यदि आप Internship क्या होता है (Internship Kya Hota Hai), इंटर्नशिप कैसे किया जाता, यह क्यों जरुरी होता है?, इंटर्नशिप करने के फायदे क्या है आदि इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
हर कोई छात्र एक अच्छी सैलरी वाला नौकरी करना चाहता है जिससे वो अपने सपने पुरे कर सके। लेकिन अच्छी नौकरी पाने के लिए आपका अनुभवी होना बेहद जरुरी है, ऐसे में इंटर्नशिप छात्रों को अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होता है, क्योंकि इंटर्नशिप के द्वारा छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है। इस लेख में इंटर्नशिप क्या होता है के बारे में विस्तार से जानेगे इसलिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

इंटर्नशिप क्या होता है (Internship Kya Hota Hai)
इंटर्नशिप अर्थात प्रशिक्षित एक प्रकार का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है. जिसमे कम समय में किसी कार्य का अनुभव हासिल किया जाता है। यानि अगर आप कम समय में किसी कंपनी या संस्थान में काम करके किसी कार्य के प्रति अनुभव हासिल करना चाहते है तो वो Internship कहलाता है। इंटर्नशिप में आपको काम के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है। इंटर्नशिप करके आप काम के बारे में अच्छे से सिख सकते है और अपने आप को थोड़ा सा अनुभवी बना सकते है। इंटर्नशिप प्रोग्राम 3 महीने, 6 महीने, एक साल या इससे ज्यादा भी हो सकता है।
सामान्यतः जब आप किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट से मेडिकल, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग आदि से जुड़ा कोई कोर्स करते है तो कोर्स के अंतिम वर्ष में या कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको इंटर्नशिप करनी पड़ती है। ताकि आप जो कोर्स कर रहे है उसके बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानकारी हासिल कर पाए। इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आप जिस भी कंपनी या संस्थान से इंटर्नशिप कर रहे होते है वहां से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
इस सर्टिफिकेट में आपने इंटर्नशिप के दौरान किन किन चीजों के बारे में सीखा, आपने किस तरीके से काम किया, आपके काम करने का तरीका कैसा था आदि कई सारे चीजों के बारे में दर्शाया गया होता है। इसके अलावा आपको खुद एक रिपोर्ट तैयार करके कॉलेज में देना होता है जिसके बाद कॉलेज के तरफ से आपके रिपोर्ट को देखते हुए इंटर्नशिप का मार्क्स भी दिया जाता है।
इंटर्नशिप का महत्व
इंटर्नशिप उन छात्रों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होता है जो नयी नयी नौकरी करना चाहते है। क्योंकि बिना किसी जानकारी के किसी क्षेत्र में नौकरी हासिल करना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में इंटर्नशिप छात्रों के लिए काफी ज्यादा सहायक होता है। इंटर्नशिप के द्वारा छात्रों को किसी काम के बारे में जानने का मौका मिलता है साथ ही इंटर्नशिप छात्र के लिए उस समय सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है जब वे किसी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते है। क्योंकि जिन छात्रों के पास इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट होता है उनके चयन होने की संभावनाए अन्य छात्रों के मुकाबले बढ़ जाती है।
Internship के प्रकार
इंटर्नशिप कई प्रकार के होते है जो इस प्रकार है –
Pain Internship – Paid इंटर्नशिप अर्थात जब आप कोई इंस्टिट्यूट या कंपनी में इंटर्नशिप करेंगे तो वहां आपको पैसे भी दिए जायेगे। इस प्रकार के इंटर्नशिप बड़े बड़े इंस्टिट्यूट या कंपनी के द्वारा प्रदान किये जाते है जहा छात्रों को काम के साथ साथ पैसे भी दिए जाते है। जब कोई छात्र MBBS, MBA जैसे कोर्स करता है तो उसे इंटर्नशिप के दौरान खर्चे के लिए कुछ पैसे भी दिया जाता है।
Unpaid Internship – ये Paid इंटर्नशिप से उल्टा होता है, इस इंटर्नशिप में काम करके के लिए आपको कोई पैसे नहीं दिए जाते है। एक और बात पेड इंटर्नशिप के मुकाबले अनपेड इंटर्नशिप आसानी से मिल जाती है। भले ही इसमें पैसे नहीं मिलते लेकिन कार्य का अनुभव अच्छे से मिलता है साथ ही इंटर्नशिप खत्म हो जाने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता। ताकि छात्र सर्टिफिकेट को नौकरी पाने के लिए प्रयोग कर सके। इन प्रकार की इंटर्नशिप NGO, सामाजिक संस्था, छोटी कंपनियों आदि के द्वारा प्रदान की जाती है।
Summer Internship – यह इंटर्नशिप खासकर स्कूली बच्चो के लिए आयोजित की जाती है। जो बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया सीखना चाहते हैं वे इस इंटर्नशिप में शामिल हो सकते है। समर इंटर्नशिप छात्रों को पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से ऑफर की जाती है। सामान्यतः यह इंटर्नशिप एकमहीने या फिर तीन महीने की होती है।
Work Research Internship – जो छात्र कॉलेज के अंतिम वर्ष में होते है वे ही वर्क रिसर्च इंटर्नशिप करते है। इस इंटर्नशिप में छात्रों को कंपनी या इंस्टिट्यूट के ऊपर रिसर्च करके रिपोर्ट तैयार करनी होती है और उस रिपोर्ट को अपने कॉलेज में जमा करना होता है।
Virtual Internship – लॉक डाउन के समय से यह इंटर्नशिप काफी ज्यादा प्रचलित है। इस इंटर्नशिप की सबसे अच्छी बात है इसे करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं होती, इसे घर बैठे ही किया जा सकता है। यह ऑनलाइन तरीके से पूरा किया जाने वाला इंटर्नशिप है।
Internship कैसे करे ?
Internship करने के कई सारे तरीके होते है जिनके से कुछ के बारे में हम निचे जानकारी दे रहे है.
कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा
अगर आप किसी बड़े कॉलेज या संस्थान से कोई कोर्स कर रहे हैं तो आपको इंटर्नशिप पाने के लिए इधर-उधर भटकने की कोई भी जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जितने भी बड़े बड़े कॉलेज या संस्थान होते हैं उनका कई सारी बड़ी कंपनियों के साथ पहले से टाईअप होता है जिसके चलते यह बड़ी कंपनियां कॉलेज में समय-समय पर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन करती है। ऐसे में आप बिना भटके सीधे इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।
इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले इंटरव्यू पास करना होता है अगर आप उस इंटरव्यू को क्लियर कर जाते हैं तो आपको यूनिवर्सिटी के द्वारा इंटरशिप करने का मौका मिलता है जो 6 महीने से 2 साल का हो सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी छोटे कॉलेज में कोर्स कर रहे हैं और इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो उसके लिए अपने कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल से संपर्क कर सकते हैं और उनके जरिए इंटरशिप पा सकते हैं।
ऑनलाइन इंटर्नशिप ढूंढकर
हमने आपको ऊपर बताया कि वर्चुअल इंटर्नशिप भी होता है ऐसे में आप इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन इंटर्नशिप ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन कई सारे ऐसे वेबसाइट है जो आपको इंटर्नशिप ढूंढने में मदद कर सकते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं –
- internshala.com
- in.linkedin.com
- stumagz.com
- glassdoor.co.in
- www.letsintern.com
इन वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे ही अपने लिए अच्छी सी इंटर्नशिप ढूंढ सकते हैं और उस इंटरशिप में सीधे अप्लाई भी कर सकते हैं.
ऑफलाइन तरीके से खोजकर
यदि आपको कॉलेज या इंस्टिट्यूट के द्वारा इंटर्नशिप में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा है तो आप खुद से ही किसी कंपनी या संस्थान में जाकर इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कोर्स से संबंधित ऐसे कंपनी या संस्थान को ढूंढना होगा जो इंटर्नशिप ऑफर कर रहे होते है।
उदाहरण के तौर पर यदि आपने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई कोर्स किया है तो आप IT कंपनी में जाकर वहां इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन कर सकते है।
Internship करने के फायदे
- इंटर्नशिप की सबसे अच्छी बात है इसमें आपको कार्य अनुभव मिलता है। साथ ही इस बारे में पता चल जाता है कि जब आपकी नौकरी लगेगी तो क्या क्या काम करने होंगे। आज के समय में हर कंपनी अनुभवी लोगो को काम में रखना पसंद करती है। ऐसे में इंटर्नशिप करके कार्य अनुभव हासिल किये हुए छात्रों को बाकियो की अपेक्षा नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाते है।
- इंटर्नशिप करने से आपके कौशल का विकास होता है। आप अच्छे से समझ पाते है कि आप किन किन क्षेत्र में कमजोर है और किन क्षेत्र में मजबूत। इसके अलावा आपको कंपनी के सीनियर के तरफ से फीडबैक भी मिलता है कि क्या गलती कर रहे है और कहा सुधार की आवश्यकता है। इससे आपको अपने कमियों में सुधार करने में आसानी होती है। साथ ही आप तेजी से आगे बढ़ते है।
- आप इंटर्नशिप में कार्य अनुभव हासिल करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।
- इंटर्नशिप करने के दौरान यदि आपका काम करने का तरीका कंपनी वालो को पसंद आता है तो वे आपको अपने यहाँ जॉब ऑफर भी दे सकते है।
- इंटर्नशिप करने से आपको काम करने के माहौल का पता चलता है। आप इंटर्नशिप के माध्यम से अपने सीनियर से कैसे बात करना है, क्लाइंट से कैसे डील करना है, बॉस के साथ कैसे बात करना है आदि कई सारे उन तमाम चीजों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो आगे चलकर आपके बहुत काम आएंगे।
- इंटर्नशिप करने से आपके कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो जाता है इसके साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसके अलावा इंटर्नशिप के दौरान आप जो कुछ भी सीखते है वो अपने करियर में आगे बढ़ने के मदद करते है।
Internship के समय ध्यान देने योग्य बाते
- इंटर्नशिप के दौरान आपको प्रोफेशनल तरीके से पेश आना होता है। क्योंकि इंटर्नशिप के समय आप ऐसे लोगो के साथ काम कर रहे होते है जो उस काम में माहिर होते है। इसलिए आपको अपने व्यवहार, बात करने के तरीके पर विशेष ध्यान देना होता है। अगर आप इन सब में ध्यान नहीं देते और अपने सीनियर से गलत व्यवहार करते है तो इसका सीधा असर आपके Internship के रिपोर्ट पर पड़ता है।
- हर कंपनी का कार्यक्षेत्र वातावरण और काम करने का तरीका अलग अलग होता है, इसलिए उस कंपनी के कार्यक्षेत्र और कंपनी के नियम के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए साथ ही अपने आप को उस कंपनी के माहौल के हिसाब से ढाल लेना चाहिए।
- हमेशा समय के पाबंद होना चाहिए और अनुशासन की सीमा में होना चाहिए।
- कंपनी के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को अच्छे से समझना चाहिए और उस जिम्मेदारी को सही समय में पूरा करने में पूरी कोशिश करनी चाहिए। जिम्मेदारी को समझने का सबसे बड़ा फायदा तब होगा जब आप कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जायेगे, क्योंकि जब आप इंटरव्यू के लिए जायेंगे तब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे इंटर्नशिप के दौरान कौन सी जिम्मेदारी संभाली उसके बारे में प्रश्न जरूर पूछेगा। और अगर आपने उनके सवालों के जवाब बखूबी तरीके से दिया तो आपको नौकरी मिल जायेगी।
- इंटर्नशिप के दौरान आप कई सारे चीजों के बारे में सीखते है, इसलिए नोट्स जरूर बनाये, साथ ही अपने सीनियर से सवाल पूछे और उनका फीडबैक जरूर ले। सवाल पूछना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि जितना ज्यादा सवाल आप पूछेंगे उतना ज्यादा ही उस चीज के बारे में जानेगे। सीनियर के द्वारा दिए के जवाब को नोट्स में लिखते जाए ऐसा करने से यह आपके भविष्य में काफी ज्यादा काम आएंगे। इसके अलावा सीनियर से फीडबैक लेते रहे ताकि आपको समझ में आएगा की आप कहा पर गलती कर रहे है और कहा सही काम कर रहे है, और अगर आप गलती कर रहे है तो उसे कैसे ठीक करना है।
- कंपनी के कर्मचारी या अन्य इंटर्न्स के साथ अपनी नेटवर्किंग मजबूत करे, इसका सबसे बड़ा फायदा नौकरी हासिल करने के समय होगा ।
- ज्यादातर लोग पैसे के चक्कर में इंटर्नशिप करते है लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी न करे आप सिर्फ और सिर्फ सीखने में ध्यान दे। क्योंकि आप जितना ज्यादा काम को सीखेंगे उतना ज्यादा ही आपके भविष्य में लाभ मिलेगा। इसलिए आप पैसो के लिए कभी भी इंटर्नशिप न करे। इसके अलावा इंटर्नशिप करने के लिए ऐसी कंपनी का चयन करे जिसका इंटर्नशिप के मामले में अच्छा बैकग्राउंड हो, साथ ही जहा अच्छे से पूरा वर्क एक्सपीरियंस दिया जाता हो।
Internship का उद्देश्य
इंटर्नशिप का सीधा एक ही उद्देश्य है छात्रों को किसी चीज के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान देना, ताकि भविष्य में जब कही वे नौकरी के लिए जाए तो उनको वर्कप्लेस और काम के बारे में पहले से जानकारी हो। इसके साथ ही इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी मिलता है जो उनको नौकरी पाने में काफी ज्यादा मदद करता है।
अन्य जानकारी
Conclusion
तो अब आप अच्छे से इंटर्नशिप क्या होता है के बारे में समझ गए होंगे। मैं उम्मीद करना हूँ हमारे इस लेख में इंटर्नशिप से संबंधित जो भी जानकारी दी गयी है वो आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और मन में किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताएं, धन्यवाद !