में या किसी उत्सव में अपने घरो को पेंट करवाते है। खासकर दीवाली के त्यौहार से पहले लोग अपने घरो को पेंट करवाते है ऐसे में आपके लिए यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया हो सकता है। इस व्यवसाय के लिए आपको कुछ पेंटरो की आवश्यकता होगी जिसके अब आप अपना खुद का पेंटिंग व्यवसाय शुरू कर सकते है।
अगर आपको पहले से पेंटिंग के बारे में अच्छा ज्ञान है आप दीवारों में तरह तरह के डिज़ाइन बना लेते है तो आप लोगो के घरो में जाकर सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
#11. सैलून (Saloon business)
अगर आप बाल काटना जानते है तो आप कही पर भी सैलून का व्यवसाय शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है। यह व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी बंद नहीं होगा। सबसे अच्छी बात इस व्यवसाय को करने के लिए आप ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं होगी।
#12. सिलाई कढ़ाई व्यवसाय (Tailoring and embroidery business)
सभी लोगों को अच्छे और सुंदर कपड़े पहनना बहुत ज्यादा पसंद होता है। खासकर औरतो को डिजाइनर कपड़े काफी ज्यादा पसंद होते है। ऐसे में आप सिलाई कढ़ाई के काम में माहिर है तो यह व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह बिजनेस महिलाओ के लिए घर बैठे कमाई करने का एक बेहतरीन जरिया है। इसके अलावा आप अपने हुनर को यूट्यूब के माध्यम से दूसरों के साथ बांट भी सकते है और यूट्यूब से भी अच्छी कमाई कर सकते है।
#13. बेकरी व्यवसाय (Bakery business)
इस व्यवसाय को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। आप अपने घर से ब्रेड, पेस्ट्री, केक आदि चीजों को बनाकर बेच सकते है। साथ ही आप अपने आस पास के इलाके में इन चीजों के सप्लायर भी बन सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
#14. दवाई दूकान (Medical Shop)
दवा की दूकान जो कभी न बंद होने वाला व्यवसाय है ऐसे में यदि फार्मेसी की पढ़ाई की है तो आप मेडिकल स्टोर खोल सकते है। दवा एक ऐसी चीज है जिसके बिना लोगो का जीवन संभव ही नहीं है यहाँ तक की लोग डॉक्टर के पास जाने के बजाय पहले मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर खाते है।
#15. जानवरो के खाने पिने की दुकान (animal feed business)
जानवरों के खाने का दुकान खोलना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आज के वक्त में ज्यादातर लोग अपने घरो में कुत्ते, बिल्ली आदि पालतू जानवरों को पालते हैं। इसके अलावा आप ऐसे क्षेत्र में भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते है जहा मुर्गी पालन, मछली पालन तथा डेयरी का कार्य किया जाता है। यह एक फायदेमंद बिजनेस है।
#16. हैंडक्राफ्ट व्यवसाय (handcraft business)
आज के समय में यह बिजनेस तेजी से आगे बड़ है, लोगो को अपने घरो को सजाना, आर्टिस्ट चीजें जैसे डायरी आदि का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में यदि आप क्रिएटिव है और आपको आर्ट एंडक्राफ्ट में रुचि है तो आप इन बिजनेस को बिना किसी देरी के शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होगी। आप बहुत कम इंवेस्टमेस्ट के साथ इसे शुरू कर सकते है। कैसे सारे लोग है जो इस व्यवसाय घर बैठे कर रहे है और अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम में पेज बनाकर बेच रहे है।
#17. मछली पालन (Fish farming)
मछली पालन का व्यवसाय गांव में रहने वाले लोगो के लिए एक अच्छा व्यवसाय है। मछली पालन करने के लिए आपको बस एक छोटा छोटा तालाब बनाना होगा और उसमे अच्छी अच्छी प्रजाति के मछलियों को लेकर डालना होगा। इस व्यवसाय के लिए सरकार भी लोगो का प्रोत्साहन कर रही है साथ ही लोन की सुविधा भी मुहैया करा रही है। ऐसे में आप इस बिजनेस को चुनकर अच्छा लाभ कमा सकते है।
#18. डेयरी फार्मिंग (dairy farming)
जिनके घरो में गाय, भैंस है वे डेयरी फार्मिंग का बिजनेस कर सकते है। यहाँ तक की यदि आपको घर वाले इस बिजनेस को कर रहे है तो आप इसमें कुछ दिमाग लगाकर इस व्यवसाय को बड़ा भी बना सकते है। क्योंकि बहुत सारी चीजे है जिसको बनाने में दूध का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आप इन चीजों को बनाकर अपने ब्रांड का थप्पा लगाकर बाजार में बेच सकते है।
#19. मोबाइल रिपेयरिंग दुकान (Mobile repairing store)
आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है। जितने तेजी के साथ मोबाइल यूजर की संख्या बढ़ रही है उतने ही तेजी से मोबाइल रिपेरिंग करने वालो की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में आप मोबाइल रिपेरिंग का काम सीखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अपने हुनर के दम पर अच्छी कमाई कर सकते है।
#20. ब्यूटी पार्लर (Beauty parlor)
फैशन के इस जमाने में हर किसी को सुंदर दिखने का शौक होता है जिसके कारण ब्यूटी पार्लर शॉप एक फायदेमंद बिजनेस माना जाता है। यदि आप महिला है और काम ढूंढ रहे है तो आप पार्लर का काम सिख कर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं होगी साथ ही आप अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे।
#21. टिफिन सर्विसेज (Tiffin services)
लोग अपने काम को लेकर इतना ज्यादा व्यस्त रहते है कि उनको घर जाकर या बाहर जाकर खाना खाने की फुर्सत तक नहीं होती। ऐसे में आप इस मौके का फायदा उठाते हुए इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते है और अच्छी आमदनी भी कमा सकते है।
#22. इवेंट मैनेजमेंट (event management)
आज के समय में कई सारे लोग अपने जन्मदिन, सालगिरह आदि फंक्शन को खास बनाने के लिए इवेंट ऑर्गेनाइजर करवाते है। इवेंट को ऑर्गेनाइज करवाने के लिए कई सारे चीजे जैसे सजावट, कैटरिंग वाले आदि की आवश्यकता होती है और इन सब चीजों की व्यवस्था कर पाना आसान नहीं होता। जिसके कारण लोग ऐसे व्यक्ति की तलाश करते है जो इन सब चीजों का मैनेजमेंट अच्छे से कर दे। यदि आप इस काम को करना चाहते है तो आपको शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी होगी आपको अपने आस पास के इलाके के जितने भी डीजे, कैटरिंग, आदि है उनके साथ सम्पर्क बनाना होगा।
लेकिन जब आपका काम चलने लगेगा तो आप इस काम से बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे।
#23. आचार और पापड़ का व्यवसाय (Pickle and papad making)
आचार और पापड़ बनाने का व्यवसाय महिलाओ के लिए एक बेहतरीन व्यवसाय है। यह व्यवसाय आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अगर आपको स्वादिष्ट आचार और पापड़ बहुत अच्छे तरीके से बनाने आते है तो आप इस बिजनेस को बिना देरी के शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं होगी। आप सिर्फ 10 हजार रुपये से इसे शुरू कर सकते है यदि आपके पास पैसे की तंगी है तो आप बैंक से आसानी से लोन भी ले सकते है। और अपने बनाये हुए प्रोडक्ट को अपने ब्रांड का थप्पा लगाकर बेच सके है।
#24. बागवानी और गार्डनिंग व्यवसाय (Gardening)
अगर आपको पेड़ पौधों से प्यार है तो आपके लिए यह बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप अपने घर में नर्सरी बनाकर कई सारे अलग अलग प्रजाति के पेड़ पौधों को लगा सकते हैं। अगर आपके पास खेत है तो आप इस काम को बड़े पैमाने पर कर सकते है। फिर आप उन पेड़ों को बेचकर अच्छा पैसे भी कमा सकते है। यह काम आपको पैसे देने के साथ साथ सुकून भी देगा क्योंकि आप प्रकृति को सुरक्षित करने के लिए अच्छा काम कर रहे होंगे।
#25. मशरूम का व्यवसाय (Mushroom business)
आप अच्छे से जानते है मशरूम में कितना ज्यादा विटामिन होता है जिसके कारण अधिकतर लोग इसे खाना पसंद करते है। मशरूम का बिजनेस बहुत अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस है इस बिजनेस को करने के लिए बस आपको अपने घर में एक रूम की जरूरत पड़ेगी और आप उस रूम में मशरूम की खेती करके अच्छे पैसे कमा पाएंगे। धीरे धीरे आप इस काम को बड़े पैमाने में बढ़ा सकते है और अपने मशरूम की अच्छी पैकेजिंग करके मार्केट में बेच सकते है।
#26. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रिपेयर करने का व्यवसाय
यदि आप को थोड़ा बहुत टेक्निकल जानकारी है तो आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होगी आप लोगो के घरो में जाकर सर्विस देकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
#27. किराना दूकान (Grocery shop)
किराने की दुकान कभी न बंद होने वाला व्यवसाय है। आप इस व्यवसाय को छोटे से जगह पर आसानी से खोल सकते है इसके ज्यादा पैसे लगाने भी नहीं पड़ेंगे। आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
#28. फोटोकॉपी की दूकान
यह बिजनेस कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको बस का फोटो कॉपी की मशीन लेनी होगी जिसके बाद आप अच्छे पैसे कमा सकेंगे। आय दिन स्कूल के बच्चो, कॉलेज के छात्रों और ऑफिस में कार्य करने वाले लोगो को कुछ कुछ दस्तावेज की फोटोकॉपी कराने की जरूरत होती है ऐसे में यदि आप इस व्यवसाय को किसी ऐसे जगह पर शुरू करते है जहा स्कूल या कॉलेज है तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
#29. ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
