12वी के बाद रेलवे में जॉब कैसे पाए : Job after 12th

इस लेख में हम रेलवे में नौकरी कैसे पाए? (Railway me job kaise paye), रेलवे में कौन से पोस्ट होते है, रेलवे में नौकरी पाने के लिए योग्यता, 12वी के बाद किस पोस्ट पर रेलवे में नौकरी पा सकते है आदि रेलवे में नौकरी पाने से संबंधित जानकारी देंगे

देश में कई सारे युवा है जो रेलवे में नौकरी करना चाहते है। ऐसे में आपके पास 10वी, 12वी या ग्रेजुएशन करने के बाद रेलवे में नौकरी करने के लिए कई सारे अच्छे अच्छे पद मौजूद होते है। जिसमे आप अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है। 12वी बाद रेलवे में नौकरी पाने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है, यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगा।

railway me job kaise paye

रेलवे में नौकरी कैसे पाए – Railway me Job Kaise Paye

Railway विभाग में कई सारे पद होते है जिनको चार भाग Group A, Group B, Group C और Group D में बांटा गया है। जिसमे 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ छात्र अपने योग्यता अनुसार पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। चलिए इन पदों में कैसे भर्ती होता है जान लेते है –

Group A : यह रेलवे का सबसे ऊंचा पद है, इस पद पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा किया जाता है। यानि रेलवे के ग्रुप ए पद पर नौकरी पाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होगी। और यूपीएससी की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।

Group B : रेलवे के ग्रुप B पदों के लिए सीधी भर्ती नहीं होती, group c पद पर कार्यरत कर्मचारियों को पद्दोनति के बाद ग्रुप B का पद मिलता है।

Group C : Railway के ग्रुप सी पद पर भर्ती RRB के द्वारा लिया जाता है। RRB की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपका 12 वी या ग्रेजुएशन पूरा किया होना अनिवार्य है। हालाँकि Group C में कई अलग अलग पद होते है जिनके लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गयी होती है। आप RRB के नोटिफिकेशन में योग्यता को देख सकते है।

Group D : यह रेलवे का निचला पद है जिसमें 10वी पास किया हुआ छात्र या ITI किया हुआ छात्र भी आवेदन कर सकता है। यदि आप 10वी पास करने के बाद रेलवे में नौकरी करना चाहते है, तो ग्रुप D में आवेदन कर सकते है. Group D में हेल्पर, ट्रैक मैन, गेट मैन आदि पद शामिल होते है। रेलवे के ग्रुप डी में भर्ती RRB के द्वारा लिया जाता है।

Railway भर्ती के लिए योग्यता

जैसा की हमने ऊपर बताया रेलवे में कई अलग अगल पद होते है और उन पदों के लिए योग्यता भी अलग अलग होती है। Group A के पद पर भर्ती UPSC के द्वारा लिया जाता है, जबकि Group C एवं D में RRB के द्वारा भर्ती लिया जाता है। RRB के द्वारा आयोजित की जाने वाले परीक्षा इस प्रकार है –

  • RRB NTPC
  • RRB Junior Engineer
  • RRB Assitant Loco Pilot
  • RRB Group D

प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा भी अलग अलग होती है चलिए उसके बारे में जान लेते है.

Railway के लिए आयु सीमा

  • उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • रेलवे के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।
  • रेलवे में 10 वी, ITI डिप्लोमा, 12वी, ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ छात्र अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकता है।

10th के बाद रेलवे में नौकरी नौकरी कैसे पाए

सबसे पहले 10वी कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें। यदि आप 10 वी के बाद ITI करते है तो आपके पास रेलवे में आवेदन करने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हो जाते है। लेकिन यदि आपने 10 वी पास किया तो आप रेलवे के Group D में आवेदन कर सकते है।

ग्रुप डी की परीक्षा में गणित, रीजनिंग, करंट अफेयर्स, जनरल साइंस विषयों के सवाल पूछे जाते है इसलिए इन विषयों की तैयारी अच्छे से करें।

12 वी के बाद रेलवे में नौकरी कैसे पाए

12वीं कक्षा पास किए हुए छात्रों के लिए रेलवे में नौकरी करने के लिए कई सारे पद मौजूद होते है छात्र अपने योग्यता अनुसार रेलवे ग्रुप C और ग्रुप D के अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकता है। Group C के कुछ पद होते है जिसके लिए ग्रेजुएशन जरूरी होता है, लेकिन Group D के सभी पदों के लिए 12 वी कक्षा पास किया हुआ छात्र आवेदन कर सकता है।

12वी कक्षा पास किया हुआ छात्र निम्न पदों पर आवेदन कर सकता है –

RRB NTPC

RRB NTPC परीक्षा के लिए आपका 12वी न्यूनतम 50% अंको से पास किया होना चाहिए, हालाँकि न्यूनतम प्रतिशत ST/SC/ Pwd/ Ex-service man के जरूरी नहीं है। इस परीक्षा में कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) और टाइपिंग टेस्ट/ CBAT शामिल होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको निम्न पदों पर नौकरी मिलती है –

  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • ट्रेन क्लर्क
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • जूनियर टाइम कीपर

RRB Assistant Loco Pilot (ALP)

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आपका ITI Diploma पूरा किया होना चाहिए , या गणित तथा भौतिकी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वी कक्षा पास किया होना चाहिए। इसकी भी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होता है। RRB ALP के बाद मिलने वाला पद इस प्रकार है –

  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इंजीनियरिंग)

RRB Group D

RRB ग्रुप डी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वी कक्षा है। यह परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होता है और इसमें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) भी होता है। Group D परीक्षा को पास करने के बाद मिलने वाले जॉब –

  • ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4
  • असिस्टेंट पॉइंट्समैन ग्रेड 4
  • जनरल सर्विस हेल्पर / असिस्टेंट (इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल, स्टोर)
  • लेवल 1 पोस्ट
  • Cabinman
  • Welder
  • Sweeper porter

रेलवे में कौन कौन से जॉब पोस्ट होते है?

अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो आपको रेलवे में कौन कौन से पद होते है उनके बारे में जानकारी होना चाहिए। वैसे तो 12 वी या ग्रेजुएशन किये हुए छात्र के पास रेलवे में नौकरी के लिए कई सारे विकल्प मौजूद होते है।

रेलवे के जॉब को मुख्य तौर पर अलग अलग केटेगरी जैसे नॉन टेक्निकल, टैक्निकल, मेडिकल, पुलिस फोर्स और ग्रुप D में बाटा गया होता है।

जिसमे आप अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार पद के लिए तैयारी कर सकते है और आवेदन कर सकते है।

Railway के Group A में कौन कौन से जॉब होते है?

टेक्निकल जॉब्स

  • IRSE : इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिविल इंजीनियर्स
  • IRSME : मेकैनिकल इंजीनियर्स
  • IRSEE : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स
  • IRSS : स्टोर सर्विस
  • IRSSE : सिग्नल इंजीनियर्स

नॉन – टेक्निकल जॉब्स

  • IRTS : ट्रैफिक सर्विस
  • IRPS : पर्सोनल सर्विस
  • IRAS : अकाउंट सर्विस
  • RPF : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स

मेडिकल जॉब्स

  • IRMS : इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विस

Railway के Group C में कौन कौन से जॉब होते है?

टेक्निकल जॉब्स

  • जूनियर इंजीनियर
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • टेक्नीशियन
  • सिग्नल एवं टेलीकम्यूनिकेशन
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • इंजीनियरिंग जॉब आदि

नॉन – टेक्निकल जॉब्स

  • टिकट कलेक्टर (TC)
  • असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
  • गुड्स गार्ड
  • सीनियर क्लर्क
  • असिस्टेंट लोकोमोटिव पायलट
  • इंक्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क आदि

Railway पुलिस फोर्स में कौन कौन से जॉब होते है?

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • इंस्पेक्टर
  • हेड कांस्टेबल
  • कांस्टेबल
  • असिस्टेंट कमांडेंट
  • सिक्योरिटी कमिश्नर
  • सीनियर डिविशनल सिक्योरिटी कमिश्नर
  • सर्कल इंस्पेक्टर
  • जोनल इंस्पेक्टर
  • डिप्टी चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर
  • एडिशनल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर आदि

इसके अलावा भी RPF में कई सारे पद होते है जिसमे आप आवेदन कर सकते है।

रेलवे में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करे?

रेलवे विभाग में कई अलग-अलग पद होते है और उन पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग होता है। अगर आप रेलवे ग्रुप ए के पद पर नौकरी पाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।

वैसे ही रेलवे ग्रुप सी में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले छात्रों को 12 वी या ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। इसके अलावा ग्रुप D में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए 10वी या ITI डिप्लोमा करना होगा।

रेलवे की तैयारी कैसे करे

रेलवे की नौकरी पाना आसान नहीं होता क्योंकि जब भी रेलवे वैकेन्सी जारी करता है तो उसके लिए करोड़ो की संख्या में छात्र आवेदन करते है, जिसके कारण प्रतिस्पर्धा काफी अधिक हो जाता है। रेलवे की तैयारी करने के लिए गणित, रीजनिंग और करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान देना होता है।

आप रेलवे की अच्छे से तैयारी करने के लिए किसी कोचिंग संस्थान को ज्वाइन कर सकते है यूट्यूब में काफी सारे टीचर है जो फ्री में रेलवे की तैयारी करवाते है। साथ ही आप पिछले वर्षो में आए पेपर को भी जरूर हल करे।

FAQ

Q. रेलवे में 12वी के बाद नौकरी के लिए अच्छा पद कौन सा है

Ans. सहायक लोको पायलट का पद अच्छा है, यह पद जिम्मेदारियों वाला होता है इस पद पर नौकरी पाने के लिए RRB ALP की परीक्षा पास करनी होगी।

Q. Railway Group D का सैलरी कितना होता है ?

Ans. ग्रुप डी का सैलरी 20,000 से 25,000 होता है।

Q. रेलवे में कितने पेपर होते है?

Ans. आरआरबी की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होती है – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल

अन्य जानकारी

निष्कर्ष :

अब आप रेलवे में नौकरी कैसे पाए (Railway Me Job Kaise Paye) के बारे में जान गए होंगे। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा इस लेख में रेलवे में जॉब पाने से संबंधित दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और किसी तरह का सवाल हो तो हमे कमेंट में लिखकर जरूर बताए. धन्यवाद !

Leave a Comment