इस लेख में हम आपको BCA Full Form, BCA कंप्यूटर कोर्स क्या है (BCA Course Details in Hindi), बीसीए कोर्स क्यों करना चाहिए, BCA course करने के लिए योग्यता, BCA कितने साल का होता है, BCA कोर्स करने के फायदे, BCA करने के बाद जॉब, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
यदि आपने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और आप आगे की पढ़ाई को लेकर कन्फ्यूजन में है कि कौन सा कोर्स लेकर पढ़ाई करना चाहिए, तो आपके लिए बीसीए कोर्स एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। BCA कंप्यूटर से जुड़ा एक कोर्स है इसमें आपको कंप्यूटर प्रोगामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट,सॉफ्टवेयर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है ऐसे में अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो BCA आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है.

BCA Full Form in Hindi
BCA का फुल फॉर्म “Bachelor’s in Computer Application” होता है। यह कंप्यूटर से जुड़ा डिग्री कोर्स है जिसमे कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।
बीसीए कोर्स क्या होता है (BCA Course Details in Hindi)
Bachelor’s in Computer Application (BCA) तीन साल का डिग्री कोर्स है, जिसमे computer application, programing language, software development, web development, database management system, networking आदि चीजों के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स उन छात्र के बेस्ट है जो आगे चलकर आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है। इस कोर्स को करने के बाद आप सामने कई सारे करियर के अवसर खुल जाते है.
बीसीएस कोर्स के लिए योग्यता
BCA कोर्स करने करने के लिए आपका 12वीं साइंस स्ट्रीम भौतिकी, रसायन, गणित यानि PCM विषय के साथ उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही आप 12वी में न्यूनतम 45% अंको का होना भी जरुरी है।
BCA कोर्स कितने साल का होता है? (time duration)
बीसीए तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया होता है।
बीसीए पाठ्यक्रम (BCA course syllabus in hindi)
बीसीए में 6 सेमेस्टर होते है और इन सेमेस्टर में अलग अलग Subject के बारे में पढ़ाया जाता है। BCA Course Subject इस प्रकार है –
BCA 1st Semester Syllabus
- Introduction to Programming Using C
- C Programming Lab
- Hardware Lab
- Foundational Mathematics
- Statistics
- Digital Computer Fundamentals
- Creative English
- PC Software Lab
BCA 2nd Semester Syllabus
- Operating Systems
- Data Structures Lab
- Data Structures
- Visual Programming
- Case Tools Lab
- Communicative English
- Basic Discrete Mathematics
BCA 3rd Semester Syllabus
- C++ lab
- Object Oriented Programming Using C++
- oracle lab
- Domain Lab
- Software Engineering
- Financial Accounting
- Introductory Algebra
- Interpersonal Communication
- Database Management Systems
BCA 4th Semester Syllabus
- Financial Management
- Computer Network
- Programming in Java
- DBMS Project Lab
- Java Programming Lab
- Web Technology Lab
- Language Lab
BCA 5th Semester Syllabus
- User Interface Design
- Unix Programming
- OOAD Using UML
- Graphic and Animation
- Python Programming
- Business Intelligence
- Graphic and Animation Lab
- Unix Lab
- Python Programming Lab
- Business Intelligence Lab
- Web Designing Project
BCA 6th Semester Syllabus
- Introduction to soft computing
- Advance DBMS
- Cloud Computing
- Client Server Computing
- Design and Analysis of algorithms
- Multimedia Application
BCA क्यों करे?
क्योंकि यह कंप्यूटर से जुड़ा डिग्री कोर्स है और इसमें कई सारे एडवांस चीजे जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब डेवेपोपिंग, वेब डिजाइनिंग आदि चीजों के बारे में बताया जाता है जिसके कारण इस कोर्स को करने के बाद आप आईटी सेक्टर में अपना अच्छा खासा करियर बना सकते है।
बीसीए कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया
वैसे तो इस कोर्स में आप सीधे कॉलेज में जाकर ही प्रवेश ले सकते है। लेकिन यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से BCA करना चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। देश में होने वाले Top Entrance Exam इस प्रकार है –
- IPU CET
- CUET
- SET
- AIMA UGAT
- SUAT
- BUMAT
ये कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम है, इसके अलावा भी कई सारे एंट्रेंस एग्जाम होते है जिसे पास करके आप टॉप कॉलेज में प्रवेश ले सकते है।
बीसीए की फीस कितनी होती है?
