राजीव गांधी स्वरोजगार योजना 2023, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने राज्य में बढ़ रहे बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम राजीव गांधी स्वरोजगार योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना चाहती है ताकि युवाओं के लिए को सशक्त बनाया जा सके। इस योजना के द्वारा सरकार युवाओ को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस लेख में हम राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े

Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana

HP Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana 2023

योजना का नामराजीव गांधी स्वरोजगार योजना
शुरू किया गयाहिमाचल प्रदेश के सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के युवा
उद्देश्ययुवाओ को स्वरोजगार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना साथ ही हरित ऊर्जा राज्य बनाना
साल2023
आवेदन प्रक्रियाoffline/online
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी होगी
हेल्पलाइन नंबरजल्द जारी होगी

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना क्या है?

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक अच्छी पहल है। इस योजना के अंतर्गत सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के तहत अधिकांश राशि बैंक के द्वारा प्रदान की जाएगी वही कुछ राशि लाभार्थी को खुद से जोड़ना पड़ेगा। सरकार ने कहा है की वे इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 90% का ऋण बैंक के तरफ से मिलेगा जबकि 10% लाभार्थी को खुद वहन करना पड़ेगा।

इस योजना के द्वारा युवा अपने खुद का उद्यम शुरू कर पाएंगे और अपने पैरो पर खड़ा हो पाएंगे। सरकार इस योजना द्वारा युवाओं को रोजगार शुरू करने हेतु डेंटल क्लीनिक खोलने, मशीनरी, ई-वाहन, सोलर पावर प्रोजेक्ट, मत्स्य पालन आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। योजना के तहत सरकार मशीनरी, संयंत्र, उपकरण आदि चीजों के लिए 60 लाख के निवेश पर 25% की आर्थिक सहायता (सब्सिडी) प्रदान करेगी। वही ST/SC वर्ग के पात्र लाभार्थी को सरकार 30% और महिला तथा दिव्यांक लाभार्थी को 35% आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार कार्यपूंजी सहित परियोजना की लागत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वही सरकार ई-टैक्सी, ई-ट्रक, ई-टेम्पो आदि ई वाहन के खरीद पर 50% आर्थिक सहायता (सब्सिडी ) प्रदान करेगी।

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

इस योजना के द्वारा सरकार युवाओं को आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान करके सशक्त बनाना चाहती है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को खुद का उद्यम शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकते है। इस योजना के द्वारा राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिससे बेरोजगारी में भी कमी आएगी।

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना का लाभ एवं विशेषताएं

  • Himachal Pradesh Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के द्वारा सरकार युवाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना चाहती है।
  • सरकार इस योजना के द्वारा पात्र युवाओं को कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करेगी।
  • योजना के माध्यम से सरकार 18 से 45 वर्ष के युवाओं को अपने नए उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत डेंटल क्लीनिक खोलने, मशीनरी, संयंत्र, ई-वाहन तथा 1 मेगा वाट तक के सोलर पवार प्रोजेक्ट को शामिल किया है अर्थात इससे जुड़े उद्यम शुरू करने पर सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना के द्वारा युवा आत्मनिर्भर बनेगे।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के हर एक युवा पात्र होंगे।
  • राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत राज्य में उद्यमों के शुरू होने पर काफी मात्रा में रोजगार पैदा होगा, जिससे राज्य के बेरोजगारी दर में भी काफी ज्यादा कमी देखने को मिलेगी।

HP Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के लिए पात्रता

  • राजीव गांधी स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गयी है। वही महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा का कम से कम 10वी कक्षा पास किया होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाला केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

HP Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक NOC
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 10वी कक्षा मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

फिलहाल इस योजना के तहत आवेदन अभी शुरू नहीं हुई है। सरकार ने सिर्फ इस योजना का ऐलान किया है। जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी हम इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी प्रदान कर देंगे।

Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana Helpline Number

अभी तक सरकार ने इस योजना के तहत कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है। आपको इसके लिए थोड़ा इन्तजार करना होगा।

Conclusion

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना हिमाचल प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अच्छी पहल है पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ लेकर अपने खुद का उद्योग शुरू कर सकता है। इस योजना के द्वारा युवा तो आत्मनिर्भर बनेंगे ही साथ ही साथ राज्य के अन्य लोगो को रोजगार भी मिलेगा। जिससे बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

FAQ

Q: एचपी राजीव गांधी स्वरोजगार योजना क्या है?

Ans: प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए साथ ही हरित क्षेत्र में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लक्ष्य से राजीव गांधी स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है।

Q: राजीव गांधी स्वरोजगार योजना में किन क्षेत्रों के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी?

Ans: इस योजना के द्वारा ई-वाहन, सोलर पावर प्रोजेक्ट, मछली पालन, डेंटल क्लीनिक, मशीनरी एवं संयंत्र के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Q: राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Ans: आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Leave a Comment