ग्राफिक डिजाइनर की डिमांड समय के साथ साथ काफी ज्यादा बढ़ रही है, और भविष्य में इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहने वाली है। ऐसे में यदि आप क्रिएटिव माइंड के है तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनिंग एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप ग्राफिक डिजाइनिंग करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
#30. योग सेण्टर (Yoga center )
अगर आपने योग से जुड़ा किसी प्रकार का कोर्स किया है या फिर आपको योग के बारे में सभी प्रकार की जानकारी है तो आपके लिए योग सेंटर खोलना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योंकि आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर धीरे धीरे जागरूक हो रहे है ऐसे में आप योग सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है।
#31. जिम तथा हेल्थ क्लब का व्यवसाय (Gym & fitness club)
आज के वक्त में सभी स्वस्थ रहना चाहते है जिसके लिए वे जिम या फिंटनेस सेंटर जाते है। ऐसे में आप भी थोड़ा का इन्वेस्टमेंट करके एक जिम या हेल्थ क्लब शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। हांलाकि जिम खोलने में लागत ज्यादा आती है लेकिन आप शुरुआत में छोटे स्तर पर जिम खोले और उसे समय के साथ साथ बड़ा बनाते जाए। एक और बात आप जिम शहरी इलाके में खोलने की कोशिश करे
#32. ऑटोमोबाइल रिपेरिंग शॉप (Automobile repairing)
ऑटोमोबाइल का बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस है। इस बिजनेस को करने के लिए जरुरी नही की आपको गाड़ी बनाना आये। आप किसी अनुभवी मैकेनिक को रखकर इस व्यवसाय को कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
#33. फ्रीलान्स (Freelance)
जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के काम करते है उसे फ्रीलांस कहा जाता है। अगर आपके पास किसी प्रकार का कौशल जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपर, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, वॉइस ओवर आर्टिस्ट आदि है। तो आप फ्रीलान्स की मदद से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जहाँ आप फ्रीलान्स करके पैसे कमा सकते है।
#34. फलो के जूस का बिजनेस (Fruit juice business)
आप अच्छी तरह जानते है फल हमारे सेहत के लिए कितना ज्यादा लाभदायक होता है जिसके चलते लोग फलो का जूस पीना काफी ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में आप एक जूस का व्यवसाय शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
#35. बेकरी व्यवसाय (bakery business)
बेकरी का व्यवसाय एक बहुत अच्छा व्यवसाय है। आप बेकरी खोलकर खाने की चीजे जैसे टोस्ट, बिस्कुट आदि की होलसेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
#36. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (Incense stick making business)
अगरबत्ती का प्रयोग हम सभी अपने घरों में करते है और करते रहेंगे। ऐसे में आप अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसे शुरू करने में ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करके धीरे धीरे बड़ा बना सकते है।
#37. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle making business)
आजकल बाजार में डेकोरेटिव मोमबत्ती की काफी ज्यादा डिमांड है। लोग तरह तरह की मोमबत्ती का इस्तेमाल अपने घर को सजाने के लिए करते है। ऐसे में आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसो को जरूरत नहीं पड़ेगी, सबसे अच्छी बात आप इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकते है।
#38. कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय (Card printing business)
इनविटेशन कार्ड की आवश्यकता हमे हर कार्यक्रम के लिए होती है। जिसके चलते मार्केट में ट्रैंडी इनविटेशन कार्ड की डिमांड हर वक्त रहती है। ऐसे में अगर आपको प्रिंटिंग और डिजाइनिंग की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप इस व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकते है। और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
आप अपने व्यवसाय को सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के माध्यम से आगे भी बढ़ा सकते है।
#39. फास्ट फूड का व्यवसाय (Fast food business)
आज कल के ज्यादातर युवा अपने खुद का व्यवसाय करना ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में यदि आपको खाना बनाने का शौक है तो आपके लिए यह बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप अपने इलाके में एक स्टॉल लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
#40. फर्नीचर का व्यवसाय (Carpentry business)
अगर आपके पास कारपेंटरी करने का कौशल है तो आप इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आज के समय में लोगो को मॉर्डर्न डिज़ाइन के फर्नीचर काफी ज्यादा पसंद आता है। ऐसे में आप डिज़ाइनर फर्नीचर बनाकर अपना सामान बेच सकत है। आप चाहे तो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम या वेबसाइट में माध्यम से सामान को ऑनलाइन बेच सकते है।
#41. साइबर कैफे खोलकर
ऐसे कई सारे व्यक्ति है जिनके पास खुद का कंप्यूटर नहीं होता जिसके कारण उन्हें ऑनलाइन काम करने, एग्जाम फॉर्म भरने आदि काम के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता है। ऐसे में आप थोड़े से पैसे लगाकर एक दो कंप्यूटर, फोटोकॉपी मशीन लेकर साइबर कैफे खोल सकते है। जिसके बाद आप लोगो से घंटो के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है। इसके साथ ही आप स्टूडेंट को फोटोकॉपी, एग्जाम फॉर्म भरने की सुविधा भी प्रदान कर सकते है।
#42. यूट्यूब चैनल बनाकर
यूट्यूब अपने खाली समय में काम करके पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन जरिया है। आप यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यूट्यूब में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक चैनल बनाना होगा फिर आपको जिस चीज के बारे में अच्छी जानकारी है उससे जुड़ा वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। उसके बाद आप आपने चैनल को गूगल एडसेन्स से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकेंगे।
#43. मधुमक्खी पालन (Bee keeping)
मधुमक्खी पालन एक अच्छा व्यवसाय है आप अपने घर पर मधुमक्खी का पालन कर सकते है और शहद निकाल कर बाजार में बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
#44. फूल का व्यवसाय (flower business)
अगर आप गांव में रहते है तो आप अपने खेत में अलग अलग प्रकार के प्रजातियों के फूल ऊगा सकते है और उस फूल को बाजार में सप्लाई कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो खुद के फूल की दुकान और नर्सरी खोलकर पैसे कमा सकते है।
#45. ड्राई क्लीनिंग का व्यवसाय (Dry cleaning business)
घर बैठे काम करके पैसे कमाने के लिए Dry cleaning का व्यवसाय एक अच्छा व्यवसाय है। ऐसे में आप छोटी सी दुकान खोलकर Dry cleaning का बिजनेस शुरू कर सकते है।
#46. जैविक खाद का व्यवसाय (Organic fertilizer business)
आप अच्छे से जानते है फसल की अच्छी पैदावार के लिए अच्छे किस्म के खाद या कंपोस्ट का इस्तेमाल करना कितना ज्यादा जरुरी होता है ऐसे में आप आस पास के अजैविक पदार्थों का प्रयोग करके जैविक खाद बना सकते है और उसे बेचकर पैसे कमा सकते है।
#47. अपसाइकिल फर्नीचर बिजनेस (Upcycle Furniture Business)
पुराने फर्नीचर को रिपेयर या मॉडिफाई करके कुछ यूनिक चीज बनाना Upcycle Furniture कहलाता है। यदि आपके अंदर क्रिटिविटी है तो आप पुराने फर्नीचर को नए रूप देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग है जो अपने घर, दूकान आदि के फर्नीचर को यूनिक तरीके से बनवाना चाहते है ऐसे आप इस बिजनेस को करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
#48. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग आजकल पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है। जहा आप ऑनलाइन कंपनी जैसे amazon, flipkart आदि के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कंपनियों के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा है जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा सुझाये प्रोडक्ट के लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है।
#49. दोना पत्तल का व्यवसाय
दोना पत्तल का इस्तेमाल हम आज भी खाना खाने के लिए करते है इसके अलावा जब से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा है तब से इसका प्रयोग भी बढ़ गया है। साथ ही जब भी घर में किसी प्रकार का कार्यक्रम होता है तो दोने पत्तल का अवश्य खरीदे जाते है। ऐसे में आप थोड़े से पैसे लगाकर इस व्यवसाय को अपने घर से शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
दोस्तों ये व्यवसाय करने के लिए 50 बिजनेस आईडिया (top 50 business ideas in hindi) है। जिसमे में आप अपने लिए बेहतरीन विकल्प को चुनकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी व्यवसाय से जुड़ी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे