BSc Nursing vs GNM : दोनों में से बेहतर कौन सा है।

BSc Nursing vs GNM : दोनों में से बेहतर कौन सा है।

 

कई सारे छात्र है जिनके मन में इस बात को लेकर संका होती है कि बीएससी नर्सिंग और जीएनएम दोनों में से बेहतर कोर्स कौन सा है, और किस कोर्स को करना चाहिए। इस लेख में हम आपके इन्ही सवालों के जवाब देंगे। साथ ही B.Sc. nursing और GNM कोर्स में अंतर क्या है के बारे में भी जानेगे। 

B.Sc Nursing कोर्स क्या है 

BSc Nursing अर्थात Bachelor of Science in Nursing एक बैचलर डिग्री कोर्स है यह कोर्स चार सालो का होता है। इस कोर्स को प्रोफेशनल नर्सिंग कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स में छात्रों को जैव रसायन, पोषण, शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, मनोविज्ञान आदि विषयो के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है। ताकि छात्र इस कोर्स को करने के बाद नर्सिंग के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है। 

बीएससी नर्सिंग में शामिल मुख्य विषय इस प्रकार है –

  • सामुदायिक स्वास्थ्य
  • चिकित्सा शल्य चिकित्सा
  • बाल चिकित्सा प्रसूति एवं स्त्री रोग
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग 
  • शिक्षा प्रौद्योगिकी और संचार 

बीएससी नर्सिंग करने के बाद करियर के अवसर 

क्युकी यह चार सालो का प्रोफेशन नर्सिंग कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, नर्सिंग हाउस, डिफेन्स सर्विस, रेड क्रॉस सोसाइटी आदि कई सारे क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो मास्टर डिग्री कोर्स M.Sc नर्सिंग करके अपने करियर के अवसर को बढ़ा सकते है। 

GNM कोर्स क्या है ?

GNM अर्थात General Nursing and Midwifery यह डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी समय अवधि तीन साल की होती है। इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद छात्रों को छः महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है। इस कोर्स में को करने के बाद छात्र नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई सारे करियर विकल्प मौजूद है। छात्र कोर्स करने के बाद सरकारी, प्राइवेट अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग ट्रेनर, जनरल वार्ड नर्स, आदि क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है। इसके अलावा छात्र उच्च शिक्षा के तरफ भी जा सकते है।

बीएससी नर्सिंग और जीएनएम में अंतर (Difference between BSc nursing and GNM course)

बीएससी नर्सिंग कोर्स चार साल का प्रोफेशनल नर्सिंग कोर्स है। वही जीएनएम तीन साल का डिप्लोमा कोर्स है। बीएससी नर्सिंग में जीएनएम की तुलना में विस्तार से जानकारी दिया जाता है यानि प्रेक्टिकल जानकारी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। 

Career Scope after B.Sc Nursing and GNM Course

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के पास सरकारी, प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, सैन्य नर्स, नर्सिंग निदेशक आदि क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। वही जीएनएम करने वाले छात्र के पास ज्यादा विकल्प नहीं होते वे सिर्फ नर्स के तौर पर ही कार्य कर सकते है। 

उच्च शिक्षा (Higher Study)

बीएससी नर्सिंग करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा के तौर पर MSc नर्सिंग कोर्स कर सकता है उसे बाद PHD भी कर सकता है। वही जीएनएम करने वालो छात्रों के पास भी कई सारे विकल्प होते है, छात्र GNM करने के बाद नर्सिंग में ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है। 

Salary difference between gnm and b.sc nursing

वेतन में मामले में दोनों कोर्स में ज्यादा अंतर् नहीं है। बीएससी कोर्स करने वाले छात्र को शरुआत में 15,000 से 20,000 तक वेतन मिलता है। वही जीएनएम के बाद शुरुआत में 12,000 तक वेतन मिलता है। 

सरकारी नौकरी 

जिन छात्रों ने बीएससी नर्सिंग पूरा कर लिया है वे केंद्र सरकार द्वारा निकली गई वेकन्सी में सीधे नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन जीएनएम पूरा करने वाला छात्र सीधा आवेदन नहीं कर सकता, आवेदन करने के लिए छात्र को पहले नर्सिंग में कुछ सालो का अनुभव हासिल करना होगा। दो से तीन सालो का अनुभव लेने के बाद ही छात्र केंद्र सरकार के नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। 

BSc Nursing vs GNM Which is better in Hindi

बीएससी नर्सिंग कोर्स, जीएनएम कोर्स से बेहतर है। बीएससी नर्सिंग एक स्नातक डिग्री कोर्स है जिसके  कारण इसमें नर्सिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है। साथ ही बीएससी नर्सिंग किये छात्रों को, जीएनएम किये छात्रों की तुलना में ज्यादा करियर के अवसर प्राप्त होते है। इसलिए अगर दोनों में से किसी कोर्स को चुनना हो तो मैं आपको B.Sc nursing कोर्स करने की सलाह दूंगा। 

इसे भी पढ़े –
घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करे

Conclusion 

इस लेख में हमने बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स के बारे में जाना। साथ ही दोनों कोर्स में क्या अंतर है उसे भी विस्तार से जाना। मैं आशा करना हूँ अब आपके मन में इन दोनों कोर्स को लेकर जो संका थी वो दूर हो गयी होगी अब आप अच्छे से जान गए होंगे BSc Nursing और GNM कौन सा बेहतर कोर्स है। यदि आपके मन में इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। 

Leave a Comment