SSC GD क्या है? Full Form, परीक्षा पैटर्न, वेतन की जानकारी

SSC GD विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए भारत में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित एक अत्यधिक लोकप्रिय परीक्षा है। परीक्षा बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को आकर्षित करती है जो भारतीय अर्धसैनिक बलों में सेवा करने और अपने देश की रक्षा करने की इच्छा रखते हैं। एसएससी जीडी परीक्षा सालाना आयोजित की जाती है और इसमें एक कठोर चयन प्रक्रिया शामिल होती है जो उम्मीदवार की योग्यता, शारीरिक फिटनेस और सामान्य जागरूकता, गणित और भाषा के ज्ञान का परीक्षण करती है।

इस लेख में, हम SSC GD Kya Hai, SSC GD Constable Kaise Bane के बारे में गहराई से जानेंगे और इसके पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया, Syllabus, Salary की भी जानकारी देंगे

ssc gd kya hai

SSC GD Full Form in Hindi

SSC GD का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी (Staff Selection Commission General Duty) होता है हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी कहते है।

SSC GD Kya Hai?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सरकारी विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए SSS GD परीक्षा आयोजित करता है। SSC GD परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित एक परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) , औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल के पद पर भर्ती किया जाता है।

यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा। एक बार उम्मीदवार SSS GD परीक्षा के सभी तीन चरणों को पास कर लेता है, तो वे सरकारी विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं। पदों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और इसी तरह के अन्य पद शामिल हैं।

ऐसे में जो भी छात्र 10वी कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते है वे ssc gd परीक्षा में सफलता हासिल करके एक अच्छी नौकरी पा सकते है।

SSC GD Eligibility (योग्यता)

एसएससी जीडी (अधीनस्थ कर्मचारी चयन सामान्य ड्यूटी) परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, एक उम्मीदवार को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना चाहिए:

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालाँकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक आदि जैसे आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाती है।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 10वीं की फाइनल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक मानक: उम्मीदवार को सरकार द्वारा निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाने पर 85 सेमी होना चाहिए।

चिकित्सा मानक: उम्मीदवार का शरीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास कोई शारीरिक अक्षमता या चिकित्सा स्थिति नहीं होनी चाहिए जो नौकरी पर उनके प्रदर्शन में बाधा बन सकती है।

इन मानदंडों के अलावा, उम्मीदवारों के पास एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस, और बिना किसी आपराधिक इतिहास के एक साफ रिकॉर्ड होना चाहिए।

SSC GD Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सरकारी विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए SSS GD परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा।

Computer-Based Examination (CBT) – कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और इसे चार वर्गों में विभाजित किया जाता है – सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्राथमिक गणित और अंग्रेजी/हिंदी भाषा। परीक्षा में 160 प्रश्न पूछे जाते है जिसे हल करने के लिए उम्मीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाता है।। उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए कट-ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करना होगा।

CBT Exam Highlight

भागप्रश्नो की संख्याअधिकतम अंकसमय सीमा
भाग A – सामान्य बुद्धि और तर्क2040
भाग B – सामान्य ज्ञान और जागरूकता2040
भाग C – प्राथमिक गणित204060 मिनट
भाग D – अंग्रेजी/हिंदी भाषा2040
कुल80160

Physical Efficiency Test (PET) – कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाता है। पीईटी में विभिन्न कार्य होते हैं जो उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति का परीक्षण करते हैं। इन कार्यों में दौड़ना, लंबी कूद, ऊंची कूद और अन्य शारीरिक गतिविधियां शामिल हैं।

दौड़ की बात करे तो पुरुष उम्मीदवार को 5 km की दौड़ 24 मिनट और महिला उम्मीदवार को 1.6 km की दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होता है।

Physical Standard Test (PST) – इसके बाद उम्मीदवारों का Physical Standard Test (PST) लिया जाता है, जिसमे पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई और छाती तथा महिला उम्मीदवार की ऊंचाई को मापा जाता है। पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेमी, सीना 80 सेमी और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेमी होना चाहिए।

Medical – PET और PST क्लियर करने के बाद, उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है। चिकित्सा परीक्षा यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवार नौकरी के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है। उम्मीदवारों को उस विशिष्ट पद के लिए सरकार द्वारा निर्धारित चिकित्सा मानकों को पूरा करना चाहिए जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं।

एक बार उम्मीदवार SSS GD परीक्षा के सभी तीन चरणों को पास कर लेता है, तो वे सरकारी विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं। पदों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और इसी तरह के अन्य पद शामिल हैं।

क्या ssc gd में नेगेटिव मार्किंग होता है?

हाँ, एसएससी जीडी परीक्षा में सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलते है और गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाते है।

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम (SSC GD Syllabus in Hindi)

1.सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning)

  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Spatial visualization
  • Spatial orientation
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship concepts
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Arithmetic number series
  • Non-verbal series
  • Figural Classification
  • Coding and decoding

2. सामान्य ज्ञान और जागरूकता

  • Sports (खेल)
  • History (इतिहास)
  • India & its neighbouring countries
  • Culture (संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
  • General Polity (सामान्य राजनीति)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)

3. प्राथमिक गणित

  • Number Systems (संख्या प्रणाली)
  • Problems Related to Numbers
  • Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Decimals and Fractions (दशमलव और भिन्न)
  • Relationship between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  • Fundamental arithmetical operations (मूल अंकगणितीय संक्रियाएं)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Averages
  • Interest (ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount
  • Mensuration
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Time and Work (समय और कार्य)

4. अंग्रेजी/हिंदी भाषा

  • Fill in the blanks
  • Error Spotting
  • Phrase Replacement
  • Synonyms & Antonyms
  • Cloze Test
  • Phrase and idioms meaning
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Reading comprehension

SSC GD Salary

SSC GD परीक्षा के तहत जितने भी बल है उन सब के लिए वेतन और भत्ता अलग अलग निर्धारित किया गया है। जिसमे न्यूनतम वेतन 21700 से लेकर अधिकतम वेतन 69100 तक निर्धारित की गयी है।

SSC GD की तैयारी कैसे करे

SSC GD कांस्टेबल बनना कई सारे छात्रों का सपना होता है। इसके द्वारा भारत सरकार के कई संगठन, मंत्रायल और विभाग में कांस्टेबल, राइफल मैन आदि के पद पर भर्ती होता है। निचे हम SSC GD परीक्षा की तैयारी करने को लेकर कुछ टिप्स दे रहे है जो परीक्षा की तैयारी को आसान बना देगी।

  • परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एसएससी जीडी परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना बहुत जरुरी है।
  • परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने के बाद आपको उसके हिसाब से एक टाइम टेबल बनाना चाहिए। साथ ही परीक्षा के लिए जो भी किताबे जरुरी है उसे एकत्र करना चाहिए।
  • एसएससी जीडी के पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न और स्तर को अच्छे से समझे।
  • प्रत्येक विषय को बराबर बराबर समय देकर पढ़ाई करे, साथ ही जिस विषय में कमजोर है उसे ज्यादा समय देने का प्रयास करे।
  • पढ़ाई के दौरान नोट्स में जरूरी चीजों को लिखते जाए। ये रिविशन करने के दौरान काफी ज्यादा काम आएंगे।
  • तैयारी को बेहतर करने के लिए समय समय पर फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट देते रहे, रोज मॉक टेस्ट देने से प्रश्नो को हल करने की स्पीड बढ़ेगी जिससे आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नो को हल कर पाएंगे।
  • छात्र और भी अच्छे से तैयारी करने के लिए कोचिंग सेण्टर ज्वाइन कर सकते है इसके अलावा यूट्यूब पर काफी सारे चैनल है जो फ्री में SSC GD परीक्षा की तैयारी करवाते है।

सारांश में, SSS GD परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो सरकारी विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करती है। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा. जिसमे उम्मीदवार के ज्ञान, शारीरिक फिटनेस और चिकित्सा मानकों का परीक्षण करती है। SSS GD परीक्षा उम्मीदवारों के लिए सरकारी क्षेत्र में अपना करियर शुरू करने और अपने देश की सेवा करने का एक शानदार अवसर है।

Read More – Head Constable Kaise Bane

एसएससी जीडी से जुड़े सवाल

Q. एसएससी जीडी से क्या बनते हैं?

Ans. SSC GD परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उम्मीदवारों को भारत सरकार के संगठनों, मंत्रालयों और विभागों में कांस्टेबल, राइफलमैन आदि कई पदों पर नौकरी मिलती है।

Q. SSC GD की सैलरी कितनी होती है ?

Ans. SSC GD का वेतन 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह तक होता है

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ अब आप अच्छे से SSC GD परीक्षा के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने SSC GD फुल फॉर्म, SSC GD Kya Hai, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया है। यदि इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे। अगर इस परीक्षा से जुड़े किसी तरह का सवाल हो तो, कमेंट में लिखकर जरूर बताए।

Leave a Comment