BCA computer course की फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग होती है। अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट संस्थान से इस कोर्स को करते है तो आपको 50,000 से 3 लाख तक फीस देना पढ़ सकता है। लेकिन यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो 20,000 से 80,000 तक फीस लग सकता है।
दोस्तों ये एक अनुमानित फीस है, सही फीस के बारे में आपको कॉलेज जाकर ही पता चल पायेगा।
BCA Ke Baad Kya Kare
BCA कोर्स करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प मौजूद होते है आप चाहे तो कही पर नौकरी भी कर सकते है। लेकिन अगर आप IT के क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बनना चाहते है तो आपको आगे की पढ़ाई यानि पोस्ट ग्रेजुएशन भी करना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन करने बाद आप अपने करियर के अवसर को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है। BCA के बाद करने के लिए कोर्स इस प्रकार है –
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)
Master of Computer Course, बीसीए के बाद करने के लिए एक अच्छा कोर्स है। यह कोर्स दो सालो का होता है। इस कोर्स में छात्रों को एडवांस कंप्यूटर प्रोग्राम, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाता है। MCA कोर्स करके आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और IT कौशल आदि कई सारे चीजों के बारे में विस्तार से सिख सकते है।
मास्टर ऑफ इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM)
Master of Information Management (MIM), BCA के बाद करने के लिए बेहतरीन कोर्स में से एक है। इस कोर्स में IT मैनेजमेंट से संबंधित विषयों जैसे बिज़नेस एनालिटिक्स, डाटा वेयरहाउसिंग, साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट आदि उन्नत चीजों के बारे में बताया जाता है। MIM करने के बाद आप IT सेक्टर में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।
मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट (MCM)
master in computer managemet (MCM) एक अच्छा PG प्रोग्राम है, जिसमे सॉफ्टवेयर और मैनेजमेंट के क्षेत्र में कौशल दिया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को IT क्षेत्र में आने वाले बदलाव से अवगत कराया जाता है और उसे किस प्रकार मैनेज करना है उसे सिखाया जाता है। इस कोर्स में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, इ कॉमर्स फंडामेंटल, डेटाबेस एप्लीकेशन, बिज़नेस एप्लीकेशन आदि के बारे में जानकारी दिया जाता है। यह कोर्स छात्रों को IT क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अवगत करता है।
इनफार्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट (ISM)
Information Security management (ISM), पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में मुख्य तौर पर डाटा प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर के बारे में सिखाया जाता है। BCA के बाद इस कोर्स को चुनकर आप अपने करियर के अवसर को बढ़ा सकते है।
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
Master of Business Administration (MBA), सबसे प्रचलित पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, यह कोर्स 2 सालो का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए CAT, XAT, MAT, ATMA आदि एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। इस कोर्स के अंतर्गत प्रिंसिपल ऑफ़ एकाउंटिंग, बिज़नेस लॉ, ओर्गनइजेशनल बिहेवियर, मैक्रो एंड मैक्रोइकॉनॉमिक्स आदि विषयों के साथ साथ फाइनेंस, मार्केटिंग, HR मैनेजमेंट आदि अन्य चीजों के बारे में बताया जाता है। MBA करने के बाद कई ऊंचे पद पर नौकरी पाया जा सकता है।
बीसीए के बाद जॉब (Job After BCA)
बीसीए ग्रेजुएट छात्र के पास नौकरी करने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद होते है। जो कुछ इस प्रकार है –
- डेटा साइंटिस्ट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- वेब डेवलपर
- आईटी एनालिस्ट
- साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
- टेक्निकल सपोर्ट ट्रेनी
- वेबसाइट डेवलपर
- प्रोग्रामर
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- एप्लिकेशन डिज़ाइनर
- सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट आदि
बीसीए के बाद सैलरी (Salary after BCA)
बीसीए ग्रेजुएट छात्र शुरुआती स्तर में औसतन 2.5 लाख से 6 लाख तक वार्षिक वेतन पा सकता है। वही अनुभवी होने के बाद आराम से 20 लाख तक वार्षिक सैलरी पैकेज हासिल किया जा सकता है।
बीसीए करने के फायदे
- बीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद छात्रों को एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिल जाती है।
- बीसीए करने के बाद छात्र के पास आईटी सेक्टर में करियर बनाने के लिए काफी सारे अवसर मौजूद होते है।
- क्योंकि इसमें वेब डेवलपिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपिंग, प्रोग्रामिंग के बारे में अच्छे से बताया जाता है जिसके कारण आप खुद का सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी भी खोल सकते है। और लोगो को वेबसाइट, App बनाने जैसे सुविधाएं प्रदान कर सकते है।
- BCA करने के बाद आप MCA, MIM, MCM, ISM जैसे पीजी प्रोग्राम में शामिल होकर अच्छे सैलरी पैकेज वाले पद पर नौकरी पा सकते है।
बीसीए के बाद सरकारी नौकरी (Government Job)
अगर इस बात को लेकर चिंतित है BCA ke baad kya kare तो आप सरकारी नौकरी भी कर सकते है। बीसीए ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद कई सारे केंद्र और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा जैसे UPSC, IBPS, SSC, BPSC, Bank PO, SSS CGL आदि में आवेदन किया जा सकता है।
क्या बीसीए के बाद विदेश में नौकरी कर सकते है?
जवाब हाँ, अगर बीसीए कोर्स करने के बाद प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपिंग आदि में माहिर हो जाते जाते है तो आप विदेश में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप BCA पूरा होने के बाद मास्टर प्रोग्राम MCA, MIM, MCM ISM में शामिल होकर अपने कौशल को और भी ज्यादा बढ़ाये उसके बाद ही आईटी सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन करे ऐसा करने से आपके पास करियर के अवसर बढ़ जायेगे साथ ही अच्छा सैलरी पैकेज भी हासिल कर पाएंगे।
FAQ
Q. बीसीए कोर्स कितने साल का होता है
Ans. बीसीए कोर्स 3 साल का होता है जिसे छः सेमेस्टर में विभाजित किया गया होता है।
Q. बीसीए के बाद वेतन कितना मिलता है?
Ans. बीसीए ग्रेजुएट छात्र को शुरुआत में 2.5 लाख से लेकर 6 लाख तक का वार्षिक वेतन मिल सकता है।
Q. बीसीए में कितने विषय होते है?
Ans. बीसीए में 6 सेमेस्टर होते है जिनमें अलग-अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसे भी पढ़े –
बैंक में नौकरी कैसे पाए
रेलवे में जॉब कैसे पाए
Conclusion
इस लेख में हमने BCA कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है, यहाँ हमने BCA kya hota hai, BCA course syllabus, BCA Course Fees, बीसीए के बाद जॉब, बीसीए के बाद वेतन आदि के बारे में विस्तार से जाना। मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद BCA से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी, यदि इस पोस्ट से संबंधित किसी तरह का प्रश्न हो तो हमे कमेंट में लिखकर बता सकते है। यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद!