Chhattisgarh Berojgari Bhatta Apply Online, बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीकरण और CG Berojgari Bhatta एप्लीकेशन फॉर्म, Chhattisgarh Berojgari Bhatta in Hindi.
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत की है। Chhattisgarh Berojgari Bhatta के माध्यम से राज्य सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार 1000 से 3500 तक की धनराशि हर महीने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके शैक्षिक योग्यता अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी। और ये धनराशि युवाओं को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता। अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी है और अभी तक बेरोजगार है तो आपके लिए यह योजना फायदेमंद हो सकता है। इस योजना के बारे में अच्छे से जानने के लिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।

Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू किया गया बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अच्छी पहल है. इस योजना के लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवाओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं या ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए तभी वे छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 के तहत बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए पात्र होंगे। वही जो गरीबी रेखा के निचे आते है वे भी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते यही। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपए आवंटित करने का फैसला लिया है। ऐसे में यदि आप इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है तो आप इसमें अपना पंजीयन करवा सकते है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता उद्देश्य
छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत से युवा है जो शिक्षित तो है लेकिन इसके बावजूद उनके पास कोई रोजगार नहीं है, जिसके चलते युवाओं को रोजगार की तलाश में शहरों की तरफ जाना पड़ता है लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही मिलती है और पैसों की कमी का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 को शुरू किया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओ को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा कर सके। इसके साथ ही सरकार छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के द्वारा युवाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है जिससे वे राज्य के विकास में सहयोग दे सके।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का लाभ
- इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान किया जायेगा।
- राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता अनुसार बेरोजगारी भत्ता के रूप में 1000 से 3500 प्रदान किया जाएगा।
- बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जा रही राशि लाभार्थी को रोजगार मिलते तक दिया जाएगा।
- राज्य के जितने भी शिक्षित बेरोजगार युवा है वे सभी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- सरकार ने इस योजना के तहत 6 लाख करोड़ की राशि आवंटित करने का फैसला लिया है।
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का लाभ हासिल करने के लिए युवाओं का शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 वी रखा गया है।
CG Berojgari Bhatta 2023 Key Highlights
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता (CG Berojgari Bhatta) |
शुरू किया गया | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
विभाग | कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग |
उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | cgemployment.gov.in |
छत्तीसगढ़ राज्य बेरोजगारी भत्ता की पात्रता
- आवेदन करने वाला छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन है।
- आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ छत्तीसगढ़ के युवा ही पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाला बेरोजगार होना चाहिए उसके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- बैंक खाते का पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आवेदन कैसे करे ?
- Chhattisgarh Berojgari Bhatta में आवेदन करने के लिए सबसे पहले कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसमें आपको सबसे ऊपर मेनू बार में सेवाएं का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अलगा पेज खुल जाएगा, जिसमे Candidate Registration का विकल्प देखेगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे राज्य, जिला सेलेक्ट करने के बाद, Exchange में district and exchange का विकल्प चुनना है।
- इन सभी विकल्प को चयन करने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे मांगी गयी जानकारी और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के लिए आप अपना Username और Password डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका CG Berojgari Bhatta Scheme में आवेदन हो जाएगा।
Chhattisgarh Berojgari Bhatta चयन प्रक्रिया
- Chhattisgarh Berojgari Bhatta में आवेदन करने वाले को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू में आपको शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकरण पत्र, आय प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा।
- इसके बाद आवेदन करने वाले की पात्रता की जाँच की जाएगी और यदि आवेदन करने वाला पात्र होगा तो उसे इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इसके बाद पात्र व्यक्ति को एक निश्चित धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान की जायेगी।
- हर साल आवेदनकर्ता को इस योजना रिन्यू करवाना होगा।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो आप सहायता केंद्र में +91-771-2331342, 2221039 नंबर पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते है।
CG Berojgai Bhatta Scheme FAQ
Q. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?
Ans. छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है।
Q. CG बेरोजगारी भत्ता योजना में कितने रूपए मिलेंगे?
Ans. Chhattisgarh Berojgari Bhatta के द्वारा सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1000 से 3500 सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।
Q. CG बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करने लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?
Ans. नहीं, इसमें आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है।
अन्य जानकारी
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता से संबंधित पूरी जानकारी मिल गयी होगी। मैं आशा करता हूँ अब आप Chhattisgarh Berojgari Bhatta में आवेदन कैसे करे के बारे में जान गए होंगे। यदि आपको लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे