आज के इस लेख में Blogging Kaise Shuru Kare के बारे में जानेंगे। जिन लोगो ने हाल फिलहाल में ही इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू किया है वे इसके बारे में जरूर सुने होंगे। और मन में यही सवाल आया होगा आखिरकार ब्लॉगिंग क्या होता है इससे पैसे कैसे कमाते है ?, हालाँकि इंटरनेट पर आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिल जायेगे लेकिन उनमे से सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका गूगल के माध्यम से पैसे कमाना है जिसे हम ब्लॉगिंग कहते है।
जैसा की आप अच्छे से जानते है दुनिया तेजी से डिजिटली एडवांस होती जा रही है, इस डिजिटल के युग में Google का इस्तेमाल करके पैसा कमाना एक अच्छा साधन माना जाता है। भारत में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।
ब्लॉगिंग को आप एक Startup के नजरिये से भी देख सकते है, इसे शुरू करने के लिए बस आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना आना चाहिए। भले ही आप कम पढ़े लिए हो अगर आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना आता है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते है। आज रोजाना लाखो की संख्या में लोग ब्लॉग बना रहे है और अपने ज्ञान को दूसरों के साथ बाट रहे है। ऐसे में अगर आप भी ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। लेकिन इससे पहले आपका ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
इस लेख के जरिये हम आपको ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता है, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते है? और भी ब्लॉगिंग से जुड़े कई सारे चीजों के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए, आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Blogging क्या है? (What is blogging in hindi)
किसी चीज के बारे में ज्ञान को जब वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जाता है उसे Blogging कहते है। अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है, आप उसके बारे में ब्लॉग पर लिख सकते है। और लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
शुरुआत में ब्लॉगिंग को सिर्फ जानकारी हासिल करने के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन अब ब्लॉगिंग पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन गया है। आप ब्लॉगिंग के जरिये लाखो लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है। आपको किसी चीज के बारे में विस्तार से आर्टिकल लिखना होता है और उसे अपने वेबसाइट पर पब्लिश करना होता है। चलिए हम ब्लॉगिंग शुरू करने के बारे में जान लेते है।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे – Blogging Kaise Shuru Kare
ऑनलाइन पैसे कमाने की सूची में ब्लॉगिंग का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि ब्लॉगिंग जितना आसान लगता है उतना आसान नहीं है। ब्लॉगिंग एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस है इसमें आपको लगातार धैर्य के साथ मेहनत करते रहना होता है साथ ही, समय के साथ साथ सीखते रहना और उस पर अमल करते रहना होता है तब जाकर आपको सफलता हासिल होती है।
यह जरूरी नहीं की आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होगा तभी ब्लॉगिंग कर पाएंगे, ब्लॉगिंग को आप अपने स्मार्ट फ़ोन में भी आसानी से कर सकते है। शुरुआत में आपको अधिक मेहनत करना होगा अगर आप सोच रहे होंगे की पहले दिन से पैसे आने शुरू हो जायेगे तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में आपको लगभग 8 से 12 महीने लग जायेगे या फिर उससे ज्यादा समय भी लग सकता है। यह सब आपके काम करने के तरीके पर निर्भर करता है। चलिए अब ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करते है उसके बारे में जान लेते है।
#1. Blog के लिए बेहतर टॉपिक (Niche) को चुने
ब्लॉगिंग शुरू करने का पहला कदम किसी अच्छे niche को चुनना होता है। niche का मतलब टॉपिक से है, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में टॉपिक को Niche कहा जाता है। आप किसी भी Niche को चुन कर ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप किसी ऐसे Niche को चुने जिसमे आपकी रूचि हो।
Niche को हमेशा सोच समझकर चुनना चाहिए, यदि आप किसी दूसरे को देखकर या किसी के बातो में आकर टॉपिक चुन लेते है तो वो आपकी सबसे बड़ी गलती होगी इसलिए आप टॉपिक हमेशा अपने पसंद का चुने।
जब आप किसी दूसरे को देखकर टॉपिक चुनते है तो आपको शुरुआत में आर्टिकल लिखने में मजा आएगा लेकिन बाद में आर्टिकल लिखने का मन नहीं होगा ऐसा इसलिए क्योंकि आपने दूसरे को देखकर टॉपिक का चयन किया होता है। इसलिए आप खुद की पसंद के टॉपिक को चुनकर ब्लॉगिंग करे।
#2. Blog Language चुने
ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनने के बाद अब बात आती है भाषा चुनने की यानि आप किस भाषा में आर्टिकल लिखना चाहते है। अभी के समय में गूगल कई सारे भारतीय भाषा को सपोर्ट करता है। ऐसे में आप अपने लोकल भाषा में भी ब्लॉग शुरू कर सकते है।
आपने गौर किया होगा गूगल में ज्यादातर वेबसाइट इंग्लिश भाषा में होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लिश भाषा पढ़ने वालो की संख्या बहुत अधिक है। और इंग्लिश भाषा वाले ब्लॉग में कमाई भी ज्यादा होती है। वही जो ब्लॉग हिंदी या अन्य भाषा में होते है उसमे कमाई इंग्लिश की अपेक्षा कम होती है।
अब कई लोग सोचेंगे की इंग्लिश भाषा वाले ब्लॉग में ज्यादा कमाई होती है तो मैं भी इंग्लिश में ब्लॉग बनाऊंगा, अगर आप इंग्लिश भाषा अच्छे से जानते है तो अवश्य ही इंग्लिश भाषा में ब्लॉग बनाये। लेकिन अगर आपको इंग्लिश भाषा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इंग्लिश में ब्लॉग न बनाये। आपको जो भाषा अच्छे से आती है उसी भाषा में ब्लॉग शुरू करे
#3. Blogging के लिए प्लेटफॉर्म चुने
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जिन दो प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाता है वे WordPress और Blogger है। चलिए इनके बारे में अच्छे से जान लेते है-
ब्लॉगर, गूगल का खुद का प्रोडक्ट है जहाँ आप बिना पैसे लगाए बिलकुल फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते है। ब्लॉगर में आपको फ्री का सब्डोमैन मिलता है साथ ही होस्टिंग भी गूगल की होती है। अगर आप ब्लॉगर में ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो, मैं आपको एक Domain खरीदकर ब्लॉग शुरू करने की सलाह दूंगा। क्योंकि ब्लॉगर में example.blogspot.com सब्डोमैन मिलता है जो दिखने में प्रोफेशनल नहीं लगता, इसलिए आप एक कस्टम डोमेन खरीदकर ब्लॉगर में ब्लॉगिंग करे।
WordPress एक paid प्लेटफॉर्म है जहाँ ब्लॉग बनाने के लिए आपको Hosting और Domian खरीदने की जरूरत होती है। अगर आप पैसे खर्च कर सकते है तो वर्डप्रेस में ही अपना ब्लॉग बनायें। क्योंकि वर्डप्रेस में वेबसाइट को कस्टमाइज करने के लिए कई सारे फीचर होते है। अगर आप अपना ब्लॉगिंग में करियर बनाना चाहते है और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप वर्डप्रेस से ही ब्लॉगिंग की शुरुआत करे
#4. Domain Name चुने
अब बारी आती है एक अच्छे domain Name चुनने की, आपको अपने Niche के हिसाब से डोमिन चुनना चाहिए। आपका डोमेन ऐसा होना चाहिए जो आसानी से याद हो जाए। आप GoDaddy में जाकर अपने पसंद का डोमेन खरीद सकते है।
#5. Web Hosting ख़रीदे
अगर आप ब्लॉगिंग वर्डप्रेस में शुरू करना चाहते है तो आपको होस्टिंग खरीदनी होगी। अब यहाँ सवाल आता है Hosting क्या है? आपको बता दूँ होस्टिंग एक प्रकार का स्टोरेज होता है, जहा पर आपके वेबसाइट का पूरा डेटा स्टोर होता है। यहाँ पर आपके ब्लॉग का पूरा कंटेंट, फोटो, वीडियो आदि सभी स्टोर होते है।
ब्लॉगिंग के लिए एक अच्छे होस्टिंग का होना बहुत जरूर है क्योंकि जितना अच्छा होस्टिंग होगा उतना ही अच्छा आपका ब्लॉग परफॉर्म करेगा। आप Hostinger से काफी किफायती दाम पर होस्टिंग खरीद सकते है। यहाँ से होस्टिंग खरीदने पर आपको फ्री डोमेन भी मिलता है। साथ ही Hostinger आपको 30 दिन में पैसे वापसी की गारंटी भी देता है यानि अगर आपको Hostinger का होस्टिंग पसंद नहीं आता तो आप 30 दिन के भीतर अपने पैसे वापस भी ले सकते है।
Hosting खरीदने के बाद आपको उसे अपने डोमेन से जोड़ना होता है यानि डोमेन सेटअप करना होता है। होस्टिंग में डोमेन को कैसे जोड़े उसके बारे में आप यूट्यूब में सिख सकते है।
अगर आप ब्लॉगर में ब्लॉग बनाते है तो आपको होस्टिंग लेने की कोई जरूरत नहीं होती।
#6. WordPress install करे
डोमेन सेटअप करने के बाद आपको होस्टिंगर का अकाउंट ओपन करना होगा, आप Hostinger का अकाउंट सीधे होस्टिंगर के वेबसाइट में जाकर ओपन कर सकते है या फिर आपके ईमेल एड्रेस में होस्टिंगर के तरफ से आये मेल में दिए लिंक के मदद से भी ओपन कर सकते है।
अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा, उसमे आप WordPress सर्च करे. सर्च करने के बाद आपको वर्डप्रेस दिखाई देगा और उसके निचे सेलेक्ट का बटन होगा उसे आप क्लिक करे. इसके बाद आपसे जो जो जानकारी मांगी जा रही है जैसे यूजरआईडी, पासवर्ड आदि को एक एक करके भरते जाए और अंत में निचे इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका WordPress इनस्टॉल हो जाएगा।
WordPress इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको उसमे लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आप Domain नाम लिखे और आगे स्लेस (/) डालकर wp-admin लिखे और इंटर कर दे। (example : domain.com/wp-admin)
इसके बाद WordPress इनस्टॉल करते समय जो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया होता है उसे भर कर लॉगिन पर क्लिक करे। इसके पश्चात आप वर्डप्रेस के Dashboard पर पहुंच जायेगे।
यदि आपको समझने में कुछ दिक्कत आ रही है तो आप यूट्यूब में जाकर वीडियो देख सकते है।
#7. Blog में theme install करे
WordPress के डैशबोर्ड में लॉगिंग हो जाने के बाद एक अच्छी थीम इनस्टॉल करनी होगी। इसके लिए आपको Appearance के सेक्शन में जाकर थीम पर क्लिक करना होगा। और Add New पर क्लिक करके Generate Press सर्च करना होगा और उसे इनस्टॉल करके Activate करना होगा। यह बहुत अच्छा यूजर फ्रेंडली थीम है जो आपके लिए बेस्ट है। इसके अलावा जब आप अपने ब्लॉग से कमाई करने लगे तो पैसे देकर प्रीमियम थीम भी ले सकते है।
वही Blogger में आपको कई सारे Default थीम मिल जायेगे आप अपने पसंद के हिसाब से उसका इस्तेमाल कर सकते है।
#8. Plugin add करे
अब आपको अपने ब्लॉग में कुछ जरूरी Plugin ऐड करना होगा। इसके लिए आप Plugin विकल्प पर जाए और Add New पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको सर्च बार दिखाई देगा, इसमें आपको कुछ जरुरी Plugin जैसे Rank Math, Lite Cache, Table of Content, Contact form 7 को सर्च करके इनस्टॉल करना होगा। शुरुआत में यह आपके लिए बेस्ट plugin है। इसके अलावा आपको Rank Math plugin में कुछ सेटिंग करना होता है जिसके बारे में आप यूट्यूब में देख सकते है।
#9. Blog को User Friendly डिज़ाइन करे
आपके ब्लॉग का यूजर फ्रेंडली होना बेहद जरूरी है आप एक बात हमेशा याद रखने की आपने ये ब्लॉग लोगो को जानकारी देने के लिए शुरू किया है ऐसे में लोगो को आपके ब्लॉग का डिज़ाइन पसंद आना चाहिए। अगर लोगो को आपके ब्लॉग का डिज़ाइन पसंद नहीं आएगा तो वे आपके Site पर ज्यादा देर नहीं रुकेंगे वे किसी दूसरे के वेबसाइट पर चले जायेगे।
ऐसा होने पर गूगल को लगेगा की आपके ब्लॉग का कंटेंट अच्छा नहीं है जिसके कारण गूगल आपके वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन कर देगा। अगर आप वर्डप्रेस में ब्लॉग बना रहे है तो उसमे ब्लॉग को कस्टमाइज करने के काफी सारे विकल्प मौजूद होते है। आप अच्छे तरीके से अपना ब्लॉग को कस्टमाइज कर पाएंगे। और अगर आपने ब्लॉगर में ब्लॉग बनाया है तो वहां कस्टमाइज करने के ज्यादा विकल्प नहीं होते लेकिन जितने भी विकल्प होते है उनकी मदद से आप ब्लॉग को user friendly बना सकते है।
#10. Website के लिए Important page बनाये
जब आप अपने वेबसाइट को google adsense से monetize करते है तो उससे पहले आपको कुछ जरुरी पेज जैसे Contect us, about us, privacy policy, terms and condition, disclaimer को वेबसाइट पर लगाने होते है। इन pages के बिना आप अपने वेबसाइट को google adSense से monetize नहीं कर सकते।
इन पेज को ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में बनाने का तरीका बहुत आसान है. about us पेज में आपको अपने बारे में और ब्लॉग के बारे में जानकारी देनी होती है। Contact us को पेज वर्डप्रेस में Form Plugin का प्रयोग करके बना सकते है। वही ब्लॉगर के Contact Us पेज में क्या रखना है उसके बारे में आप हमारी वेबसाइट के Contact us पेज में जाकर देख सकते है।
इसके अलावा privacy policy, terms and condition, disclaimer इन तीनो पेज को आप गूगल पर ऑनलाइन जनरेटर के मदद से आसानी से बना सकते है। जैसे अगर आपको प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बनाना है तो आप गूगल में जाकर privacy policy page generator लिखकर सर्च करे। और शुरू में आने वाली वेबसाइट में जाकर पेज बना ले।
दोस्तों शुरुआत में भले ही आप इन सारे Pagesको नहीं बनाएंगे फिर भी चलेगा लेकिन गूगल से मोनेटाइज करने के लिए आपको ये सारे पेज बनाने होंगे।
#11. WordPress में Menu बनाये
पेज बनाने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग में Menu बनाना होगा। आप जिस Niche पर काम कर रहे है उससे जुड़े 3 या 4 menu या केटेगरी बनाये। Menu बनाने के लिए Appearance के सेक्शन में जाकर Menu पर जाए और अपने ब्लॉग से संबंधित मेनू बनाये। मेनू बनाना वेबसाइट के लिए बेहद जरुरी होता है इससे आपके वेबसाइट में आने वाले यूजर को सहूलियत होती है।
#12. SEO friendly ब्लॉग बनाये
सभी चीजे करने के बाद अब आपको seo friendly आर्टिकल लिखने होंगे। आप अपने niche के अनुसार कोई भी आर्टिकल लिख सकते है और publish कर सकते है। आप खुद से आर्टिकल लिखे, दूसरों के आर्टिकल को copy करके कभी भी अपने ब्लॉग पर पब्लिश न करे, ऐसा करने से आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक नहीं होंगा। आपको इस तरीके से आर्टिकल लिखना है कि ब्लॉग पर आने वाले यूजर को समझने में आसानी हो।
आप जिस आप जिस भी टॉपिक पर लिखे वो हमेशा High quality content होना चाहिए। आप जिस भी टॉपिक पर लिखे वो हमेशा High quality contant होना चाहिए। साथ ही अपने आर्टिकल में image या video इस्तेमाल जरूर करे। इसके अलावा आपको अपने पोस्ट का on page SEO भी करना होता है।
आप चाहे तो यूट्यूब में seo फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखे जाते है उसके बारे में सिख सकते है और उन तरीको को अपनाकर seo friendly आर्टिकल लिख सकते है और ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा सकते है।
#13. Google Search Console में ब्लॉग को जोड़े
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना बहुत आसान है। इसके लिए आपको गूगल में जाकर Google Search Console लिखकर सर्च करना होगा, और शुरू में आने वाले विकल्प पर क्लीक करना होगा। इसके बाद आपको Start now बटन पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसके Second वाले option (URL prefix) में आपको अपने वेबसाइट का लिंक डालना होगा। अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस में है, तो वेबसाइट का लिंक डालने के बाद एक Script मिलेगा जिसे वेबसाइट के थीम के Head सेक्शन में डालना होगा।
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इसमें जोड़ने पर ही आपका वेबसाइट गूगल में दिखाई देगा।
अगर वेबसाइट को Google Search Console में जोड़ने को लेकर किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप यूट्यूब में वीडियो देख सकते है।
#14. Google analytics से ब्लॉग को जोड़े
Google analytics के जरिये आप अपने ब्लॉग में कितना ट्रैफिक आ रहा है और कहा से आ रहा है, यूजर आपके ब्लॉग पर कितने देर तक रुक रहे है आदि कई सारे चीजों के बारे में जानकारी मिलती है इसलिए ब्लॉग को गूगल analytics से जोड़ना जरुरी होता है। इसमें वेबसाइट को जोड़ने के लिए आपको Google Analytics के वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको अपने वेबसाइट का नाम, वेबसाइट की केटेगरी को सलेक्ट करना होगा और अपने वेबसाइट का लिंक डालना होगा। ऐसा करने के बाद एक Script दिखाई देगा। जिसे कॉपी करके अपने ब्लॉग के थीम के head सेक्शन में पेस्ट करना होगा। ऐसा करने के कुछ समय बाद आपका ब्लॉग google analytics से कनेक्ट हो जायेगा।
#15. ब्लॉग को Google AdSense से Monetize करे
अब बारी आती है Google AdSense से अपने ब्लॉग को Monetize करने की, जब आपके ब्लॉग में 30 से 40 आर्टिकल हो जायेगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। तब आप अपने ब्लॉग को monetize कर पाएंगे। गूगल AdSense से ब्लॉग को मोनेटाइज करने से पहले important pages को अपने ब्लॉग पर जरूर लगा ले जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है। इसके बाद आप गूगल AdSense से अप्रूवल ले सकते है।
Google AdSense का अप्रूवल पाने के लिए आपके ब्लॉग में High Quality Content, important Pages, Seo Friendly, Fast Loading, User Friendly आदि होना अनिवार्य है क्योंकि गूगल ऐसे ही हर किसी को एडसेंस अप्रूवल नहीं देता जिनके ब्लॉग पर ये सारे चीजे होती है उसी को अप्रूवल देता है। इसलिए आप इन सब चीजों का विशेष ध्यान दे।
Google AdSense से मोनेटाइज करने के लिए कई सरे स्टेप को फॉलो करना होता है इसलिए आप इसके बारे में यूट्यूब में वीडियो जरूर देख ले।
शुरुआती ब्लॉगर के लिए कुछ जरुरी टिप्स
- हमेशा trending topic पर आर्टिकल लिखें। ऐसा करने से आपका ब्लॉग जल्दी जल्दी गूगल में रैंक करेगा।
- शुरुआत में आर्टिकल लिखने के लिए Long Tail Keyword का इस्तेमाल करे। क्योंकि लॉन्ग टेल कीवर्ड में प्रतिस्पर्धा कम रहता है और आप जल्दी से रैंक कर पाएंगे।
- आप अपने आर्टिकल में किसी चीज के बारे में विस्तार से जानकारी दे। अधूरी जानकारी न दे अगर आप अधूरी जानकारी देंगे तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे के ब्लॉग में चले जायेगा जो गूगल के हिसाब से ख़राब है।
- हमेशा खुद से unique आर्टिकल लिखे किसी दूसरे के आर्टिकल को कॉपी पेस्ट न करे। यहाँ तक की इग्लिश ब्लॉग से कंटेंट को निकालकर उसे गूगल ट्रांसलेट से हिंदी में ट्रांसलेट करके अपने ब्लॉग में कभी भी पब्लिश न करे।
- आर्टिकल लिखना जितना जरुरी है उससे ज्यादा आर्टिकल को अपडेट करना जरुरी है। आप समय समय पर अपने पुराने आर्टिकल को अपडेट करते रहे।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते है
ब्लॉगिंग से कई तरीको से पैसे कमाया जा सकता है। आप ब्लॉगिंग में Google AdSense, Affiliate Marketing, Paid Post, Sponsored Post आदि कई सारे तरीके है जिससे पैसे कमा सकते है।
ब्लॉगिंग से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी, आपको अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाना होगा। जब आपके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा तब आपके पैसे भी बनने शुरू हो जायेंगे।
दोस्तों शुरुआत में आप पैसो के पीछे बिलकुल भी न भागे, आप अपने वेबसाइट को रैंक करवाने और उसमे ट्रैफिक लाने के लिए ध्यान दे। क्योंकि जब आपके वेबसाइट में ट्रैफिक आएगा तभी आप पैसे कमा पाएंगे।
इसे भी पढ़े –
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है मैं आशा करता हूँ इस लेख को पढ़कर आपको ब्लॉगिंग शुरू करने के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताए।