इस लेख में हम BJMC Course Details in Hindi के बारे में जानेंगे। BJMC पत्रकारिता से जुड़ा एक अच्छा कोर्स है, Journalism अर्थात पत्रकारिता, जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है, क्योंकि पत्रकारिता बिना किसी स्वार्थ के सच्चाई को लोगो के सामने लाते है। पत्रकारिता के जरिये ही हमे देश विदेश में वर्तमान समय में क्या चल रहा है उसके बारे में जानकारी होती है। पत्रकारिता का क्षेत्र काफी विशाल है और आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इसे आगे बढ़ाने के काफी सहयोग भी प्रदान किया है। आप सभी भली भांति जानते है आज के समय में मीडिया काफी ज्यादा एडवांस हो गयी है जिसके चलते हमे हर तरह की जानकारी सही समय में मिल जाती है।
यदि आप पत्रकारिता में रूचि रखते है और एक पत्रकार के रूप में काम करना चाहते है, तो आपको पत्रकारिता से जुड़े कोर्स BJMC को करना होगा। जिसे करने के बाद आप मीडिया चैनल, न्यूज वेबसाइट, रेडिओ, समाचार पत्र, मार्केटिंग आदि में अपना बेहतरीन करियर बना सकते है। इस लेख में BJMC क्या है, BJMC कोर्स के विषय, BJMC में प्रवेश प्रक्रिया क्या है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

BJMC Full Form in Hindi
BJMC का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन होता है। पत्रकारिता में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन कोर्स है।
BJMC क्या है (BJMC Course Details in Hindi)
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म और मीडिया इंडस्ट्री के क्षेत्र से जुड़ा एक कोर्स है। यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसकी समय अवधि 3 सालो की होती है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया होता है। BJMC कोर्स में छात्रों को जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के बारे में विस्तार से बताया जाता है साथ ही छात्रों को समाचार इकट्ठा करना, ट्रांसमिशन, प्रसार करना आदि के बारे में विस्तार से सिखाया भी जाता है। इस कोर्स को करने से छात्रों का कम्युनिकेशन स्किल, कॉन्फिडेंस स्तर में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती है। छात्र बिना किसी झिझक के अपनी बातों को जनता के सामने रख सकते है। इस कोर्स को द्वारा छात्र जनता और मीडिया के बीच रिलेशन को अच्छी तरह से समझते है।
आज के वक्त में छात्रों की रुचि मीडिया के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ते जा रहा है कई सारे युवा पत्रकारिता के कार्य करना चाहते है। जिसके कारण Bachelor of Journalism and Mass Communication कोर्स अधिक संख्या में किया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास काफी सारे करियर विकल्प मौजूद होते है। छात्र कोर्स करने के बाद कंटेंट राइटिंग, सीनियर कॉपी राइटिंग, एडिटर, मार्केटिंग मैनेजर, न्यूज एडिटर आदि के तौर पर अपना अच्छा खासा करियर बना सकते है।
BJMC क्यों करे?
BJMC Kya Hai, जानने के बाद आपके लिए यह भी जानना जरुरी हो जाता है कि इस कोर्स को क्यों करे ?
- पत्रकारिता दुनिया भर में तेजी से बढ़ता उद्योग माना जाता है, ऐसे में BJMC कोर्स करने वाले छात्रों के लिए भविष्य में करियर के कई सारे बड़े-बड़े अवसर आएंगे, साथ ही मॉस मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ोतरी होगी।
- BJMC कोर्स करने के बाद छात्रों को कई तरह के जॉब प्रोफाइल जैसे कंटेंट राइटर, पत्रकार, न्यूज़ एनालिस्ट, फोटो जर्नलिस्ट आदि कई पदों पर कार्य करने का मौका मिलता है जिसमे उन्हें अच्छे वेतन के साथ साथ कई तरह के अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जाती है।
- BJMC कोर्स करने के बाद छात्रों को पत्रकार और संवाददाता के तौर में कार्य पर रखा जाता है जिससे उनके कम्युनिकेशन स्किल और कॉन्फिडेंस स्तर में वृद्धि होती है। इसके साथ ही रचनात्मक सोच, प्रस्तुति, लेखन कौशल में विकास होता है।
बीजेएमसी कोर्स की योग्यता (BJMC Course Eligibility)
हर कोर्स की तरह इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता का निर्धारण किया गया है, यदि आप बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स को करना चाहते है तो उसके लिए आपमें कुछ योग्यता का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
- बीजेएमसी कोर्स करने वाले छात्र का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है, आप किसी भी स्ट्रीम से हो ये कोर्स कर सकते है।
- आवेदन करने वाले छात्र का 12वी कक्षा में न्यूनतम 50% अंको का होना जरूरी है।
- BJMC करने के लिए छात्र की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।
यदि आपमें ये सारी योग्यताएं है तो आप इस कोर्स को करने के पात्र है।
BJMC कोर्स की प्रवेश परीक्षा
BJMC कोर्स में प्रवेश दो तरह से होता है, पहला सीधी भर्ती और दूसरा प्रवेश परीक्षा के द्वारा कई सारे यूनिवर्सिटी है जो इस कोर्स में आपके 12 वी कक्षा में आए अंको के आधार पर सीधे प्रवेश दे देते है। हालाँकि कई बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जो इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए खुद का Entrance Exam आयोजित कराती है। यदि आपको देश के बड़े यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करना है तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। BJMC कोर्स की प्रवेश परीक्षा इस प्रकार है –
- DUET (Delhi University Entrance Exam)
- IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम)
- LPU NEST (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एंट्रेंस एंड स्कॉलरशिप टेस्ट)
- SIMC (सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन)
- XIC OET (जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट)
- CUET UG (केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)
- IIMC
ये कुछ पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम है जिसे क्लियर करके BJMC कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
BJMC कोर्स में आवेदन प्रक्रिया
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स को करने के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
- छात्र को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी (किसी भी स्ट्रीम) उत्तीर्ण करना होगा।
- BJMC कोर्स करने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में आवेदन करना होगा। राष्ट्रीय स्तर पर कई सारे प्रवेश परीक्षा जैसे IPU CET, DUET, CUET UG आदि में आवेदन कर सकते है। यह परीक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से हो सकता है।
- प्रवेश परीक्षा के अंको का विश्लेषण करके एक मेरिट सूची तैयार की जाती है, मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा काउंसिलिंग में बुलाया जाता है।
- कई यूनिवर्सिटी इस कोर्स में प्रवेश के लिए ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी आयोजित कराती है।
BJMC कोर्स के लिए टॉप कॉलेज
- इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) नोएडा
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी, जयपुर
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) नई दिल्ली
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास मीडिया (IIMM), नई दिल्ली
- विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS), न्यू दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- ISOMES ITA स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, नॉएडा
- जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन – [JIMMC]
- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म – गुजरात
BJMC कोर्स फीस
BJMC कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग होता है। इसलिए सही फीस के बारे में जानकारी यूनिवर्सिटी से ही लगेगी। लेकिन औसत फीस की बात करे तो, BJMC कोर्स की औसतन फीस 25,000 से लेकर 3 लाख तक सालाना हो सकता है। किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर फीस के बारे में जानकारी ले सकते है।
BJMC Course Syllabus in Hindi
जैसा की हमने आपको बताया BJMC तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है और इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। सेमेस्टर के आधार पर BJMC कोर्स के विषय इस प्रकार है –
BJMC 1st Semester Syllabus
- writing for media
- Introduction to Communication and Media + Practical
- Introduction to Generalism (Reporting, Writing & Editing) + Practical
- Socio Economic and Political Scenario
- Communicative Hindi
- Basic of Design and Graphics
- Indian culture
- computer lab
- communication lab
- Design & Graphic Lab
BJMC 2nd Semester Syllabus
- History of Print and Broadcasting in India
- media law and ethics
- Print Journalism 1
- State Politics and Constitution
- theory of communication
- Application of computer in media
- Print Journalism Lab
BJMC 3rd Semester Syllabus
- development and communication
- Print Journalism 2
- Radio Journalism and Production
- Basics of Camera, Light and Sound
- media management
- Folk media
- cyber media
- summer training report
- Print Journalism Lab
- Operation and Handling of Video Equipment Lab
- Radio Journalism & Production Lab
BJMC 4th Semester Syllabus
- Television Journalism and Introduction
- Introduction to Advertising
- public relations
- new media
- Television Journalism and Production Lab
- Fundamentals of Economics and Indian Economy
- National and International Affairs
BJMC 5th Semester Syllabus
- Advertising Practices Media Research
- Event Management: Principles & Methods
- Environment Communication Tribal Communication Communication Research
- Internship Report
- Functional Exposure Report Event Management Lab
- Advertising Lab
- Media Research Lab
BJMC 6th Semester Syllabus
- Media Organization and Management
- global media scenario
- Value Education
- finance project
- contemporary issues
BJMC कोर्स के बाद जॉब
BJMC कोर्स पूरा किए छात्रों के पास प्राइवेट तथा सरकारी दोनों क्षेत्रों में नौकरी पाने के कई सारे अवसर खुल जाते है। BJMC डिग्री धारक पत्रकारिता के क्षेत्र में निम्न पदों पर नौकरी पा सकते है –
- कंटेंट राइटर
- कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर
- असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर
- रिपोर्टर
- कॉपीराइटर
- क्रिएटिव डायरेक्टर
- उप संपादक
- संपादक
- जनसंपर्क अधिकारी
- जनसंपर्क प्रबंधक
- रेडियो जॉकी
- वीडियो जॉकी
- न्यूज एंकर
- कैमरामैन
- वीडियो ग्राफर
- साउंड इंजीनियर आदि
देश के टॉप मीडिया चैनल एवं वेबसाइट
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा करने के बाद छात्र देश की किसी भी पत्रकारिता कंपनी के अंतर्गत कार्य कर सकते है। वर्तमान समय में कई सारे पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां है जहा आप कार्य करके अच्छे वेतन के साथ साथ मान सम्मान भी पा सकते है। देश में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े कुछ टॉप वेबसाइट और चैनल के नाम इस प्रकार है –
- एचटी मीडिया
- ABP न्यूज़
- जागरण प्रकाशन समूह
- स्टार इंडिया
- दूरदर्शन
- आउटलुक
- The Hindu
- इंडियन एक्सप्रेस
- जी न्यूज
- टाइम्स ऑफ इंडिया
- इंडिया टुडे
- द पायनियर
- न्यूज 18
- एनडीटीवी
- हिंदुस्तान टाइम्स
- The Wire
- न्यूज़लॉन्ड्री
- दैनिक भास्कर
- नवभारत
BJMC के बाद क्या करे
वैसे तो BJMC कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई सारे करियर अवसर खुल जाते है। जहाँ कुछ छात्र नौकरी करते है तो, वही कुछ छात्र मॉस कम्युनिकेशन एवं पत्रकारिता के बारे में गहन जानकारी पाने के लिए आगे मास्टर कोर्स भी करते है। मास्टर कोर्स करने के बाद छात्र अपने करियर के अवसरों को बढ़ा सकते है। BJMC Kya Hai जान लेने के बाद अब आगे कौन सा कोर्स कर सकते है उसे भी जान लेते है –
- MSC Mass Communication
- MA Journalism
- MA in Mass Communication
- PG Diploma in Journalism and Mass Communication etc.
BJMC कोर्स के बाद सैलरी
BJMC डिग्री धारक छात्र को शुरुआत में 30,000 से 50,000 रूपए प्रतिमाह सैलरी मिल सकता है। इसके अलावा वेतन कितना होगा यह कंपनी, पद, और अनुभव पर भी निर्भर करता है। शुरुआत में भले की कम वेतन मिले लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे वैसे आपका वेतन भी बढ़ते जाएगा।
FAQ :
Q. BJMC का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. BJMC का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन होता है।
Q. BJMC कोर्स की फीस कितनी है?
Ans. BJMC कोर्स की फीस 25,000 से लेकर 3 लाख तक सालाना हो सकता है। इस कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग होती है।
Q. BJMC कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट है?
Ans. BJMC कोर्स में मीडिया लॉ, डिजाइन एंड ग्राफिक्स, प्रिंट जर्नलिज्म, मीडिया मैनेजमेंट आदि सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है।
Q. BJMC के एंट्रेंस एग्जाम कौन से है?
Ans. BJMC से पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम DUET, IPU CET, CUET UG, IIMC, LPU NEST, SIMC है.
इसे भी पढ़े –
Conclusion
पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए Bachelor of Journalism and Mass Communication बेहतरीन कोर्स है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्ति को अच्छी सैलरी के साथ साथ मान सम्मान भी मिलता है। हालाँकि पत्रकारिता सभी के लिए नहीं है, जिन लोगो की रूचि पत्रकारिता में है सिर्फ वही लोग ही इस क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बना पाते है।
इस लेख में हमने आपको BJMC Course Details in Hindi, BJMC Kya Hai, BJMC कैसे करे, BJMC कोर्स के विषय, BJMC में प्रवेश प्रक्रिया क्या है आदि के बारे में विस्तार के जानकारी उपलब्ध कराया है। मैं आशा करता हूँ हमारे इस लेख के द्वारा आपको BJMC के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी। यदि आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही तो इसे शेयर जरूर करे और इस पोस्ट से जुड़े किसी तरह का सवाल का सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद !