इस लेख पर हम BUMS Course Details in Hindi, BUMS Full Form, BUMS कोर्स कैसे करे, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, फीस, रोजगार के अवसर आदि BUMS से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएंगे इसलिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़े
आप भली भांति आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से अवगत है जो सदियों से भारत में चल रही है ठीक इसी तरह एक और चिकित्सा पद्धत्ति है जो प्राचीन समय से चली आ रही है जिसे यूनानी चिकित्सा पद्धति कहा जाता है। पिछले कुछ सालो से इस चिकित्सा पद्धति पर तेजी से जोर दिया जाता है। ऐसे में छात्रों के पास इस पद्धति के बारे में जानकारी हासिल करके अपना कैरियर बनने के कई सारे अवसर खुल जाते है। यूनानी चिकित्सा पद्धति से जुड़ा BUMS कोर्स एक बेहतरीन कैरियर विकल्प में से एक है जिसे चुनकर एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। अगर आपकी रूचि BUMS कोर्स करने की है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होने वाला है।

BUMS Highlights
कोर्स का नाम | Bachelor of Unani Medicine and Surgery |
डिग्री प्रकार | अंडरग्रेजुएट |
समय अवधि | 4.5 Years + 1 year internship |
क्षेत्र | हेल्थकेयर |
योग्यता | जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी के साथ 10+2 में न्यूनतम 50% |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट या प्रवेश परीक्षा |
फीस | 20 हजार से 5 लाख |
करियर के अवसर | हकीम, यूनानी सलाहकार, यूनिनी थेरेपिस्ट, यूनानी रसायनज्ञ |
प्रवेश परीक्षा | NEET UG, CPAT, CPMEE, KEAM |
BUMS कोर्स क्या है? (BUMS Course Details in Hindi)
BUMS का फुल फॉर्म Bachelor of Unani Medicine and Surgery होता है हिंदी में यूनानी काय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक कहते है। यह ग्रेजुएशन स्तर का कोर्स है जो तकरीबन 5.5 वर्ष का होता है जिसमे 4.5 वर्ष तक शिक्षा दी जाती है और एक साल का इंटर्नशिप होता है। इस कोर्स में छात्रों को यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में अच्छे से शिक्षा प्रदान की जाती है। जहा छात्रों को चिकित्सा के तरीके जैसे मसाज, डायफोरेसिस, लीचिंग, एक्सरसाइज आदि के बारे में शिक्षा प्रदान किया जाता है।
BUMS कोर्स क्यों करे?
- BUMS कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कैरियर के अवसर बढ़ जाते है सबसे अच्छी बात इस कोर्स की डिमांड देश विदेश दोनों जगहों पर है.
- इस कोर्स में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान दिया जाता है।
- आयुर्वेद के बाद यूनानी चिकित्सा पद्धति का लोगो के बीच काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
- इस कोर्स को करने में बहुत कम खर्च आता है।
- इस कोर्स को पूरा करने के आप खुद का चिकित्सा केंद्र और अस्पताल भी शुरू कर सकते है।
- BUMS कोर्स किए छात्र को रोजगार पाने में भी आसानी होती हैं।
BUMS के लिए योग्यता
छात्रों को बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा। इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को इसके पात्रता के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जो इस प्रकार है –
- छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
- छात्रों का 12वी कक्षा भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी से साथ उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है।
- समान्य वर्ग के छात्रों का कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए वही आरक्षित वर्ग के छात्रों को प्रतिशत में छूट दी जाती है।
- इस कोर्स को प्रवेश लेने के लिए छात्रों को NEET UG परीक्षा पास करना होगा।
BUMS के लिए प्रवेश परीक्षाएं
कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। प्रवेश परीक्षा में आए अंकों के आधार पर ही कॉलेज मिलता है इसलिए देश के अच्छे सरकारी कॉलेज व प्राइवेट कॉलेज से BUMS कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक लाना होगा। देश में इस कोर्स में प्रवेश के लिए कैसे सारे प्रवेश परीक्षाएं आयोजित किए जाते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है –
- NEET-UG
- CPAT
- KEAM
- CPMEE
BUMS कोर्स में एडमिशन प्रोसेस
BUMS कोर्स में प्रवेश Entrance Exam के द्वारा दिया जाता हैं जो राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है। इन प्रवेश परीक्षा में हासिल किए अंको के आधार पर ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।
इन प्रवेश परीक्षा में से NEET UG सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो साल में एक बार आयोजित की जाती है। छात्र इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करके सरकारी कॉलेज में प्रवेश पा सकते है।
प्रवेश परीक्षा होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होता है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट सूची तैयार की जाती है, उस मेरिट सूची के आधार पर ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।
BUMS कोर्स की फीस
BUMS Course की फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग होती है। कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस संस्थान/कॉलेज से यह कोर्स करते है। इस कोर्स की औसतन फीस 20 हजार से लेकर 5 लाख तक हो सकता है।
BUMS के बाद क्या करे?
बीयूएमएस सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, इसकी डिमांड दूसरे देशों में भी काफी ज्यादा है बीयूएमएस डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र भारत और विदेशों में कई संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे यूनानी अनुसंधान परियोजनाओं में भाग ले सकते हैं। जो उम्मीदवार बीयूएमएस डिग्री प्राप्त करते हैं वे एक हकीम या डॉक्टर बनने के योग्य होते हैं और निजी अस्पताल में काम कर सकते हैं। चूंकि शिक्षा जगत में आगे बढ़ने का मौका हमेशा रहता है, इसलिए बीयूएमएस डिग्री धारक अपने कैरियर के अवसरों को बढ़ाने के लिए आगे पढ़ाई भी कर सकते है।
प्रसिद्ध मेडिकल कोर्स
- Doctor of Medicine (Unani)
- Master of Medicine in Unani
BUMS कोर्स के बाद करियर विकल्प
BUMS डिग्री धारक छात्र के पास करियर के कई सारे अवसर मौजूद है छात्र सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर में रोजगार पा सकता है साथ ही खुद का अस्पताल भी शुरू कर सकता है। BUMS कोर्स करने के बाद कुछ करियर विकल्प इस प्रकार है –
- हकीम या डॉक्टर
- सलाहकार
- यूनानी थेरेपिस्ट
- यूनानी केमिस्ट
- फार्मासिस्ट
- सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ आदि
BUMS कोर्स के बाद कार्य क्षेत्र
BUMS कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पा सकता है जो इस प्रकार है –
- सरकारी अस्पताल
- प्राइवेट अस्पताल
- फार्मेसी
- फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
- पर्सनल क्लिनिक
- रिसर्च लैब
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
- यूनानी चैरिटेबल इंस्टीट्यूट आदि
BUMS के बाद वेतन
BUMS Course करने के बाद छात्र के पास कई सारे करियर के अवसर मौजूद होते है और उसी के हिसाब से उनको वेतन मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है जिसमे सालाना वेतन अलग अलग होता है अगर औसतन वेतन की बारे करे तो एक BUMS डिग्री धारक छात्र को शुरूआत में 20 हजार से 30 हजार तक वेतन मिल सकता है। निचे हमने पद के हिसाब से एक सूची बनाई है जिसमे आप वेतन के बारे में अंदाजा लगा सकते है।
पद | वेतन |
हकीम यूनानी | 3.5 – 6 लाख |
यूनानी थेरेपिस्ट | 2 – 4 लाख |
यूनानी कंसल्टेंट | 2.5 – 5 लाख |
यूनानी कैमिस्ट | 6 – 8.5 लाख |
यूनानी इंस्टिट्यूट लेक्चरर | 4.5 – 6 लाख |
यूनानी फार्मासिस्ट | 4 – 6 लाख |
Conclusion
मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए BUMS course बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है चूँकि यह कोर्स यूनानी चिकित्सा पद्धति से जुड़ा है इसलिए करियर संभावनाएं और बढ़ जाती है। इस कोर्स को करने के बाद न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी रोजगार पाया जा सकता है क्योंकि आयुर्वेदा और यूनानी को लोग तेजी से अपना रहे है जिससे रोजगार का क्षेत्र भी बढ़ जाता है। इस लेख में BUMS Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है आशा करता है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा।
अन्य जानकारी
- बीएससी नर्सिंग vs जीएनएम दोनों में बेहतर कोर्स क्या है?
- बी फार्मा क्या होता है?
- डी फार्मा क्या होता है?
FAQ
Q: BUMS का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: BUMS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी होता है।
Q: BUMS कोर्स करने के बाद किन क्षेत्रों में रोजगार मिलता हैं ?
Ans: BUMS course करने के बाद सरकारी व प्राइवेट अस्पताल, हेल्थ केयर सेंटर, फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, पर्सनल क्लिनिक, रिसर्च लैब, एजुकेशन इंस्टीट्यूट आदि क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है।