इस लेख में हम Threads Account Delete Kaise Kare उस बारे में जानकारी देंगे। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने ट्विटर को मात देने के मकसद से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है जिसे Threads कहते है, इसे Instagram Threads के नाम से भी जाना जाता है। इस Instagram Threads पर काफी सारे लोग ने अपना अकाउंट बना रहे है। इस पर अकाउंट आप Instagram के माध्यम से आसानी बना सकते है और ट्विटर के सामान ही इसमें पोस्ट, कमेंट आदि कर सकते है।
कई सारे यूजर है जो इस Threads से अपना अकाउंट डिलीट (Permanently Delete) करना चाहते है लेकिन उनको समझ ही नहीं आ रहा है की इसमें अकाउंट डिलीट कैसे करे? क्योंकि Instagram Threads पर अकाउंट डिलीट करने के कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है ऐसे में यदि आप Thread Account Permanently Delete Kaise Kare में संबंध में जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें

Instagram Threads Account Delete Kaise Kare
जैसा की आपको मालूम है Threads पर अकाउंट क्रिएट, इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा किया जाता है। इसके अलावा फिलहाल Threads पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए अलग से कोई विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में यदि आप थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करने के बारे में सोच रहे है तो आपके बता दे Thread पर Permanently account डिलीट करने का कोई भी फीचर उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि थ्रेड्स अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक होता है।
ऐसे में अगर आप थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना होगा। लेकिन कई सारे यूजर है जो बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे की उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाए।
फिलहाल तो Threads Account Delete करने का कोई विकल्प नहीं है इसलिए आप अपने Threads अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट नहीं कर पाएंगे। लेकिन थ्रेड्स में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को बंद कर सकते है अर्थात आप थ्रेड्स अकाउंट को Deactivate कर सकते है।
जब आप थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देते है, तो थ्रेड्स पर आपका प्रोफाइल, कमेंट, पोस्ट, फोटो सब Hide हो जाते है। ये तब तक डीएक्टिवेट रहता है जब तक आप पुनः थ्रेड्स में लॉगिन नहीं करते। Threads अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता है, जिससे आप बाद में अगर थ्रेड्स को इस्तेमाल करने का मन करे तो दोबारा से थ्रेड्स अकाउंट में लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।
Threads Account Deactivate Kaise Kare
आपको बता दे थ्रेड्स अकाउंट डीएक्टिवेट करने से, आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई असर नहीं होता। अगर आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते है तो उसके लिए पहले थ्रेड्स अकाउंट पर लॉगिन करे और निचे बताए गए तरीके को Step by Step फॉलो करें –
- Threads app को ओपन करें।
- प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- फिर ऊपर दिए गए डबल लाइन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात अकाउंट पर क्लिक करें
- फिर Deactivate Profile पर क्लिक करें
- इसके बाद Deactivate Threads Profile पर क्लिक करें।
ऐसा करने से आपका Instagram Threads Account डीएक्टिवेट हो जाएगा। जिसे बाद में आप वापस से इंस्टाग्राम अकाउंट म लॉगिन करके Activate कर सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किए बिना Threads Account Delete कैसे करे?
Threads Account को हमेशा के लिए Delete करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना होगा क्योंकि थ्रेड्स पर फिलहाल कोई फीचर मौजूद नहीं है जिसकी मदद से थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट कर पाए। लेकिन एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप थ्रेड्स ऐप पर अपने थ्रेड्स प्रोफाइल को डीएक्टिवेट कर सकते है जिसके बारे में हमने ऊपर लेख पर बताया है।