यदि आपने हाल ही में BA डिग्री कोर्स पूरा किया है या फिर 12वी के बाद BA करने की सोच रहे है तो आपको इस बारे में भी पता होना चाहिए की BA Ke Baad Kya Kare? क्योंकि आज के समय में जिस तरह से कॉम्पिटशन बड़ रहा है, उसे देखते हुए हर छात्र को अपने करियर लक्ष्य पहले से बना लेना चाहिए जिससे अपने लक्ष्य को हासिल करने में आसानी हो। वैसे तो बीए एक अच्छा कोर्स माना जाता है क्योंकि इसमें इतिहास, साहित्य, भाषा आदि के बारे में शिक्षा दिया जाता है। छात्र अपने मन मुताबित किसी भी एक विषय को चुनकर बीए कर सकते है।
ऐसे में यदि आप जानना चाहते है कि बीए के बाद क्या करे? तो इस लेख को अंत तक पढ़े। यहाँ बीए के बाद कौन सा कोर्स करे, बीए के बाद सरकारी नौकरी, बीए के बाद किस क्षेत्र में रोजगार मिलता है आदि सवालों के जवाब जानेंगे।

BA डिग्री कोर्स क्या है?
बीए तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे 12वी पास करने के बाद सीधे किया जा सकता है। इस कोर्स को छात्र अपने सहूलियत के हिसाब से डिस्टेंस और रेगुलर दोनों तरीके से कर सकते है। बीए डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद छात्र A ग्रेड के सरकारी नौकरी में आवेदन करने के पात्र हो जाता है।
BA के बाद कौन सा कोर्स करे – BA Ke Baad Kya Kare
बीए ग्रेजुएट छात्र के पास आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए कई सारे कोर्स मौजूद होते है उनमे से कुछ सबसे अच्छे कोर्स के नाम इस प्रकार है –
1. एमए (Master of Arts)
M.A, बीए ग्रेजुएट छात्र द्वारा सबसे से ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है यह एक मास्टर डिग्री कोर्स (पोस्ट ग्रेजुएशन) है जो दो साल का होता है। इस कोर्स में छात्र किसी एक विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करते है। एमए पूरा करने के बाद करियर के अवसर बढ़ जाते है।
2. एलएलबी (LLB)
यदि आपकी रुचि भारतीय संविधान के तरफ है तो आप बीए करने के बाद एलएलबी कोर्स कर सकते है और वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।
3. एमबीए (Master of Business)
MBA, बीए ग्रेजुएट छात्र के लिए बेहतरीन करियर विकल्प है, यह दो साल का कोर्स होता है। जिसमे छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में गहराई से सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास काफी सारे करियर विकल्प मौजूद होते है छात्र पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पा सकते है जहाँ सैलरी भी काफी अच्छी होती है।
4. बीएड (B.Ed)
जो छात्र टीचिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है वे बीए करने के बाद B.Ed कोर्स कर सकते है यह कोर्स दो साल का होता है। यह कोर्स टीचिंग क्षेत्र में कदम रखने की पहली सीढ़ी है इसे पूरा करने के बाद आप प्राइवेट तथा सरकारी टीचर बन सकते है।
5. जर्नलिज्म कोर्स
बीए ग्रेजुएट छात्र जर्नलिज्म कोर्स के तरफ भी जा सकते है। जर्नलिज्म में कई सारे कोर्स जैसे MA in Journalism, MA in Mass Communication and Journalism, MA in Multimedia, Master of Communication आदि कोर्स मौजूद है जिसे चुनकर छात्र पत्रकारिता में अपना करियर बना सकते है।
6. डिजाइनिंग कोर्स
डिजाइनिंग की इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ है जिसके कारण छात्रों के पास इस क्षेत्र में अपना करियर बनने के लिए कई सारे अवसर मौजूद है छात्र किसी भी एक डिजाइनिंग कोर्स जैसे फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि करके अपना अच्छा करियर बना सकते है।
7. डिजिटल मार्केटिंग
यह तेजी से आगे बढ़ता क्षेत्र है क्योंकि आज के समय में हर व्यापार ऑनलाइन जाना चाहता है और व्यापार को ऑनलाइन ले जाने के लिए एक डिजिटल मार्केटर की जरूरत होती है। ऐसे में आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करके अपना अच्छा खासा करियर बना सकते है।
8. MCA
एमसीए (मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन ) तीन साल का मास्टर डिग्री कोर्स है कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेर से जुड़े क्षेत्र में नौकरी पा सकते है।
BA के बाद सरकारी नौकरी
बीए कोर्स पूरा करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए पात्र हो जाते है। आप किसी भी A ग्रेड के सरकारी पद पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है। आप बीए करने के बाद कई सारे पद जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा, Bank PO, IB Officer, इनकम टैक्स ऑफिसर, रेलवे के ग्रेड ए ऑफिसर आदि के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते है। ग्रेड ए पद पर सरकारी नौकरी पाने के लिए जिन परीक्षाओं को पास करना होता है उनके नाम इस प्रकार है –
- UPSC
- SSC CGL
- IBPS
- SBI PO
- BPSC
- PSC
- RRB
BA के बाद प्राइवेट नौकरी
बीए ग्रेजुएट छात्र के लिए प्राइवेट क्षेत्र में कई सारे नौकरी के विकल्प मौजूद है लेकिन कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा बढ़ गया है, सब के लिए नौकरी मिल पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। इसलिए मेरी सलाह माने तो आप बीए कोर्स करने के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे चीजों को अच्छे से सीखे। इन सबको सिखने के लिए आप कोर्स का भी सहारा ले सकते है या फिर आप यूट्यूब के द्वारा फ्री में भी सिख सकते है।
BA के बाद नौकरी के विकल्प
बीए करने के बाद छात्रों के पास कई सारे नौकरी के अवसर मौजूद होते है जो इस प्रकार है –
- Computer Operator
- एचआर मैनेजर
- कंटेंट राइटर
- ऑपरेशन टीम लीडर
- मार्केटिंग
- प्रेस रिपोर्टर
- बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आदि
क्या BA के बाद सरकारी शिक्षक बन सकते है?
हाँ, बीए के बाद सरकारी शिक्षक बन सकते है उसके लिए पहले आपको B.ed कोर्स करना होगा उसके बाद शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा को पास करना होगा। यदि आप सरकारी शिक्षक कैसे बनते है उस बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो तो सरकारी शिक्षक कैसे बने? आर्टिकल पढ़े
निष्कर्ष
बीए एक अच्छा कोर्स है जिसे आप शुरूआती स्तर पर चुन सकते है चूँकि इस कोर्स को बहुत सारे छात्रों के द्वारा किया जाता है जिस कारण नौकरी पाने में आपको मुश्किल हो सकती है। इसलिए यदि आपने यह कोर्स कर लिया है और आप अपने करियर को लेकर चिंतित है तो आप ऊपर बताएं गए कोर्स को कर सकते है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है। आप चाहे तो किसी चीज में कौशल हासिल करके पैसे भी कमा सकते है।
मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आप इसके बाद भी चिंतित है कि हमे बीए के बाद क्या करना चाहिए तो आप कमेंट करके अपनी परेशानी बता सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q: क्या बीए के बाद डॉक्टर बन सकते है?
Ans: नही, बीए करने के बाद डॉक्टर बनने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। लेकिन यदि आपने 12वी कक्षा भौतिकी, रसायन, जिव विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण किया है तो आप डॉक्टर बन सकते है।
Q: बीए करने के बाद वेतन कितना मिलता है?
Ans: बीए करने के बाद जब किसी निजी क्षेत्र में नौकरी करते है तो आपकी शुरूआती सैलरी 10 हजार से 20 हजार के बीच हो सकता है।